अगर आप ने हाल ही में ब्लॉगिंग में अपना करियर शुरू किया होगा तो इसके बारे में जरूर सुना होगा की प्राइवेसी पालिसी पेज क्या है (What is Privacy policy Page in Hindi)?
हो सकता है कि आपको इसके बारे में जानकारी थोड़ी बहुत तो हो ही गई होगी लेकिन फिर भी अगर किसी तरह का डाउट हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
जब हम कोई वेबसाइट स्टार्ट करते हैं इसके द्वारा हम लोगों तक पहुंचते हैं और उन्हें जानकारी मुहैया कराते हैं यही वजह है कि हमें अपने ब्लॉक से जुड़े विजिटर्स को अपने ब्लॉग की नीतियों और प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में बताना होता है जिसके लिए हमें प्राइवेसी पॉलिसी पेज की जरूरत पड़ती है.
आखिर क्यों हर ब्लॉग और वेबसाइट में इसकी जरुरत पड़ती है और इसे कैसे बनाते हैं?
अगर आप इन सभी सवालों का जवाब ढूंढते हुए यहाँ तक आ पहुंचे हैं तो बहुत अच्छी बात है क्यों की आपके हर सवाल का जवाब यहाँ पर आपको मिल जायेगा.
वेबसाइट बनाने के मुख्य कारण होता हैं पैसा कमाना और अगर कोई बिज़नेस करता है तो उसे वेबसाइट के द्वारा बिज़नेस को फ़ैलाने में आसानी होती है. लेकिन हर कंपनी की कुछ पालिसी तो होती है जिसे उसे फॉलो करना अनिवार्य है और जिसके तहत वो कंपनी काम करती है.
पिछली पोस्ट में हमने बात किया था की Disclaimer Page क्या है और ये वेबसाइट के लिए जरुरी क्यों होता है और इसे बनाते कैसे हैं? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Privacy Policy Page क्या होता है और इस कैसे बनाते हैं. तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं.
प्राइवेसी पालिसी पेज क्या है – What is Privacy Policy Page in Hindi?
हमारे ब्लॉग के विजिटर के लिए प्राइवेसी काफी महत्वपूर्ण है. इस बात को हर ब्लॉगर अच्छे से समझता है. प्राइवेसी पालिसी पेज के ज़रिये हम एक ब्लॉगर होने के नाते अपने विजिटर को ये बताते हैं की हम उनकी कौन सी जानकारी लेते हैं और सुरक्षित रखते हैं.
ये प्राइवेसी पालिसी पेज उन सभी विजिटर के लिए लागू होते जो हमारे पेज को विजिट करते हैं. भले वो हमारे ब्लॉग के सब्सक्राइबर हो या फिर नए विजिटर हों.
इस पेज के द्वारा हम अपने हर विजिटर को ये भरोसा देते हैं की उनकी हर जानकारी जो उन्होंने दी है वो सुरक्षित है और प्राइवेसी के साथ भी है.
Privacy Policy Page क्यों जरुरी है ?
- ये सबसे महत्वपूर्ण होता है किसी भी वेबसाइट के लिए की उसे Google Adsense का Approval मिल जाए.
- ये तभी मुमकिन है जब Google के द्वारा बताये गए सारे Pages Website /Blog में मौजूद हो . उनमे से ही एक Page Privacy Policy की Page भी है.
- जब हम अपनी वेबसाइट पूरी तरह से बना लेते हैं, Google Adsense के लिए Apply करते हैं. तो Google हमारी वेबसाइट को पूरी तरह से Check करता है, और ज़रूरी सारे Pages को भी देखता है.
- अगर उसमे से एक भी Page न रहे तो Google Adsense हमे Approval नहीं देता बल्कि Disapprove कर देता है.
- Google ने जो निर्देश दे रखे हैं उनको Follow करने से वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी मिल जाती है, जिनमे इन Pages का भी महत्व काफी ज़्यादा है.
- जब भी आप किसी वेबसाइट में जाते होंगे आपको Privacy Policy Page ज़रूर मिली होगी.
- इसके साथ ही अगर आप किसी Software को install करते होंगे तो भी आपको Privacy Policy पढ़ने के लिए दिया जाता होगा.
- Privacy Policy Page के द्वारा हमारी ब्लॉग/वेबसाइट में आने वाले हर Visitor को हमारी Website/Blog पर भरोसा हो जाता है और ये हमारी ब्लॉग के लिए बहुत ज़रूरी है.
- इसके द्वारा हम अपने Visitors को ये भी इंस्ट्रक्शन दे देते हैं की ब्लॉग में उन्हें किन नियमो का पालन करना है? इसके अलावा ये भी बताते हैं की उन्हें क्या क्या नहीं करना है.
Privacy Policy Page के अंदर क्या लिखना होता है?
- सबसे पहले तो हम ये बताते हैं की हम पूरी तरह से जागरूक हैं अपने Visitors के privacy के लिए.
- और इसका पालन हम उन Visitors के लिए भी करते हैं , जो नए हैं और उन के लिए भी जो पुराने Subscribers हैं.
- हम Visitors द्वारा दी गई हर जानकारी की Privacy को बहुत Importance देते हैं और और उन्हें Secure रखते हैं.
- हमारी वेबसाइट में जो भी Ads आते हैं उन्हें वो सिर्फ अपनी मर्ज़ी से ही खोल के देख सकते हैं.
- जब किसी दूसरी वेबसाइट में जाए तो वहां की Privacy Policy का पालन करे.
- वेबसाइट/ब्लॉग पर आने वाले लोगो को हम अपनी वेबसाइट के अंदर क्या Activity Allowed उसे भी बताते हैं.
- इसके अलावा कुछ नियम भी बताते हैं जिनका उन्हें पालन करना ज़रूरी होता है.
- अगर कोई Visitor Comment में बुरे शब्दों का प्रयोग करता है तो हम उनके comments को delete भी कर सकते हैं.
- किसी external Website का link डाला गया हो जो की spam या फिर infected हो तो उसे हम delete कर सकते हैं.
- अगर हमारे Visitor को किसी तरह की मदद चाहिए तो हम उन्हें किस तरह help कर सकते हैं. ये भी हम उन्हें यहाँ बता देते हैं.
- Website के नाम के All Rights Reserved Copyright और Current Year भी शो करते हैं.
Privacy Policy Page बनाने का तरीका
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले हम एक वेबसाइट Prioritydigital.com में जाएंगे जहाँ से हम इस पेज को Generate कर लेंगे.
- जब इस वेबसाइट का होमपेज खुल जाए तो हमे Site Activities के नीचे Free Utilities पर क्लिक करना है .
- और अगले पेज में चले जाना है.
- इस पेज के अंदर हमे Disclaimer Builder के नीचे Privacy Policy मिलेगा उसमे क्लिक कर लेना है.
- Privacy Policy क्लिक करने के बाद जो Next Page खुलेगा उसमे हमे एक form मिलेगा.
- इसे आप वैसे भरेंगे जैसा मैं बताऊंगा आपको.
- Site Name: आपने अपनी वेबसाइट को जो भी नाम रखा है उसे पहले वाले बॉक्स में लिख दें.
- Email Address: अगर आपकी कंपनी है तो आप अपनी कंपनी की वेबसाइट इसमें Add करें.
- Site’s Intended Age Range: इसमें ये fill करे की क्या आपकी वेबसाइट सिर्फ Over 18 Age वालो के लिए है या फिर Under 18 वालों के लिए या फिर सबके लिए कॉमन है तो Exclude Clause ही रहने दे.
- Feedback : इस बॉक्स में Feedback दे इस वेबसाइट के बारे में की इसकी जो सर्विस है Page Generate करने के लिए वो कैसी है ? इसमें Simply आप ये लिख दो की This utility is very Helpful.
- Your Email Address: इसमें अपना पर्सनल Email Address डाल दे.
इसके बाद हमे बस Make My Privacy पे क्लिक कर देना है और हमारा पेज तैयार हो जाएगा.
अब हम इसे वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों में बने वेबसाइट पर Privacy Policy Page बना सकते हैं.
वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज बनाने का तरीका
- WordPress की वेबसाइट में Privacy Policy पेज को बनाने के लिए हमे Dashboard में जाना ह.
- अब Pages में जा के Add New page पर क्लिक कर लेना है.
- यहाँ Title में हमे Privacy Policy लिखना है और Text Mode सेलेक्ट कर लेना है ।
- इसके बाद जो हमने कंटेंटGenerate किया था Privacy Policy का उसे यहाँ पेस्ट कर देना है.
- बस अब इसके बाद हम Publish में Click कर देंगे .
- इस तरह हमारा Privacy Policy Page तैयार हो चूका है वर्डप्रेस की वेबसाइट के लिए.
Privacy Policy Page को Blogger Website में कैसे Add करे
- Blogger के Dashboard ओपन कर लें और Pages पर क्लिक करे.
- इसके बाद New Page पर क्लिक करेंगे तो नया पेज बनाने का ऑप्शन आ जाएगा.
- अब हम Title में privacy Policy लिखेंगे और HTML Mode सेलेक्ट करेंगे.
- उसके बाद privacy Policy की जो कंटेंट हमने Generate की है उसे हम Content एरिया में पेस्ट कर देंगे.
- इसके बाद हमारा काम पूरा हो चूका है तो बस हम अब Publish पे क्लिक कर देंगे.
संक्षेप में
हमें अपने विजिटर जानकारी देने के साथ साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है क्योंकि कुछ वेबसाइट अपने साईट पर आने वाले विजिटर की जानकारियों को इकट्ठा करते हैं जो कि हर विजिटर पसंद नहीं करता है.
अपने पॉपअपविंडो के रूप में किसी न किसी वेबसाइट में जरूर देखा होगा जो कि Cookies Allow करने को लेकर मैसेज देते हैं और आप से अनुमति मांगते हैं. अगर आप उस वेबसाइट पर भरोसा करते हैं तो आप Allow का बटन दबा देते हैं लेकिन अगर आप के लिए वह साइट नहीं है तो आप उसे Ignore कर देते हैं.
आज आपने जाना की प्राइवेसी पालिसी पेज क्या है (What is privacy Policy Page in Hindi)? आप अच्छे से जान गए होंगे की आखिर ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाये? और ये भी समझ चुके होंगे की ये क्यों जरुरी है?
आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होंगे अगर ये पोस्ट आपको हेल्पफुल लगी हो तो इसे दूसरे साथी ब्लॉगर के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी अहमियत पता लग जाये. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप में अधिक से अधिक शेयर करें.
nice article
Nicely explained bahut achha post h
Nicely explained bahut achha post h
Thanks for sharing
Thank you so much brother.
very nice post. achhi jankari h
Apne privacy policy page ke bare me bahut badhiya explain Kiya hai.
thank you tarik
woo wonderful article
very useful information.
mera ek problem aur solve kar do bhai.
कान्टैक्ट फोरम विजेट कैसे लगाए हो तुम इस पेज पर ।
Private policy के बारे मे पूरी जानकारी देने के लिए धन्यवाद
Thank you dusre post bhi jarur padhe
kya ham hindi men privasy polisy nahee likh sakate hain,
agar hamaree website hindi men hai to hame apane website men
sab kuchh hindi men likhanaa hogaa na
Ji bilkul likh sakte hain.
Thanks sir
Mujhe bahut help mili hai
Sir main EK blog account banai hu air usaka name “Tech words” Hai
Main electronics engineering Ki student hun aur blogg Post में electonics se related articles likhati hun
Sir mujhe New blogg name bataiye?
Isse behtr hai aap ek custom domain kharid le aur fir kaam kare jaise electrobooster type.