इस आर्टिकल में हम हम जानेंगे कि आप व्हाट्सप्प का लास्ट सीन कैसे देखें? यदि आपके दोस्त या आपका कोई अपने ने व्हाट्सप्प के लास्ट सीन को हाईड कर के रखा है और आप नहीं देख पा रहे हैं कि वे कब कब ऑनलाइन थे, तो अब आप बिना उनके जानकारी के देख पाएंगे की कब–कब, किस समय वे ऑनलाइन थे।
इस आर्टिकल में हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने व्हाट्सप्प का लास्ट सीन कैसे छुपा सकते हैं? तो बस हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
व्हाट्सप्प का लास्ट सीन कैसे देखें
हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा स्मार्टफोन बन गया है। स्मार्टफोन के जरिए हम बहुत से कार्य पूरे करते हैं।
जिसके लिए हर तरह के एप्लीकेशन मौजूद है। यह स्मार्टफोन हमें अपनों से जोड़े रखता है। वहीं हमें अपने फ्रेंड, अपने रिश्तेदारों या अपने परिवार से जुड़ना है तो WhatsApp यूज करना होगा।
आजकल हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सप्प यूज़ करते हैं। इसके जरिए लोग एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं चाहे वह दूर में हो या पास में हो।
Video calling,chatting, video audio photo sending, audio calling, money transfer, payment, status आदि व्हाट्सएप के इस शानदार फीचर्स के कारण हम सब अधिकतर व्हाट्सएप यूज करते हैं। एक तरह से कहा जाये तो यह बेस्ट ऐप है।
व्हाट्सएप के इस शानदार फीचर्स की एक खास बात यह है कि आपने व्हाट्सएप कब ऑन किया था, यह दूसरे WhatsApp user को पता चल जाता है।
दूसरे ही क्यों ? तीसरे को और आपके फ़ोन कांटेक्ट में जितने भी व्हाट्सएप यूजर हैं सबको आपका लास्ट सीन दिख जायेगा।
आपने किस दिन व्हाट्सएप को ऑन किया इसकी भी जानकारी सबको पता चल जाती है।
बहुत से लोग हैं जो अपने व्हाट्सप्प के लास्ट सीन को नहीं दिखाना चाहते हैं। वे अपनी जानकारी सभी लोगों से शेयर नहीं करना चाहते हैं। वह दुसरोको नहीं बताना चाहते कि उन्होंने व्हाट्सएप कब यूज किया या नहीं किया।
वे लोग अपनी प्रिवेसी शो नहीं करना चाहते हैं दूसरों के सामने। तो वैसे लोग अपने”व्हाट्सप्प के लास्ट सीन हाईड कर देते हैं।
अगर आप उनकी जानकारी के बगैर उनके व्हाट्सएप के लास्ट सीन को देखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं।
साथ ही आप अपने व्हाट्सएप को हाइड कैसे करेंगे इसकी भी जानकारी देंगे। इसके लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।
व्हाट्सप्प का हाईड किया हुआ लास्ट सीन कैसे देखें?
दोस्तों क्या आप अपने दोस्तों अपने परिवार और अन्य किसी सदस्य का लास्ट सीन देखना चाहते हैं।
जो उन्होंने हाइड कर रखा है तो आपके लिए एक ट्रिक है इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जोकि Play Store में आपको मिल जाएगा।
उसे कैसे इस्तेमाल करना है यह जानने के लिए बस आप हमारे बताए हुए प्रोसेस को फॉलो करें।
सबसे पहले आपको गूगल ब्राउज़र खोलना है उसमें आपको Whatsdog application download करना है।
आपको बता दें इस ऐप की रेटिंग 4.2 है एवं इसे 5 trillion लोगों ने डाउनलोड किया है। इसे डाउनलोड करने के लिए 7.1 MB डाटा लगेंगे।
डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस ऐप को जैसे ही ओपन करेंगे आपको कुछ permission allow करने होंगे।
उसके बाद आपको continue पे क्लिक करना हैं।फिर आपको स्टार्ट पे क्लिक करना है।
अब आपको अपना email ID डालना है और accept option पर क्लिक करना है।
इसके बाद अब आप उस व्यत्ति का नंबर डालें जिसका आप Last seen देखना चाहते हैं।
Required agreement के विन्डो खुलेंगे जिसमे आपसे कुछ permission माँगा जायेगा तो उसे देकर ok पे क्लिक करें।
अब आप अपने दोस्तों के या अपने किसी रिश्तेदारों के लास्ट सीन को देख सकेंगे।
जब भी वे online होंगे तो आपके पास उनका notification आपके फोन में show करने लगेगा जिससे आप उनके WhatsApp के last scene हो को देख सकेंगे।
आप किसी का भी लास्ट सीन को देख सकते हैं बस आपको उसके लिए नंबर चेंज करना होगा जिसका ऑप्शन भी दिया हुआ है।
व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए?(WhatsApp ka last seen kaise chhupaye?)
व्हाट्सएप की सबसे अच्छी फीचर्स यह है कि आप अपना last scene hide भी कर सकते हैं।
जहां आप अपने कांटेक्ट के व्हाट्सएप यूजर्स के लास्ट सीन को देख सकते हैं वही आप अपने व्हाट्सएप के लास्ट सीन को हाइड भी कर सकते हैं।
ताकि आपकी प्रिवेसी आपके हाथ में रहे। अगर आप नहीं चाहते कि आप व्हाट्सएप में कब आखरी बार ऑन हुए थे और आपके कांटेक्ट के लोगों को पता चले तो आप इसे छुपा भी सकते हैं।
जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं। इसे जानने के लिए आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है यह फीचर्स आपके व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध है बस आपको जानने की देरी है।
यह जानने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप को ऑन करना है उसके बाद आपको राइट साइड में तीन बिंदु देखेंगे उसे क्लिक करें।
अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको सेटिंग पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको account का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद अब आपको प्रिवेसी का option दिखेगा उसे क्लिक करना है।
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें सबसे पहला ऑप्शन आपको last seen लिखा दिखेगा उसे क्लिक करना है।
अब आपके सामने three option मिलेंगे
Everyone
My Contact
Nobody
इसमें आपको बस Nobody पर क्लिक करना है इससे आपका last seen hide हो जाएगा।
अब अब आपके व्हाट्सएप का लास्ट सीन आपकी मर्जी के बगैर कोई नहीं देख सकेगा आप कब आखरी बार व्हाट्सएप ऑन किए थे इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाएगी।
अगर आप सिर्फ अपने कांटेक्ट पर्सन को दिखाना चाहते हैं तो आपको my contact चूज़ करना होगा।
अगर हर किसी को दिखाना चाहते हैं तो आपको everyone option सेलेक्ट करना होगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इसमें हमने आपको बताया है कि आप व्हाट्सएप का लास्ट सीन को कैसे छुपा सकते हैं?
या आप किसी और के व्हाट्सएप के लास्ट सीन को कैसे देखेंगे जो उन्होंने हाइड(hide) करके रखा है?
इसकी भी पूरी जानकारी हमने आपको यहां दी है तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे शेयर जरूर करना ।
मेरे प्यारे पाठक, आपको हमारा आज का पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप ऐसे ही पोस्ट आगे भी चाहते है तो हमारे साइट को आज ही सब्सक्राइब करें। आप चाहे तो आज के पोस्ट को अपने मित्रों से भी साझा कर सकते हैं।