क्या आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये जरूर मालूम होगा की एसएससी का फुल फॉर्म क्या है (SSC Full Form) इसकी हिंदी में पूरा नाम क्या है?
इस आर्टिकल में आपको हम ये भी बताएँगे की इसकी परीक्षा की तैयारी करने वालो के इसका हिंदी में अर्थ क्या होता है.
हर रोज़ कई उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत करते हैं ताकि एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर सके. लेकिन उन्हें ये मालूम होना जरुरी है आखिर ये एसएससी क्या है और इसकी तयारी कैसे करें की ये परीक्षा एक बार में निकल जाये.
तो चलिए अब जान लेते हैं की आखिर इसका पूरा नाम क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of SSC in Hindi).
SSC का पूरा नाम क्या है – What is the full form of SSC in Hindi?
SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission है.
इसका हिंदी में पूरा नाम है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है और जिसका अर्थ होता है कर्मचारी चयन आयोग.
Full Form in Marathi
कर्मचारी निवड आयोग
Full Form in Gujarati
સ્ટાફ પસંદગી આયોગ
In Bangla
স্টাফ সিলেকশন কমিশন
In Tamil
பணியாளர்கள் தேர்வு ஆணையம்
In Kannada
ಸಿಬ್ಬಂದಿ ಆಯ್ಕೆ ಆಯೋಗ
In Telugu
సిబ్బంది ఎంపిక కమిషన్
In Malayalam
സ്റ്റാഫ് സെലക്ഷൻ കമ്മീഷൻ
यह एक भारतीय संस्था है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कई प्रकार पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
यह केंद्रीय सर्कार के अंतर्गत आने वाले कई प्रकार के अलग अलग कार्यालयों के लिए भी उम्मीदवारों की भर्ती करता है. आयोग का मुख्य एक अध्यक्ष होता है और जो अध्यक्ष होता है उसकी की सहायता के लिए दो मेंबर होते हैं और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक होते हैं.
इसके अलावा, इस में निश्चित रूप से परीक्षा आयोजित करने के लिए एक क्षेत्रीय तौर पर व्यस्थित की गयी है. अभी की बात करें तो यह चेन्नई, गुवाहाटी, इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर में सात क्षेत्रीय कार्यालय और रायपुर और चंडीगढ़ में दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय हैं.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कई प्रकार के सेवाओं और खाली पदों की भर्ती के लिए कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं का आयोजन करता है.
इस परीक्षा के द्वारा 20 से अधिक प्रकार की नौकरियां जो Group-B से Group-C में से होती हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास होना अनिवार्य है.
सब – इसंपेक्टर और नारकोटिक्स विभाग जैसे कुछ पदों के लिए शारीरिक फिटनेस और माप की भी आवश्यकता होती है.
SSC परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय
- गणित – Mathematics
- विज्ञान और तकनीक – Science & Technology
- क्षेत्रीय भाषा – Regional Language
- सामाजिक विज्ञान – Social Science
- हिंदी -Hindi
- अंग्रेजी – English
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आप समझ गए होंगे की एसएससी का फुल फॉर्म क्या है (full form of SSC in Hindi) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.
ये भी जान चुके हैं की इसका अर्थ हिंदी में क्या होता है. अगर आपको पोस्ट अछि लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें.