SSO Full Form – SSO का फुल फॉर्म क्या है?

हमे आज किसी से सेवा या फिर ऑनलाइन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए लॉगिन का इस्तेमाल करना होता है. इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की SSO का फुल फॉर्म क्या है (SSO Full Form)?

आज ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए कई सेवाएं हैं और ऐसे में अकाउंट की सुरक्षा बहुत जरुरी है. हमारे पासवर्ड और यूजरनाम को कोई एक्सेस न कर सके. इसके लिए हमे इसे सिक्योर रखना जरुरी है.

यही वजह है की हमने ये निर्णय लिया की आपको बताया जाये की आखिर SSO का पूरा नाम क्या है (What is the full form of SSO in Hindi).

SSO का पूरा नाम क्या है – What is the full form of SSO in Hindi?

SSO Full Form - SSO का फुल फॉर्म क्या है?
SSO Full Form

SSO का फुल फॉर्म Single sign-on है.

इसका हिंदी में पूरा नाम सिंगल साइन ऑन होता है.

यह एक सेशन और यूजर ऑथेंटिकेशन सर्विस है जो यूजर को लॉगिन क्रेडेंशियल्स के एक सेट का उपयोग करने की परमिशन देता है.

उदाहरण के लिए हम एक ही यूजरनाम और पासवर्ड कई एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस का उपयोग बिज़नेस, छोटे संगठनों और इंसानो द्वारा विभिन्न उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए किया जा सकता है.

Full form in railway

Social Service Obligation

Full form in cloud computing

Single sign-on

Full form in zoom

 Zoom single sign-on 

Full form in medical

Specific Spoilage Organism

Full form in army

Special Service Officer.

SSO कैसे काम करता है?

सिंगल साइन ऑन एक federated identity management (FIM) व्यवस्था है.

इस तरह की प्रणाली का इस्तेमाल किया जाना identity federation कहा जाता है. OAuth, जिसका पूरा नाम Open Authorization इसे oh-auth के नाम से जाना जाता है.

यह एक फ्रेमवर्क की तरह काम करता है जो यूजर के पासवर्ड को एक्सपोज़ होने से बचाता है, यूजर की जानकारी को थर्ड पार्टी सर्विस द्वारा इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है।

निष्कर्ष

हम जब किसी वेबसाइट या अप्प में अपना अकाउंट बनाते हैं तो इसकी सुरक्षा जरूरी है. इसमें हमारी जानकारी होती है प्रोफाइल डिटेल्स होते हैं, जो सुरक्षित रखने जरुरी हैं.

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की SSO का पूरा नाम क्या होता है (What is the full form of SSO in Hindi). हम उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment