अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अंग्रेजी विषय पढ़ते हैं तो आप ये जरूर जल्द से जल्द सीखना चाहेंगे की टेंस कैसे सीखें और किसी भी वाक्य के टेंस की पहचान कैसे करें?
अंग्रेजी भाषा बोलने व सीखने के लिए अंग्रेजी ग्रामर के बारे में पूरी तरह से सीखना काफी जरूरी होता है. ग्रामर में कई टॉपिक होते है जिनमे में से एक Tense का टॉपिक भी है.
अंग्रेजी बोलते समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Tense, को आप भी आसानी से सीख सकते है.
Tense क्या है ?
Tense का हिन्दी में अर्थ काल से है जैसे भूतकाल, वर्तमान काल, भविष्य काल इत्यादि. Tense के नियमों के आधार पर एक वाक्य के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है इसमें कर्ता (Subject), क्रिया (Verbs), कर्म (Object) शामिल है.
Tense के प्रकार
सामान्यतः Tense 3 प्रकार के होते है जिसमें भूतकाल ( Past Tense ) , वर्तमान काल ( Present Tense ), भविष्य काल ( Future Tense ) इत्यादि. इन तीन कालों के प्रकार के भी चार – चार भाग होते है जो तीन काल को अलग – अलग प्रकार से परिभाषित करते है.
- भूतकाल (Past Tense)
- Past Simple Tense (Past Indefinite tense)
- Past Progressive (Continuous) Tense
- Past Perfect Tense
- Past Perfect Progressive tense
- वर्तमान काल (Present Tense)
- Present Simple Tense (Present Indefinite tense)
- Present Progressive (Continuous) Tense
- Present Perfect Tense
- Present Perfect Progressive tense
- भविष्य काल (Future Tense)
- Future Simple Tense (Future Indefinite tense)
- Future Progressive (Continuous) Tense
- Future Perfect Tense
- Future Perfect Progressive tense
टेंस के प्रयोग – Use of tense
हिन्दी भाषा के किसी भी वाक्य को अंग्रेजी में लिखने के लिए Tense का ही उपयोग किया जाता है. इसका उपयोग करने के आप किसी भी भाषा के वाक्यों को अंग्रेजी मे बना सकते है.
कुछ उदाहरणों के साथ आप इसे समझ सकते है. आपको आगे Tense के 1 उदाहरण बताया जा रहा है, इस उदाहरण से आप समझ सकेंगे की Tense किस प्रकार काम करते है.
हिन्दी शब्द – मुझे यह किताब पढ़नी है.
अंग्रेजी में ट्रांसलेट ( Tense के माध्यम से ) – I have to read this book.
जैसा की आपको शुरुआत में ही बताया गया था की Tense में तीन चीजों की आवश्यकता होती है. कर्ता (Subject), क्रिया (Verb) और कर्म (Object), इस वाक्य में आपको इन तीनों चीजों का उपयोग दिखाई देगा.
- I (Subject)
- Have (Helping Verbs)
- Read (Verb)
- Book (Object)
इस वाक्य को पढ़ने के बाद आप इस के बारे में समझ चुके होंगे की Tense का उपयोग कैसे होता है.
Tense सीखने के विभिन्न तरीके
Tense सीखने के लिए आज के डिजिटल जमाने में कई सारे ऑप्शन आपके पास है.
आप यूट्यूब के माध्यम से भी Tense सीख सकते है. यूटयूब के साथ और भी कई ऑप्शन है जहा से आप Tense को आसानी से पढ़ व समझ सकते है.
Youtube के माध्यम से सीखे
कनीकी के जमाने मे यूटयूब से हर कोई परिचित होगा. इस Youtube प्लेटफार्म के माध्यम से आप Tense आसानी से आसानी से सीख सकते है.
यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल है जो आपको Tense की बारीकियों के बारे में बताते है. यूट्यूब के माध्यम से आप Tense के अलावा अंग्रेजी की और भी कई बातें सीख सकते है.
ब्लॉग के माध्यम से सीखें
अगर आप गूगल पर केवल ‘‘ Learn tense ’’ सर्च करेंगे तो आपके पास कई सारी वेबसाइट / ब्लॉक की लिस्ट आ जाएगी जिसकी सहायता से आप आसानी से Tense सीख सकते है. हालांकि Tense सीखना को मुश्किल काम नही है.
निजी कोचिंग लेकर सीखे
अगर आप किसी व्यक्ति विशेष से इसके बारे में सीखना चाहते है तो आप इसके जरिये भी सीख सकते है.
किसी व्यक्ति विशेष से सीखने से आपको एक बात का तो फायदा होगा ही आप अपने सवाल जवाब आसानी से कर पाएंगे. यूट्यूब या ऑनलाइन कोर्स मे इसकी दिक्कत रहती है.
टेंस की पहचान कैसे करें?
अगर कोई अंग्रेजी या फिर हिंदी वाक्य है तो कैसे पहचानेंगे की ये कौन से टेंस का वाकया है चलिए जानते हैं:
चलिए हम आपको हिंदी वाक्य के टेंस की पहचान करने का तरीका बताते हैं.
दुनिया में जितने भी नाम है उन्हें छोड़ के जितने भी शब्द हैं अगर उसके अंत में “ना” लगा हो तो उसे Verb (क्रिया) कहते हैं. जैसे:
हंसना, खेलना, कूदना, बोलना, जाना, आना, बोलना, इत्यादि.
इन्ही शब्दों के “ना” हटाकर टेंस के अनुसार अक्षर जोड़े जाते हैं और उसी से टेंस भी बदल जाता है.
Past Simple Tense
- पहचान – या, यी, ये, था, थी, थे.
- स्ट्रक्चर – S + V2
Past Continuous Tense
- पहचान – रहा था, रही थी, रहे थे.
- स्ट्रक्चर – S + was/were + V4 या V1+ing
Past Perfect Tense
- पहचान – चूका था, चुकी थी, चुके थे.
- स्ट्रक्चर – S + Had + V3
Past Perfect Continuous
- पहचान – रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे.
- स्ट्रक्चर – S + Had + been + V1+ing + For/Since
- Since या For का इस्तेमाल (Point of Time -Since और period of Time – For)
Present Simple Tense
- पहचान – ता है, ती है, ते हैं.
- स्ट्रक्चर – S + V1 या V1+s
Present Continuous Tense
- पहचान – रहा है, रही है, रहे हैं.
- स्ट्रक्चर – S + am/is/are + V1 +ing
Present Perfect Tense
- पहचान – चूका है, चुकी है, चुके हैं.
- स्ट्रक्चर – S + have/has + V3
Present Perfect Continuous
- पहचान – रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे.
- स्ट्रक्चर – S + has/have + been + V1+ing + For/Since
- Since या For का इस्तेमाल (Point of Time -Since और period of Time – For)
Future Simple Tense
- पहचान – गा, गे, गी.
- स्ट्रक्चर – S + has/have + been + V1+ing + For/Since
Future Progressive (Continuous) Tense
- पहचान – रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे.
- स्ट्रक्चर – S + shall/will+ V1
Future Perfect Tense
- पहचान – चूका होगी, चुकी होगी, चुके होंगे
- स्ट्रक्चर – S + shall/will+ have – V3
Tense का अंग्रेजी ग्रामर मे महत्व
आज के समय में हर कोई अंग्रेजी बात में बात करना अपनी शान समझता है, हालांकि अंग्रेजी केवल एक भाषा है ना की कोई संस्कृति.
अंग्रेजी भाषा की शुरुआत भी इसी Tense से होती है. Tense के बिना अंग्रेजी को पूर्ण रूप से अधूरा माना जाता है. अंग्रेजी के किसी भी वाक्य को बोलने के लिए केवल Tense का ही उपयोग किया जाता है.
Tense के कुछ सामान्य उदाहरण
हमारी दैनिक बोलचाल की भाषा में हम जो भी बात करते है उनमे कही न कही का Tense उपयोग पहले होता है. इन कुछ उदाहरण की सहायता से आप समझ सकते है की Tense का उपयोग कितना महत्वपूर्ण होता है.
- मुझे ऑफिस जाना है.
- I want to go to office.
- मै रात में घर देर से आऊंगा.
- I will come home late at night.
- मुझे भूख लगी है.
- I am hungry.
- आज मै अपने घर के कार्यो मे काफी ज्यादा व्यस्थ हूँ.
- I can’t come out of the house today, because I have some work.
इन वाक्यों में आप के महत्व को समझ सकते है.
अंग्रेजी सीखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण यूट्यूब चैनल
अगर आप यूट्यूब की सहायता से अंग्रेजी सीखना चाहते है तो आप इन चैनल के जरिये सीख सकते है.
- Spoken Guru – Tense के साथ साथ अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते है तो ऐसे में आप इस यूट्यूब चैनल से सीख सकते है. इस चैनल पर 1 मिलीयन से भी ज्यादा यूटयूब चैनल है. इस चैनल पर आपको विषयानुसार प्लेलिस्ट मिल जाएगी जहा से आप अपने कोर्स को आसानी से ढूंढ सकते है और उसके बारे में पढ़ सकते है.
- LearneX – अंग्रेजी सीखने के मामले मे यह चैनल भी काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस चैनल पर आप आसानी से हिन्दी में अंग्रेजी भाषा को सीख सकते है. इस यूट्यूब चैनल को 4 मिलियन लोगो ने फॉलो किया है जो इस चैनल से अंग्रेजी अपनी भाषा में हिंदी सीख रहे है.
- Wi-Fi Study – यह एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जो अंग्रेजी के साथ साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराता है. इस चैनल के माध्यम से आप किसी भी राज्य के बोर्ड की पीसीएस की तैयारी कर सकते है साथ ही इस पर पटवारी, कोर्ट, बैंक इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है. यह चैनल आपको मुफ्त में ज्ञान देता है.
कुछ ब्लॉग जो आपको मुफ्त में Tense सीखाते है:
इन Blogs के जिरये भी आप आसानी से सीख tense सकते है:
1. EnglishWale
यह ब्लॉग काफी जाना ब्लॉग है जो आपको अंग्रेजी सीखाता है वो भी हिन्दी भाषा में. इस ब्लॉग पर आप अंग्रेजी के किसी भी टॉपिक के बारे में पढ सकते है साथ ही इससे संबंधित पूरी बुक इत्यादि भी डाउनलोड कर सकते है.
2. HindiPod101
यह भी कुछ ऐसा ही ब्लॉग है जहा पर आप अंग्रेजी सीख सकते है. इस ब्लॉग पर आपको topic का चुनाव करने में भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ता है. इस ब्लॉग के जरिये भी आप अंग्रेजी सीख सकते है.
3. SpokenEnglish.guru
अंग्रेजी सीखने के लिए हमने इस ब्लॉग को तीसरे नम्बर पर रखा है, हालांकि यह ब्लॉग भी अच्छा है. परन्तु हर चीज के दो पहलू होते है.
इस ब्लॉग में आपको सब टॉपिक वाइज मिल जाएगा. यहां पर आप आसानी से हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
यूट्यूब चैनल या ब्लॉग के बारे में आपको बताया गया है वो केवल रिसर्च के आधार पर बताया गया है. हम किसी भी प्रकार के कोर्स खरीदने के लिए रेकमेंडेड नही करते है.
हमने अपने स्तर पर बेस्ट यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के बारे में आपको बताया है. इस लेख के माध्यम से आपको सही राह दिखाना है, और कुछ नहीं.
Tense सीखने मे कितना समय लगता है?
यह इस बात पर निर्भर करता है की आप Tense कहाँ से सीख रहे है और किस माध्यम से सीख रहे है. हालांकि Tense को सीखने में कम से कम 1 महीने का लग सकता है.
कई लोग इस बात का भी दावा करते है की वो Tense एक दिन या एक सप्ताह में सीखा सकते है, ऐसे बहानों में न फंसे, आप बस सही रास्ते का चुनाव करें ताकि आपको सही व सटीक ज्ञान मिल सके.
सम्बंधित सवाल जवाब – FAQ
1. सीखने में कितना समय लग सकता है ?
2. अंग्रेजी भाषा में Tense की किस तरह से पहचान की जा सकती है ?
3. Tense कितने प्रकार के होते है ?
4. Tense को किस प्लेटफार्म से सीखना अच्छा रहता है ?
5. Tense को किस प्रकार से सीखा जा सकता है ?
निष्कर्ष
इस लेख में आपको के बारे में बताया गया है. आप किस प्रकार से सीख सकते है वो आपको इस लेख में बताया गया है. उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा. आप अपने सुझावों को हमें इस लेख में नीचे कमेंट के जरिये बता सकते है.