हो ना हो आपको तो जरूर मालूम होगा कि Xender App क्या है (What is Xender Application) और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. 2016 के पहले जब कि जो हमारे देश में लांच नहीं हुआ था उस वक्त स्मार्टफोन तो था लेकिन सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल आज के जैसा नहीं करते थे. उस समय जिसके पास भी कोई मूवी होती गाने होते उसे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में एप के द्वारा ट्रांसफर किया करते थे.
ये एप्लीकेशन हर किसी के फ़ोन में होता ही है और इस एप्प के इस्तेमाल से हर रोज़ पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन कैसे ? इस सवाल का जवाब जानते हैं आगे विस्तार से. हर रोज़ Xender app का थोड़ा बहुत इस्तेमाल तो करते ही होंगे मूवीज,वीडियोस और म्यूजिक एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करने के लिए. इस एप्प के इस्तेमाल से आप हर रोज़ थोड़ी मेहनत कर के अच्छे पैसे कमा सकते हो.
वैसे आज के समय में तो इंटरनेट सभी के मोबाइल में होता है लेकिन बहुत सारे ऐसे एबी फाइल्स होते हैं जिससे मूवीस या फिर ढेर सारे फोटोस की कलेक्शन तो हम उसे वाईफाई के द्वारा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं. भले ही इंटरनेट आम हो गया हो लेकिन आज भी अधिक साइज वाले फाइल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करना हो तो हम शेयरिंग एप का ही इस्तेमाल करते हैं. जो लोग इस मामले में उन्हें नहीं मालूम होता है कि आखिर Xender ऐप का इस्तेमाल कैसे करें. चलिए अब जान लेते हैं कि Xender App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.
Xender App क्या है – What is Xender Application in hindi?
Xender एक एंड्राइड बेस्ट शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसके जरिए किसी भी तरह के फाइल जैसे ऑडियो वीडियो डॉक्यूमेंट इत्यादि डाटा के रूप में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं. देखा जाए तो इस एप को डाटा ट्रांसफर करने के मामले में सबसे फास्ट माना जाता है. इसके पहले इस्तेमाल होने वाले तरीके जैसे ब्लूटूथ और इंफ्रारेड हुआ करते थे और इन से डाटा ट्रांसफर काफी धीरे होता था. इनकी कैपेसिटी इतनी नहीं थी कि बड़ी फाइल्स को एक स्मार्ट फोन से दूसरे स्मार्टफोन पर ट्रांसफर करें यह छोटी फाइल्स के लिए ही कैपेबल हुआ करते थे.
Xender एक सिंपल और आसान है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं है. अगर आप सोच रहे होंगे कि इससे आपके मोबाइल डाटा पर असर पड़ेगा तो इसके लिए आप बिल्कुल चिंता ना करें क्योंकि जेंडर का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट कनेक्शन से एक केबी डांटा खर्च किए हुए कर सकते हैं. यह ऐप एक वाईफाई सरकुलेशन ऑर्गेनाइज करता है और दो मोबाइल के बीच में हॉटस्पॉट की मदद से कनेक्शन बनाता है. इसलिए इसमें इंटरनेट कनेक्शन करने की चिंता नहीं होती है.
इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर लैपटॉप, Mac ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS किया जा सकता है.
Xender से पैसे कैसे कमाए?
Requirement:
इसके लिए सबसे पहले तो आपको Xender का एप्प इन्सटाल्ड होना चाहिए स्मार्टफोन में. अगर इन्सटाल्ड नहीं है तो आप निचे दिए गए लिंक में जाकर एप्प को इनस्टॉल कर सकते हो ।
जब Xender app इंस्टॉल हो जाए तो सबसे पहले आपको एक अकाउंट क्रिएट करना हो गए Xender के अंदर जाकर ।
ये काफी आसान है आपको बस इस बात का ख्याल रखना है की आपने जिस नंबर से Paytm का अकाउंट बना कर रखा है ,
उसी अकाउंट से Xender में भी बना ले ।
इसे बनाने से ये फायदा है की xender की earning को Paytm से easily withdraw किया जा सकता है ।
Signup हो जाने के बाद आप जब भी Check in करोगे आपको हर बार 1 Coin वॉलेट में ऐड होता जाएगा ।
Xender से Earn करने का तरीका Step By Step:-
STEP 1
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना पड़ेगा लेकिन
आपको इस बात का ध्यान रखना है की जिस नंबर से आप Paytm use करते हैं उसी नंबर से यहाँ भी अकाउंट बनाना है ।
STEP 2
आप जब नंबर और पासवर्ड डोज तो आपको OTP से वेरीफाई करना पड़ेगा ।
STEP 3
उसके बाद आपको निचे दिए गए स्क्रीनशॉट के जैसा इंटरफ़ेस आएगा ।
यहाँ से आप पैसा कमाने का प्रोसेस शुरू कर सकोगे । आप को यहाँ कुछ Options नज़र आ रहे होंगे जैसे :
- Download And Earn
- Do extra Task to earn money
- Ranking
- Withdraw to Paytm
Download and Earn By Xender App
यहाँ आपको कुछ एप्प्स मिलेंगे जिनमे से कुछ को डाउनलोड करने पर आपको कुछ सवालो के जवाब देने होंगे जो की बहुत ही सिंपल सवाल होते हैं
जैसे 4 पिक्चर में कौन सा पिक्चर अलग है इस तरह का ।
कुछ गेम्स मिलेंगे जिसे डाउनलोड करके आपको खेलना होगा और टारगेट लेवल ताका पहुंचने से आपको काफी coin मिलेंगे ।
और कुछ एप्प्ससिम्पली आपको डाउनलोड करने से कॉइन मिल जाएंगे ।
Do Extra Task to Earn money
इसमें आपको 2 options मिलते हैं पहला शेयरिंग का और दूसरा Check in का ।
Sharing में आपको जो coins की रैंकिंग होती है उसे अपने फेसबुक में जा के शेयर करना है इससे आपको फर्स्ट टाइम में 100 साइंस मिलेंगे और बाद में 10 coins ।
Check in वाले ऑप्शन का मतलब है जितनी बार आप Check in उतनी बार आपको 1 coin मिलेगा ।
Ranking
इसमें आपको दिखाया जाएगा की अब तक कितने लोगो ने कितना कॉइन कमा लिया है ।
और जिसका सबसे ज़्यादा कॉइन होगा उसको टॉप में दिखाया जाएगा ।
Withdraw to Paytm
ये है हमारे कमाए हुए coin को पैसे को Paytm में ट्रांसफर करने का तरीका ।
इसमें कुछ कंडीशंस हैं जो आपको जानना ज़रूरी है ।
आपको इसमें Paytm नंबर से अकाउंट क्रिएट करना ज़रूरी है वरना आपको पैसे नहीं मिल सकेंगे ।
और आपको अपना रियल नाम ही इस्तेमाल करना है ।
आपके वॉलेट में जब 1000 coin जमा हो जाएंगे तो आप 100 Rs withdraw कर सकते हो ये minimum payout amount है ।
5000 coins – 500Rs.
10000 coins – 1000Rs.
Conclusion
दोस्तों आपको ये पोस्ट Xender App क्या है (What is Xender Application) और इससे पैसे कैसे कमाए कैसी लगी। Xender एक ऐसा एप्लीकेशन है जो हर किसी के पास होता है लेकिन सबको नहीं मालूम होता है इस पोस्ट में मैंने सरल भाषा में बताया है की Xender का इस्तेमाल कर के आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Bro, Aapne bahut hi Good Information Share ki hai, Mujhe to pahle Xender se Paise Kamane ke bare me malum hi nhin tha, But Ab Jaan Chuka hoo, Thanks
Thank you
yaar coin pese m transfer karne ka option hi nhi aata h…
Aap rozdhan app ka use kare.
bai xender app ko maine march 2020 me download kiya hoo.
But usme coin paise me convert nahi ho rahe hai