आप सभी पाठकों में से अधिकतर यह जरुर सोचते होंगे कि अभी उनके शरीर में कार्य करने की क्षमता है जिस वजह से वह बिना किसी परेशानी के स्वयं का तथा स्वयं के परिवार का खर्चा उठा सकते हैं। किंतु जब शरीर में कार्य करने की क्षमता नहीं रहेगी अर्थात जब बुढ़ापा आ जाएगा तब का दृश्य भला क्या होगा! आप सभी पाठकों को हम एक बात सुनिश्चित करवा देते हैं कि मनुष्य जीवन में उसी का बुढ़ापा सुखद गुजरता है जो बुढ़ापे में निर्धन नहीं होता है।
कहने का तात्पर्य यह है कि आर्थिक रूप से निर्भर व्यक्ति को हर तरह से कमजोर बना देती है। इसी वजह से बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो इस के समाधान हेतु अपने मासिक वेतन से कुछ हिस्सा काटकर जमा कर देते हैं।
गुल्लक द्वारा समझे क्या है ईपीएफओ:-
बाल्यावस्था में हम सभी के पास मिट्टी का गुल्लक हुआ करता था। जिसमें हम अपने पैसे बचा कर जमा करते और किसी त्यौहार अथवा मेले में उस पैसे को प्रयोग में ले आते। किंतु आज भी ऐसे गुल्लको का प्रयोग किया जाता है लेकिन इन गुल्लको का प्रयोग बच्चे नहीं करते इनका प्रयोग बड़े करते हैं। इस गुल्लक को इपीएफ अकाउंट कहा जाता है।
आपको बता दें कि सभी कर्मचारियों के पास इपीएफ अकाउंट होता है जिसमें उनकी मासिक वेतन से 12% का वेतन काट कर इस इपीएफ अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।
जाने क्या है यूएएन नंबर (Universal Account Number) :-
सभी इपीएफ अकाउंट होल्डर अर्थात भविष्य निधि खाता धारकों को 12 अंकों का एक अकाउंट नंबर प्रदान किया जाता है। उसे ही Universal Account Number कहा जाता है।
आपको बता दें कि इस अकाउंट नंबर का प्रयोग हमारे देश में कहीं भी किया जा सकता है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Universal Account Number का संक्षिप्त विवरण प्रदान करेंगे। हम आशा करते हैं कि हमार यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आएगा।
अवश्य पढ़ें:
- PM Kisan Yojana Double Amount अब ₹2000 नहीं बल्कि मिले ₹4000 किसानों को , जाने कब आएगी राशि।
- PM Kisan Yojana Beneficiary List: इस बार केवल इन किसानों को मिलेंगे ₹2000, देखे लेटेस्ट लिस्ट
- PM Kisan Update: किसानों की बल्ले-बल्ले! इस दिन मिलेगी 12वीं किस्त की रकम
- PM Kisan Scheme: करोड़ों किसानों के लिए बड़ा अपडेट, 15 दिन में कर लिया यह काम तो सरकार देगी ₹2000
- PM Kisan 12th installment status check 2022 : पीएम किसान योजना 12वीं की स्थिति चेक करें।
जाने के किस लिए प्रदान किया जाता है Universal Account Number :-
EPFO के तहत सभी इपीएफ अकाउंट होल्डर को Universal Account Number प्रदान किया जाता है। आपको बता दें कि प्रत्येक कंपनी जिसमें भी 20 कर्मचारियों से अधिक कर्मचारी कार्यरत होते हैं उन सभी का पीएफ अकाउंट बनवाना अनिवार्य होता है। इसकी जिम्मेदारी कंपनी के द्वारा उठाई जाती है। कंपनी के द्वारा बनवाए जाने वाले पीएफ अकाउंट को इपीएफ अकाउंट अर्थात एम्पलाई प्रोविडेंट फंड कहा जाता है।
वही जब पीएफ अकाउंट को साधारण नागरिक जैसे कि छोटी मोटी दुकान वाले और छोटा मोटा व्यवसाय चलाने वाले खुलवाते हैं तो उसको पीपीएफ अर्थात पब्लिक प्रोविडेंट फंड कहा जाता है।
पीपीएफ अकाउंट होल्डर्स को भी यूएएन नंबर प्रदान किया जाता है जो कि पूरे देश में कहीं भी मान्य होता है।
जानिए क्या है यूएएन अकाउंट Universal Account Number :-
Universal Account Number के विषय में हमने आपको ऊपर संक्षिप्त में बताया है किंतु आपका इससे जुड़ी एक अन्य बात को जानना भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।
मान लीजिए कि एक कर्मचारी है जो एक कंपनी में कार्य करता है और वहां पर उसका पीएफ अकाउंट बना हुआ है और उसमें उसके वेतन का 12% जमा कर दिया जाता है। किंतु जब वह उस कंपनी को छोड़ किसी अन्य कंपनी में कार्यरत होता है तो क्या एक नए यूएएन नंबर की आवश्यकता होती है?
इसका उत्तर है नहीं , यूएएन नंबर वही पुराना वाला रहता है। लेकिन उस पर अब अन्य कंपनी के द्वारा 12% के हिसाब से मासिक वेतन जमा किया जाएगा।
अकाउंट के बंद पड़ जाने पर क्या हो सकता है नुकसान:-
आप सभी पाठकों में से कुछ अवश्य सोच रहे होंगे कि यदि पीएफ अकाउंट किसी कारणवश बंद हो जाए उसकी मेजॉरिटी समय अवधि पूर्ण होने से पहले तो क्या होगा?
तो आपको बता दें इस स्थिति में आपको बहुत ही नुकसान उठाना पड़ सकता है। पीएफ खाते के नियम के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का खाता निष्क्रिय श्रेणी में चला जाता है तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आपके पीएफ खाते में जमा धनराशि के ऊपर सरकार कुछ ब्याज बढ़ाकर आपको पैसे प्रदान करती है। इंतजारी खाता निष्क्रिय श्रेणी में चला जाता है तो पीएफ खाताधारकों को उस बयान के ऊपर टैक्स देने की नौबत आ जाती है।
तत्पश्चात 7 वर्षों तक उन पैसों पर क्लेम नहीं किया जा सकता और उस स्थिति में इसे सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड इसे Senior Citizen Welfare Fund (SCWF) को सौंप दिया जाता है। परिणाम यह हुआ कि आप अपने पैसे को इसे Senior Citizen Welfare Fund (SCWF) से 25 वर्ष के भीतर क्लेम कर सकते हैं।
PF account निष्क्रिय कब होता है :-
आपको हम बता दें कि यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी अथवा संस्था में काम करता है तो जब तक वह उस कंपनी में काम करता है और उसे मासिक वेतन प्राप्त होती है तब तक उसके पीएफ अकाउंट में हर महीने पैसे जमा होते रहते हैं। किंतु जब उस कंपनी अथवा संस्था से कोई संबंध नहीं रह जाता है तब हर महीने पिएफ का अकाउंट में जमा होने वाला पैसा भी नहीं जमा होता है।
इस स्थिति में यदि आप 3 वर्ष के भीतर दूसरी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं तो आप उस पीएफ अकाउंट में पैसा पुनः जमा कर सकते हैं सक्षम हो जाएंगे।
इस स्थिति में आपका पीएफ अकाउंट निष्क्रिय नहीं हो सकता है। किंतु आप 3 वर्षों तक पीएफ खाते से कोई लेन-देन नहीं कर सकते हैं इसका अर्थ यह हुआ कि EPFO के द्वारा निष्कासित खाते की श्रेणी में रख दिया जाता है।
इस समय यदि आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट होने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3 साल के भीतर कम से कम एक बार तो ट्रांजैक्शन करना ही होगा।
निष्कर्ष:-
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ईपीएफओ से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां प्रदान की है। हमने पीएफ अकाउंट के बारे में भी बहुत सी मूलभूत जानकारियां आपसे साझा की है। हम आशा करते हैं कि हमारे आर्टिकल आपको बेहद ही पसंद आया होगा। यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं आप पूछना चाहते हैं तो आपको हमें कमेंट के जरिए कर सकते हैं।
लाभदायक पोस्ट पढ़ें
- Pm Kisan E kyc OTP se kaise karen प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की kyc का नया लिंक जारी।
- PM Kisan Yojana : जिन भी किसानों को नहीं मिली 2000 रुपये की क़िस्त उन्हें ये करना जरुरी है
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें | PM Kisan Samman Nidhi List 2022 | Check Status at pmkisan.gov.in?
- PM Daksh Yojana क्या है : ट्रेनिंग के साथ मिलेगा पैसे, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Kisan Karj Mafi किसानों का ऋण माफ ऐसे देखे लिस्ट में नाम
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है – PMKVY in Hindi
- किसान कर्ज माफी योजना : इन किसानों का कर्ज हुआ माफ, ऐसे देखें लिस्ट
- e-Shram Card Payment Status Check 2022: न्यू लिंक जारी, ई-श्रम कार्ड की रु1000 पैसे कैसे चेक करें
- E Shram Card से अभी कॉफी श्रमिक कार्ड रह गए हैं पैसा मिलने से वंचित उनको मिलेगा पैसा यहाँ देखें लिस्ट
- Ration Card New Guideline: राशन कार्ड में बड़ी बदलाव क्या है? 20 जून से लागू, जाने पूरी डिटेल!
- Ration Card Big Updates : जून से लागू होगा, राशन बांटने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव जानिए, क्या है नये नियम।
- UP Ration Card List: सिर्फ इन लोगो को मिलेगा फ्री राशन यहाँ से देखें लिस्ट।
- Ration Card : राशन कार्ड, किस-किस को सरेंडर करना पड़ेगा, Last Date लिस्ट जारी देखे बड़ी खबर
- राशन कार्ड धारकों की चमकी किस्मत, मुफ्त राशन को लेकर हो गया बड़ा ऐलान,
- Ration Card : राशन कार्ड, किस-किस को सरेंडर करना पड़ेगा, लास्ट डेट, लिस्ट जारी देखे बड़ी खबर
- राशन कार्ड क्या है और राशन कार्ड देखने की वेबसाइट
- राशन कार्ड कैसे देखें? राशन कार्ड देखने की प्रक्रिया?
- E shram card अब हर मजदूर को मिलेगा ₹3000 प्रति माह पेंशन जल्दी से ऐसे चेक करें अकाउंट में पैसा पहुंचा है या नहीं?
Important Links
WTechni Home | Click Here |
Other posts | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Dear.
IA am Robin sinha working for security department on pvt lts. I have epf univercell account I have to not received any government probite found
Company name pune dhole patel road
4th evinew building agies security protection pvt ltd.