आज हम आपको Risk Free बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं. जिससे आप महीने के लाखों रुपया से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं. वह बिजनेस चादर के व्यापार का है.
आप इस व्यापार को कई तरीके से कर सकते हैं जैसे चादर का उत्पादन कर बेच सकते हैं, थोक विक्रेता का व्यापार कर सकते हैं या फिर Retail Business कर सकते हैं, Franchise लेकर भी आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं और भी कई तरीके हैं जो हम इस आर्टिकल में हम जानेंगे.
इस व्यापार से जुड़ी और भी जानकारियां हम आपको यहां देने वाले हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
चादर बेचने का व्यापार आपको क्यों करना चाहिए :-
यूं तो बिजनेस कई तरह के होते हैं मगर आपको चादर का बिजनेस क्यों करना चाहिए इसका जवाब हम आपको यहां देने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ें.
चादर एक ऐसी वस्तु है जिसका उपयोग अस्पतालों में, होटल में, हॉस्पिटल में, हर घर में, हर दिन किया जाता है. लोग जिस प्रकार हर त्यौहार में नए नए कपड़े लेना पसंद करते हैं ठीक उसी प्रकार लोग अपने पलंग के लिए भी नए-नए सुंदर सुंदर चादर लेना पसंद करते हैं.
जब कोई Celebration करते हैं या Guest घरों में आते हैं तो लोग अपने घरों में नए-नए चादरों का उपयोग करते हैं. इस प्रकार चादरों की डिमांड पूरे वर्ष बाजार में बनी रहती है.
चादर का व्यापार 100 प्रतिशत Risk Free व्यापार है :-
इस बिजनेस में आपका सामान कभी खराब नहीं होगा. चादरों की Self Life 5 से 10 साल तक की होती है. तब तक तो आपके माल बिक भी जाएंगे. आपका पैसा बर्बाद नहीं होगा इस बिजनेस में, अगर डिजाइन पुरानी हो जाते हैं तो आप इसे सेल के माध्यम से भी निकाल सकते हैं.
अगर आप चाहे तो इस व्यापार को घर से ही शुरु कर सकते हैं आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इस बिजनेस को में आपको कोई भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा लोग खरीदेंगे ही क्योंकि बाजारों में इसकी मांग बहुत है.
चादरों का व्यापार कैसे शुरू करें :-
चादरों का व्यापार शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप चादरों का व्यापार किस तरीके से करना चाहते हैं. हालांकि चादरों का व्यापार कई तरीके से किया जाता है, जिसे आपको जानना भी जरूरी है.
जैसे :–
- आप चादरों का व्यापार उत्पादनकर्ता के रूप में कर सकते हैं. (यानि कि आप बड़े प्लांट लगाकर चादरों का उत्पादन करके बिजनेस कर सकते हैं)
- थोक विक्रेता के रूप में, (यानि कि आप बड़े बड़े कंपनियों या फैक्ट्रियों से थोक में चादर लेकर फुटकर व्यापारियों को बेच सकते हैं)
- फुटकर व्यापारी के रूप में (इस व्यापार में आप थोक विक्रेताओं से चादरों को थोक में खरीद कर Retailer के रूप में बेच सकते हैं)
- Franchise के द्वारा भी आप चादरों का व्यापार कर सकते हैं. (यानि कि आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के फ्रेंचाइजी को लेकर चादर का बिजनेस कर सकते हैं)
- Online Business चादरों का व्यापार आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं, आजकल इसकी बहुत डिमांड हो गई है.
- चादरों का व्यापार एक और तरीके से आप कर सकते हैं इसमें प्रत्येक दिन अच्छी खासी कमाई हो जाती. आप वाहनों अर्थात Mobility Van में लेकर ढेर सारे चादर बाजार के रेट से थोड़े कम दामों में बेच सकते हैं.
- इसके अलावा आप फेरी वालों को ढूंढ कर अपना मार्जिन रखकर उसे अपनी चादर बेचने के लिए दे सकते हैं.
ये भी अवश्य पढ़ें:
- Free Laptop Table Yojana 2022: 15 अगस्त को यूपी के जिलों मे इन कॉलेजों में किया जाएगा टेबलेट वितरण लिस्ट जारी तुरंत देखें!
- PM Kisan Yojana 12th Installment Payment Release : जाने किसे मिलेगी बारहवीं किस्त, जाने क्या है पूरी खबर
- PM Kisan Yojana Beneficiary Update : 12वीं किस्त के साथ एक और गुड न्यूज़, देखें सरकारी आदेश
- PM Kisan Yojana 12th Kist Beneficiary List : किसानों के खाते में 2-2 हजार आना शुरु चेक करें स्टेटस
- Post Office Scheme : बुढ़ापे की लाठी है यह योजना, सिर्फ 50 रुपये रोजाना खर्च करने पर 35 लाख रुपये के बन जाएंगे मालिक
चादर कितने प्रकार के होते हैं :-
अब आपके मन और दिमाग में बैठ गया है कि आपको चादरों का व्यापार करना है तो आपको बता दें कि चादरों का व्यापार करने से पहले आपको चादरों के बारे में जानकारी रखनी होगी. मार्केट में कितने प्रकार चादर है और कौन से कपड़े का चादर की मांग ज्यादा है. जिस कपड़े के चादर की ज्यादा मांग होगी उसे पूरा करके आप इस बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं चादरों के प्रकार :-
- Cotton Bed Sheet
- Synthetic Bed Sheet
- Synthetic And Cotton Mixture Bed Sheet
- Resham Bed Sheet
- Polyester Bed Sheet
- Saturn Bed Sheet
बाजार में अधिकतर कॉटन बेड शीट्स बिकते हैं.
चादर के व्यापार में आपको कितना निवेश करना होगा :-
कोई भी बिजनेस को अच्छे तरीके से शुरू करने के लिए ₹100000 से अधिक निवेश करना होता है. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के व्यापार करना चाहेंगे. ऊपर हमने इस बारे में चर्चा की है तो आप वहां पे देख सकते हैं.
अगर आप निर्माणकर्ता के रूप में बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20 से ₹300000 से अधिक पैसे निवेश करने पड़ेंगे. इसके लिए आपको बड़े-बड़े मशीनों का प्लांट लगाना होगा फिर आप जिस जगह पर मशीनों को लगाएंगे उस जमीन को आप खरीद सकते हैं या लीज पर ले सकते.
वही आप अगर थोक व्यापारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम ₹500000 से ₹1000000 तक आपको निवेश करने होंगे. आपको कंपनियों से बल्क में माल खरीदने होंगे, जिसके लिए इतना निवेश करना होगा.
अगर आप फुटकर व्यापारी बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम चादरों का व्यापार के लिए ₹1,00,000 से ₹1,50,000 तक निवेश करना होगा.
अगर आप छोटे व्यापारी या फेरीवाला व्यापार करना चाहते हैं तो तो इसके लिए आपको कम से कम ₹50000 निवेश करना होगा.
चादरों का व्यापार करके आप कितना कमा सकते हैं :-
चादरों का व्यापार करके आप हजारों में भी कमा सकते हैं लाखों में भी कमा सकते हैं या उससे अधिक भी. निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस में कितना निवेश करेंगे, आप जितना निवेश करेंगे उतना ज्यादा मुनाफा कमाएंगे.
अगर आप ₹120 वाले चादर को ₹200 में बेचते हैं तो आप ₹80 मुनाफा कमाएंगे अगर आप पूरा दिन में ऐसे 10 चादर बेचेंगे 10*80=800 तो आप 1 दिन में ₹800 कमाएंगे सिर्फ एक प्रकार के चादर बेच कर यानि कि 800*30=24000 महीने का ₹24000 तक आप कमा सकते हैं. अगर आप ₹50000 पूंजी लगाते हैं तो.
अगर आप इस बिजनेस में ₹500000 निवेश करेंगे तो महीने का डेढ़ लाख रुपया से ₹200000 तक कमा सकते हैं.
अगर आप इस बिज़नेस में 2500000 रुपए से ₹300000 तक निवेश करेंगे तो महीने में ₹500000 से 1000000 रुपए तक महीने का कमा सकते हैं.
चादरों का व्यापार करने के लिए आपको कौन-कौन से लाइसेंस लगेंगे :-
- Trade Licence
- Trademark
- GST
- ISO Certification
- Lex Code
- BIS Certification
- MSME Udyog Aadhar
चादरों के किस व्यापार के लिए कौन सा स्थान सही होगा :-
- यूं तो चादरों का व्यापार बहुत सारे तरीके से किया जाता है मगर आप किस तरीके का व्यापारी बनना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर करता है. यहां हम कुछ ऐसे स्थान बताएंगे जहां पर आप की बिक्री अधिक होगी और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे.
- अगर आप उत्पादनकर्ता बनना चाहते हैं तो आपको ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए जहां बिजली की सुविधा हो ट्रांसफॉमर सामने हो और चादर बनाने वाले सभी मैट्रियल आस-पास में ही मिलते हो, ध्यान रखें इन बातों का दूर से ना मंगाना पड़े जिससे चादरों के निर्माण पर कॉस्टिंग आपको ज्यादा लग जाए.
- अगर अब थोक विक्रेता का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए जहां पर पूरे मार्केट में सिर्फ थोक में सामान बेचे जाते हो.
- अगर आप फुटकर विक्रेता का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको भीड़-भाड़ वाले Public Place का चयन करना चाहिए, जहां पर लोगों का दिन भर आना जाना लगा रहता हो.
- अगर आप फेरीवाले हैं तो आप घर-घर में जाकर बेच सकते हैं, मेले में स्टॉल लगाकर बेच सकते हैं, भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी बेच सकते हैं.
- Mobility Van का उपयोग कर चादरों का व्यापार कर कर सकते हैं इसके लिए कोई निश्चित स्थान नहीं होती है. तो आप अपनी बहन वहां लगाएं जहां पर भीड़ लोगों की ज्यादा हो. कोई त्यौहार हो तब आप अपने Mobility Van का उपयोग कर चादरों का व्यापार लगाएं, ऐसी स्थिति में ज्यादा बिक्री होने की संभावना रहती है.
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी दी है, अगर आप चादरों का व्यापार करते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.
- इस बिजनेस में आपको चादरों के रंग और डिजाइन पर ध्यान देना होगा, आप उन्हीं डिजाइन का व्यापार करें जो लोगों को ज्यादा पसंद हो.
- Bed Sheet की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, अगर चादरों की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो ग्राहक नहीं बन पाएंगे.
- लोगों की शिकायतों को सुने और उसमें सुधार करने की कोशिश करें.
उम्मीद करते हैं हमारा आज आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो शेयर और लाइक जरुर करें.
लाभदायक पोस्ट पढ़ें
- PM-Kisan Yojana Beneficiary Status : मोबाइल पर दिख रहा वेटिंग फॉर अप्रूवल का मैसेज, जानें क्या है इसका मतलब
- Khadya Suraksha Yojana : 19 लाख लोगों को राशन का गेहूं मिलेगा, खर्च राज्य सरकार देगी, 5 लाख के लिए बनेगी नई कैटेगरी
- PM Ujjwala Yojana Aavedan : उज्ज्वला योजना में आवेदन शुरू,भरें फ़ॉर्म
- E Shram card श्रमिकों को अभी पैसा नहीं मिला उनका पैसा खातेमें ट्रांसफर
- PM Kisan Yojana September Update : किसानों को मिलेंगे 4-4 हज़ार रुपए
- PM Kisan Yojana Beneficiary Update : 12वीं किस्त के साथ एक और गुड न्यूज़, देखें सरकारी आदेश
- PM Kisan Yojana 12th Kist Beneficiary List : किसानों के खाते में 2-2 हजार आना शुरु चेक करें स्टेटस
- Ration Card:डीलर कम राशन दे तो घबराएं नहींसरकार ने कर रखा है इसका इलाज
- PM Kisan Yojana 12th Installment : प्रधानमंत्री किसान योजना, जाने किसे मिलेगी बारहवीं किस्त, जाने पूरी खबर
- PM Kisan Yojana 12th Installment Payment Release : जाने किसे मिलेगी बारहवीं किस्त, जाने क्या है पूरी खबर
Important Links
WTechni Home | Click Here |
Other posts | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Post navigation