ऐसे लोग जो किसी कंपनी में जॉब करते हैं उनके लिए ये सवाल काफी मायने रखता है की UAN क्या होता है (What is UAN number in hindi). जॉब करने वेल लोग अक्सर इस शब्द से वाकिफ़ होते हैं. क्यू की उन्हे प्रोविडेंट फंड के अकाउंट के लिए इसकी ज़रूरत पड़ती है.
लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बार बार जॉब बदलते रहते हैं और उन्हे इस बारे मे जानकारी नही होती है. साथ ही उन्हे ये भी नही मालूम होता की UAN नंबर कैसे जेनेरेट करे? अगर आप भी नये एंप्लायी हैं और UAN से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट मे आपकी इसके बारे मे जानकारी बढ़ जाएगी.
PF का फुल फॉर्म प्रोविडेंट फंड (provident fund) होता है. जो भी Employees होते हैं यानी किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी मे जॉब करते हैं तो हर महीने PF (प्रोविडेंट फंड) के रूप मे कुछ पैसे कट हो जाता है. ये जो पैसा कट जाता है ये आपके PF अकाउंट मे जाकर जमा होता है.
पहले के वक़्त मे सिर्फ़ PF अकाउंट ही इस्तेमाल होता था जिससे की पैसा withdraw करने के लिए काफ़ी परेशानी उतनी पड़ती थी. लेकिन टेक्नालजी डेवेलप हुई तो यहाँ भी PF अकाउंट के लिए अब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की सुविधा दे दी गई जिसमे आप एक से ज़्यादा PF अकाउंट को जोड़ सकते हैं. या फिर सभी PF अकाउंट को मिलकर एक PF अकाउंट मे बदल सकते हैं.
इस पोस्ट के माध्यम से हम पुरे विस्तार से जानेंगे की UAN नंबर क्या होता है (What is UAN number in Hindi). तो अगर आपको भी EPF account के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की ज़रूरत है तो इस पोस्ट मे आपको हर जानकरी यहाँ मिलेगी UAN नंबर कहाँ से और कैसे आप निकल सकते हैं साथ ही जानेंगे की UAN नंबर कैसे मिलेगा?
UAN क्या है – What is UAN Number in Hindi?
सबसे पहले तो आप ये जान ले की UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) होता है. इसकी नालेज हर एंप्लायी या जॉब करने वाले को ज़रूर होना चाहिए. EPF account को आक्टिव रखने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का होना बहुत ज़रूरी है.
EPF अकाउंट की हर फेसिलिटी अब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से जुड़ चुकी है. यानी आपको अपने EPF से रिलेटेड किसी भी सेवा के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
EPF पासबुक, PF बॅलेन्स, EPF अपडेट, EPF ट्रान्स्फर और UAN कार्ड जैसी हर इंपॉर्टेंट फेसिलिटी को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के द्वारा ही प्रवाइड किया जाता है. इस अकाउंट के ज़रिए आप इस तरह के सुविधाओं का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर 12 डिजिट का यूनीक नंबर होता है. प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइज़ेशन ने 10 अक्टूबर 2016 तक सभी active members को लगभग 7.86 crore Universal Account Number allot किया था.
हर दिन इसमे लोग जुड़ते जा रहे हैं और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर लेकर खुद ही अपने PF अकाउंट से जुड़े हर काम को कर सकते हैं.
मेंबर पोर्टल ओपन करने के लिए आप इस address पर login कर सकते हैं.
ऑफिसियल वेबसाइट: Unified Portal
UAN Number कैसे शुरू किया गया?
इंडिया के प्रधान मंत्री नरेन्द्रा मोदी ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की शुरुआत अक्टोबर 2014 मे किया था. हर employer (कंपनी) अपने employee (वर्कर और स्टाफ) को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर provide करती है.
इसी के ज़रिए हर एंप्लायी अपने PF (प्रोविडेंट फंड) अकाउंट को handle करते हैं. आप किसी भी कंपनी मे काम करे आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ज़रूर दिया जाता है.
आप चाहे कितनी भी कंपनी चेंज कर ले लेकिन अगर आप चाहे तो एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का इस्तेमाल हर कंपनी मे कर सकते हैं. इसमे नयी कंपनी मे बने PF अकाउंट को जोड़ सकते हैं या फिर पुराने PF अकाउंट को ही नयी कंपनी मे इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी कंट्रोल आप एक UAN नंबर से ही कर सकते हैं.
अगर आपके पास सिर्फ़ PF अकाउंट नंबर है तो भी आप अपना UAN खुद ही जेनरेट कर सकते हैं.
- एंप्लायर अपने एंप्लायी को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्रवाइड करती है.
- PF अकाउंट नंबर से खुद भी आप जेनरेट कर सकते हैं.
UAN Number से क्या फायदा है?
अगर आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का रेजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो आपको बहुत तरह के फायदे मिलते हैं. इससे आप EPF से जुड़ी कई सुविधाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से कुछ फायदे हैं जो मैं आपको नीचे बता रहा हूँ.
- एक ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से आप एक से ज़्यादा यानी मल्टिपल PF अकाउंट को कनेक्ट कर सकते हैं.
- आप PF अकाउंट की अपडेटेड पासबुक अप्लाइ कर के डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप अपना PF का पैसा ऑनलाइन ही withdraw कर सकते हैं.
- PF को आप ऑनलाइन ट्रान्स्फर कर सकते हैं.
- आप जब चाहे तब अपना KYC अपडेट कर सकते हैं.
- आप अकाउंट मे login कर के UAN कार्ड डाउनलोड किया जा सकते है.
- अकाउंट activate हो जाने के बाद EPF स्टेटस Call या Call से भी पाया जा सकता है.
- जॉब चेंज करने के बाद यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से ही PF balance को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे ट्रान्स्फर कर सकते हैं.
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल से रिलेटेड हर सुविधा का फायदा लेने के लिए इस अकाउंट का होना ज़रूरी ही.
UAN Number कैसे जेनेरेट करे मिलेगा?
एंप्लायर कंपनी खुद ही अपने एंप्लायी को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्रवाइड करती है और ये की आप के पास अगर PF अकाउंट है तो भी यूनिफाइड पोर्टल मे जाकर खुद ही ये नंबर जेनरेट और एक्टिवट कर सकते हैं.
एक बार जब आप अकाउंट जेनरेट कर के एक्टिवट कर लेते हैं तो भविष्य मे आप इससे जुड़ी हर सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. कांटेक्ट डीटेल्स और KYC अपडेट कर सकते हैं.
अकाउंट रजिस्टर और एक्टिवट करने के लिए कुछ मेथड हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) एक्टिवेट कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं की वो कौन से मेथड हैं जिससे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- Employer company se
- PF Number
- SMS
- UAN Portal
- Aadhar Card And PAN Card
Employer company
जब कोई नया स्टाफ या वर्कर कंपनी join करता है तो उसके लिए एक PFअकाउंट ओपन किया जाता है. और उसी PF अकाउंट को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जेनरेट कर के PF अकाउंट से लिंक कर दिया है जाता है. इस तरह कंपनी के HR department ( P&A) के लोग ही आपका सारा कम कर देते हैं.
PF Number
बहुत सारी कंपनीज़ ऐसी भी होती हैं जो सिर्फ़ PF account create कर के आपको PF नंबर दे देती है. लेकिन इसके बाद आपको सारा काम खुद ही करना पड़ता है. ये बहुत मुश्किल तो नही है PF नंबर होने से आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर खुद ही जेनरेट कर सकते हैं.
संक्षेप में
जब कोई इंसान सरकारी या फिर प्राइवेट जॉब करता है तो saving भी करता ताकि भविष्य में उसे इसका फ़ायदामिल सके. इसी वजह से कंपनियां PF के पैसे काटता है और फिर काम की अवधि पूरा हो जाने के बाद उसे ये पैसे मिल जाते हैं. यहाँ तक अब आप ऑनलाइन ही काम करने के बीच में ही ये पैसे निकाल सकते हैं.
अब आप आचे से समझ चुके हैं की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN क्या होता है ( What is UAN Number in Hindi). UAN नंबर कैसे मिलेगा, इस सवाल का जवाब भी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल चुका है.
अब आप भी अपने लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के इस्तेमाल के इंपॉर्टेन्स को समझ चुके होंगे.उम्मीद करता हू की आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी होगी. अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडीया साइट फ़ेसबुक, ट्विटर, गूगले प्लस मे ज्यादा से ज़्यादा शेर करे.