TLD full form – TLD का पूरा नाम क्या है?

जहां कहीं भी डोमेन की बात आती है तो लोग हमेशा आपको यही कहते हुए मिलेंगे कि आपको हमेशा TLD डोमिन ही खरीदना चाहिए तो क्या आपको मालूम है कि TLD का फुल फॉर्म क्या है (TLD Full Form)?

अगर आप को इस शब्द के बारे में जानकारी नहीं तो कोई बात नहीं इस लेख के माध्यम से हम आपको इसकी विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं.गूगल हमेशा से इस तरह के डोमेन को काफी महत्व देता है और जब ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है तब भी इस प्रकार के डोमेन काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

जब आप इस तरह के डोमेन के साथ ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको आसानी से अप्रूवल मिल जाता है अगर आप उसके द्वारा दिए हुए गाइडलाइन को सही से मानते हैं.

मैंने भी हमेशा यही सोचा है और किया भी है कि जब भी किसी डोमेन को खरीदने की बारी आती है तो हमेशा टॉप लेवल ही चुनता हूं. तो चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से कि आखिर इस शब्द का पूरा नाम क्या होता है एवं इसका अर्थ क्या है.

TLD का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of TLD in Hindi?

TLD full form - TLD का पूरा नाम क्या है?

TLD का फुल फॉर्म Top Level Domain है.

हिंदी की बात करें तो इस शब्द को हम टॉपलेवल डोमिन कह सकते हैं जिसका हिंदी अर्थ होता है उच्च स्तर का डोमिन

एक वेबसाइट बनाने के लिए डोमिन की जरूरत पड़ती है. खासकर अगर डोमेन टॉप लेवल का है तो यह लोगों की पहली पसंद होती है और इस पर विश्वसनीयता की छाप भी रहती है.

इसके अलावा भी कई और टॉप लेवल डोमेन है लेकिन इनमें सबसे प्रमुख डॉट कॉम (.com) को माना जाता है.

टॉप लेवल डोमेन भी कई प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग स्थित से अपने काम को करते हैं.

IANA के अनुसार ये तीन प्रकार के होते हैं

  • gTLD – Generic Top-Level Domains
  • sTLD – Sponsored Top-Level Domains
  • ccTLD – Country Code Top-Level Domain

1. gTLD – Generic Top-Level Domains

साधारण तौर पर टॉप लेवल डैम में निम्नलिखित प्रकार के होते हैं

.com
.org
.net

इसके अलावा भी से जो डोमेन इसके अंतर्गत आते हैं इस प्रकार है.

.xyz
.biz
.info

अगर आप अभी इस तरह के डोमिन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप 301 रीडायरेक्ट करके अपने डोमेन को वर्डप्रेस के माध्यम से बदल सकते हैं. डोमेन नेम सिस्टम में इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

इसके अंतर्गत कुछ ऐसे भी एक्सटेंशन नेम होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए होते हैं जैसे .org ऑर्गनाइजेशन को दर्शाता है.

2. sTLD – Sponsored Top-Level Domains

sTLD group के जो कंटेंट डोमिन होते हैं वह किसी खास एनटीटी के लिए स्पॉन्सर्ड किए हुए होते हैं जैसे कि बिजनेस हो सकते हैं सरकारी हो सकते हैं या फिर किसी ग्रुप से संबंधित हो सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर इस तरह के डोमेन निम्नलिखित है

.gov – यह सरकारी तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
.edu – एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की जानकारी देता है कि यह साइट किसी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बनाया गया है.
.mil – मिलिट्री के लिए इस्तेमाल होता है.

3. ccTLD – Country Code Top-Level Domains

ccTLDs यह कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन होते हैं जो किसी देश के कंट्री कोड को प्रस्तुत करते हैं चलिए इसे उदाहरण द्वारा समझते हैं.

.vn – Vietnam
.fr – France
.de – Germany
.ca – Canada
.nl – Netherlands
.us – USA
.uk – United Kingdom
.in – India
.ch – Switzerland
.jp – Japan
.cn – China
.br – Brazil
.id – Indonesia
.es – Spain
.ru – Russia
.cn – China
.eu – European Union

इस प्रकार के करीब 312 अलग-अलग से जुड़े हुए टॉप लेवल डोमिन होते हैं कई वेबसाइट है ऐसी होती हैं जो अलग-अलग देश कंट्री कोड के साथ काम करती हैं.

Amazon.in
Amazon.com
Amazon.co.uk
Amazon.de

इसके अलावा भी डोमेन के अलग-अलग प्रकार के डोमेन होते हैं जिनमें से 1 शब्दों में इनका भी इस्तेमाल हम करते हैं.

चलिए अब इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं मान लीजिए कि मेरी डोमेन का नाम ask.khabarvimarsh.com है.

.com – top-level
.khabarvimarsh – second-level
ask – third-level, इसे हम सब डोमेन भी कर सकते हैं.

TLD full form in networking,

top-level domain 

In java,

top-level domain 

In computer, seo & internet

top-level domain

In medical,

Thermoluminescent dosimeter

निष्कर्ष


आज लोग अपने बिजनेस को फैलाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके लिए होस्टिंग के साथ-साथ एक डोमिन अगर टॉप लेवल हो तो फिर और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि यह गूगल की नजर में काफी बढ़िया और टॉप लेवल डोमेन की कैटेगरी में आते हैं

इस तरह के डोमिन का नाम एक बार में सुनकर लोग इस पर भरोसा करते हैं. आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि टॉप लेवल डोमेन यानी TLD का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका हिंदी में क्या अर्थ है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment