Sugarcane Juice Business: गन्ने का रस बेचने का व्यापार कैसे शुरू करें, अच्छा मुनाफ़ा कमाएं

आज के इस पोस्ट में गन्ने का जूस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें ये बताएँगे. यह एक मौसमी बिजनेस है जो कि खास करके गर्मी के मौसम में ज्यादा चलते हैं.

सबसे अच्छी खास बात यह है कि इस बिजनेस को बहुत ही कम पैसों के साथ शुरू किया जा सकता है.

अगर कम निवेश के साथ कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह बिजनेस जरूर करना चाहिए. इस बिजनेस में आपको मुनाफा भी अच्छा खासा हो जायेगा.

अगर आप सोच रहे हैं कि यह बिजनेस कैसे शुरू करें? इसके लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी? कहां से लाएंगे? गन्ने का जूस कैसे बनाए जाते हैं?

क्या वाकई में गन्ने के जूस का व्यापार करना चाहिए?

हम जानते हैं यह सवाल आपके मन में आए ही होंगे कि क्या वाकई में गन्ने के जूस का बिजनेस करना चाहिए. इस सवाल का जवाब आपको यहां मिल जाएंगे तो आप इसे पूरा पढ़ें ध्यान से.

सबसे पहली बात कि कम पूंजी के साथ इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.

अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए पूंजी कम है और आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस की तरफ जा सकते हैं. यह बिजनेस भी कोई घाटे का बिजनेस नहीं है.

गर्मी के दिनों में लोग डिहाइड्रेट बहुत जल्दी हो जाते हैं जिसके लिए इस जूस को पीना पसंद करते हैं और सेहत के लिए भी यह जूस बहुत फायदेमंद होते हैं.

इसलिए जो लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचते हैं तो इस जूस को जरूर पीते हैं.

अगर आप कोई भीड़भाड़ वाली जगह पर या स्कूल, कॉलेज के बाहर अपना दुकान लगाते हैं तो जाहिर सी बात है आपके जूस बहुत बिकेंगे. 

इसके अलावा अगर आप कोई और बिज़नेस करना चाहते हैं तो जान लें की सुबह के वक़्त लोगों को नाश्ते के रूप में पोहा खाना काफी पसंद है और इसीलिए हमने आर्टिकल के माध्यम से बताया है की आप पोहा मील लगाकर इसे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं. जिससे आप हर महीने अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

किस मौसम में गन्ने के जूस का बिजनेस करना फायदेमंद होगा?

आपको पहले ही बता देना चाहते हैं कि यह एक मौसमी बिजनेस है जो कि खास करके गर्मी के दिनों में ज्यादा बिकते हैं.

ठंड के दिनों में भी बिकते हैं पर बहुत ही कम क्योंकि इसकी तासीर ठंड होती है और लोग ठंड में इसे कम पीना पसंद करते हैं.

तो आप सिर्फ और सिर्फ गर्मी के मौसम में ही इस बिजनेस को करें इससे आपकी बहुत अच्छी कमाई भी हो जाएगी. 

आप ठंड के मौसम में कोई ऐसा बिजनेस करें जिसकी मांग सबसे ज्यादा रहती है जैसे आप अंडे का बिजनेस कर सकते हैं या तो कच्चे अंडे बेचिये या उसका कोई डिश बनाकर बेच सकते हैं.

इससे आप पूरे वर्ष फायदे में रहेंगे और इसे बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है.

कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जो छोटे पैमाने में शुरू करके अच्छी आमदनी हासिल की जा सकती है, उसी में से एक बिज़नेस है फ़ास्ट फ़ूड का. Fast Food Business कैसे शुरू करे इसकी जानकारी प्राप्त कर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं क्यूंकि इसमें हमने हर महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की हैं.

Sugarcane Juice से मिलने वाले फायदे के बारे में जाने:

दोस्तों आपको Sugarcane Juice से लगता होगा कि आप अगर इसे पिएंगे तो आपको Diabetes हो सकती है या हो जाएगी. मगर ऐसा नहीं गन्ने का जूस हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद जूस है.

250 gm गन्ने के जूस में 180 gram calorie  40 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं. इस जूस में Protein, Iron, Magnesium, Calcium, Potassium, Antioxidant जैसे सारे Minerals होते हैं.

अगर आप गर्मी के दिनों में एक गिलास पी लेते हैं तो यह आपको सारा दिन हाइड्रेट रखेगा. यह बहुत ही एनर्जी भरा ड्रिंक होता है. 

इसलिए गर्मी के दिनों में इस जूस को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है लोगों में इसकी डिमांड भी काफी रहती है.

गन्ने के जूस का बिजनेस में कौन सी मशीनों की आवश्यकता है?

Sugarcane Juice Machine दो प्रकार के होते हैं:

फुली ऑटोमेटिक शुगर केन जूस मशीन:

यह मशीन फुली ऑटोमेटिक मशीन है इस मशीन में आप सिर्फ धोकर गन्ने को डाल दीजिए या खुद छीलकर गन्ने का जूस निकाल देगी। यह हाथ वाली मशीन के अपेक्षा थोड़ी महंगी होती है.

मैनुअल शुगर केन जूस मशीन:

यह मशीन हाथ वाले होते हैं आप इस मशीन का उपयोग हाथ से घुमाकर गन्ने का जूस निकालते हैं इसकी कीमत भी कम होती है.

गन्ने के जूस के अलावा नारियल पानी भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है और अगर आप नारियल पानी का बिज़नेस शुरू करते हैं तो निश्चित रूप से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

गन्ने के जूस का बिजनेस में आपको कितना निवेश करना होगा?

गन्ने के जूस का बिजनेस दो तरीके से किया जाता है आप जिस तरीके से करेंगे उसके मुताबिक आपको निवेश करना होगा.

पहला तरीका:

आप कोई भी दुकान को किराए पर लेकर (या अपनी है तो और भी अच्छी बात है) गन्ने का जूस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

इसके लिए आपको कम से कम आपको ₹50000–60000 रूपये निवेश करना होगा अगर आप दुकान लगाते हो तो.

दूसरा तरीका:

आप कोई ठेला यह रेडी लगा सकते हैं. आप चाहें तो इसे हर चौराहे पर बेच सकते हैं या एक फिक्स जगह पर लगा कर बेच सकते हैं.

इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको गन्ने के जूस की मशीन और आपके ठेला या रेडी की कीमत लगेगी. जिसके लिए आपको ₹30000 से ₹40000 तक निवेश करना होगा.

गन्ने के जूस का बिजनेस में कितना मुनाफा हो सकता है?

बात करें मुनाफे की तो आपके ऊपर निर्भर करता है आप जितना निवेश करेंगे आप उतना मुनाफा कमा सकेंगे.

अगर आप अपना दुकान खोलते हैं और लोगों को बैठ कर पीने की व्यवस्था रखते है तो एक गिलास गन्ने के जूस का कीमत आप ₹30 से ₹50 तक रख सकते हैं.

अगर आप ऐसे 100 गिलास 1 दिन में बेचते हैं तो ₹3000 से ₹5000 1 दिन में आप कमा सकते हैं. महीने का आप डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं. जिसमें अब की लागत शामिल होगी.

वहीं अगर आप एक ठेला लगाते हैं तो आपको गन्ने के जूस का कीमत थोड़ी कम रखनी होगी तभी लोग आप से खरीदना पसंद करेंगे. 

बाजारों में एक गिलास गन्ने के जूस की कीमत ₹20 या ₹30 तक होते हैं. अगर आप 1 दिन में से 100 गिलास गन्ने का जूस बेचते हैं तो 30*100=3000 एक दिन में आप ₹3000 तक कमा सकते हैं.

वही आप महीने का ₹90000 तक कमा सकेंगे, जिसमें आप की लागत शामिल होगी.

अभी भी आपको दुविधा है और किसी अन्य बिज़नेस का विकल्प तलाश रहे हैं तो एक और बिज़नेस आईडिया जान लें. हर उम्र के लोगों को आइसक्रीम खाना पसंद हैं और इसीलिए अगर आप Ice Cream Making Business शुरू करेंगे तो जान लें की यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया है जिसे शुरू करने के बारे में आपको जरुरी सोचना चाहिए.

आइए जानते हैं गन्ने के जूस के लिए कौन-कौन से कच्चे सामग्री लगते हैं: 

  • नींबू
  • गन्ना
  • पुदीना
  • काला नमक
  • बर्फ
  • मशीन
  • चाकू
  • कुछ बर्तन 
  • डिस्पोजल या कांच का गिलास 

गन्ने के जूस कैसे तैयार किए जाते हैं?

1. अगर आप फुली ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है.

2. बस आपको गन्ने को अच्छी तरीके से साफ पानी से धोकर उसे मशीन में डाल दें, गन्ने का जूस निकल जाएगा.

3. अब इस जूस में आप थोड़ी पीसी हुई पुदीने की चटनी और नींबू ,काला नमक, बर्फ को डाल कर अच्छे से मिलाएं.

4. आपको बता दें कि एक गन्ने से आप 250 ग्राम गन्ने का जूस निकाल सकते हैं.

5. वहीं, आप अगर 1 किलो गन्ने लेते हैं तो उससे 750 ग्राम जूस निकलते हैं. 

गन्ने के जूस का बिजनेस के लिए कच्चे सामग्री कहां से खरीदें?

गन्ने के जूस का बिजनेस के लिए सबसे पहले आप मशीन लेना चाहेंगे तो आप IndiaMART App से ले सकते हैं.

गन्ने कि बात करें तो आप इसे मंडी से ले सकते हैं. जो कि ₹250 किलो हिसाब से मिलेंगे आप इसे होलसेल रेट पर ले सकते हैं या फिर आप सीधा किसानों से खरीदा करें आपको मंडी से सस्ते दामों पर यह दे देंगे.

नींबू वैसे तो बाजारों में नींबू ₹5 पीस के हिसाब से मिलते हैं वहीं अगर आप मंडी से लेंगे तो आपको किलो के भाव सस्ते दामों में मिल जाएंगे.

पुदीना इसे भी आप कोई मंडी से ही ले तो आपके लिए ज्यादा किफायती रहेगा.

काला नमक इसे आप कोई भी किराने की दुकान से ले ले थोक में ताकि आपको सस्ता पड़ेगा. इसे अधिक मात्रा में लेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होने वाला सामान है.

बर्फ आप आइसक्रीम बनाने वालों से खरीद सकते हैं जिनके पास बड़े-बड़े रेफ्रिजरेटर होते हैं वह बर्फ को जमा कर बाजारों में बेचा करते हैं.

यदि आप एक किसान हैं और खेती के साथ-साथ कोई व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं जिससे अच्छा खासा मुनाफा आपको मिलेगा तो केला फार्मिंग बिजनेस प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

निष्कर्ष:

उम्मीद करते हैं हमारा आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको गन्ने का रस बेचने का व्यापार कैसे शुरू करें.

Sugarcane Juice Business के बारे में बताया है और हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है तो हमारे आर्टिकल को अप्लाई सब्सक्राइब कमेंट और शेयर जरूर करें.

Ahmed Ruhul Amin

हिंदी भाषा के माध्यम से सरकारी योजना, परीक्षा, नौकरी, तकनीक और ट्रेंडिंग जानकारी लिखना मुझे बहुत पसंद है.

Leave a Comment