आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग श्रम कार्ड पेमेंट पर बातें करने वाले हैं. आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि आप अपने पेमेंट स्टेटमेंट को किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा ई-श्रम कार्ड योजना क्या है? इसके क्या फायदे हैं? इन्हें कौन-कौन खुलवा सकते हैं? इत्यादि बातों पर भी हम इसी लेख पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श करने वाले हैं.
ई-श्रम कार्ड योजना क्या है?
ई-श्रम कार्ड योजना हमारे देश में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई एक बहुत ही ज्यादा लाभकारी योजना का नाम है. इस योजना से अभी तक बहुत सारे लोगों को फायदा पहुंच चुका है.
ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों के गरीब असहाय मजदूरों को लाभान्वित किया जाता है. उन्हें हर महीने नियमित रूप से आर्थिक सहायता दी जाती है.
इसके अलावा अन्य सेवाएं भी प्रदान किये जाते है. जो उनके जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है.
ई-श्रम कार्ड योजना में असंगठित क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों का डेटाबेस होता है.
जिसे सरकार आपातकाल की स्थिति या फिर महामारी की स्थिति में प्रयोग में लाते हैं. जिससे कि जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके.
अगर आप भी श्रम कार्ड धारक है और चाहते है अपना खुद का घर हो तो सरकार के तरफ से घर बनाने के लिए पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाता है.
जरूरी कागजात क्या है?
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक प्रिंट आउट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर जिसका आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है.
इस योजना के फायदे भी जाने?
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार के द्वारा नियमित रूप से आर्थिक सहायता हर महीने दी जाती है. यह आर्थिक सहायता ₹1000 की धनराशि होती है.
2. सरकार के द्वारा लाए जाने वाली प्रत्येक योजना का लाभ ई-श्रम कार्ड धारकों को सर्वप्रथम प्रदान किया जाता है.
3. इस बात की पूरी संभावना है कि सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार भविष्य में एक नियमित धनराशि प्रदान करेगी. जिससे कि उन्हें अपने वृद्धावस्था में कोई भी परेशानी ना हो.
4. स्वयं का घर बनाने के वास्ते भी सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाती है. उन्हें बहुत ही ज्यादा कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान किया जाता हैं.
5. ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है. मतलब कि अगर किसी दुर्घटना में धारक विकलांग हो जाता है, तो फिर उसे सरकार ₹100000 तक की आर्थिक सहायता देती है.
6. यदि इस दुर्घटना में व्यक्ति विशेष की मृत्यु हो जाती है. तब भी सरकार ₹200000 तक की धनराशि उसके परिवार को देती है.
यदि आप भी ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं और किसी कारण आपका पैसा नहीं आया है, तो हमारे द्वारा लिखे आर्टिकल से श्रमिकों की सूचि देख सकते हैं जिन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा.
इस योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?
1. इस योजना के तहत फायदा प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम पात्रता यही होती है, कि व्यक्ति विशेष के पास भारतीय मूल नागरिकता हो.
2. आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. मतलब के 18 वर्ष से लेकर के 60 वर्ष तक के नागरिक इस योजना के तहत लाभान्वित होने के उद्देश्य से आवेदन कर सकते हैं.
3. यदि किसी व्यक्ति विशेष को पहले से ही किसी सरकारी योजना का फायदा मिल रहा है. तब वह इस योजना के तहत लाभान्वित नहीं किया जाएगा.
4. सेवानिवृत्त हो चुके पेंशन भोगी कर्मचारियों के वास्ते भी इस योजना के कपाट सदैव बंद रहेंगे.
5. यदि आप इस योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं और आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको इस बात की सुनिश्चिता प्रदान करनी होगी, कि आप असंगठित क्षेत्रों में रहने वाले हैं.
6. ईपीएफओ संगठन मतलब की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य इस योजना के लिए पूरी तरह से आपात्र है.
7. ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ छात्रों को नहीं प्रदान किया जाएगा. क्योंकि यह योजना असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लाई गई है. इस वजह से उन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित नहीं किया जाएगा.
इस प्रकार पेमेंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं:
1. ई-श्रम कार्ड मनी पेमेंट स्टेटमेंट चेक करने के वास्ते आपको सबको पहले इसके अधिकारीक वेबसाइट में जाने की आवश्यकता होगी.
2. इसके पश्चात आप सभी को ई-श्रम कार्ड मनी स्टेटस 2022 चेक करने का विकल्प दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट कर लेना है.
3. फिर इसके उपरांत आप सभी के समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा.
4. उस में अपना ई-श्रम कार्ड नंबर डालना पड़ेगा, तथा सबमिट के बटन को क्लिक करना होगा.
5. जिसके पश्चात आप सभी के समक्ष लेबर कार्ड के पैसे का स्टेटस दिखाई देने लगेगा.
6. आप सभी को यहां पर ध्यान से देखने के पश्चात इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना है. यदि आप चाहेते हैं तो उसे आप सेव भी कर सकते हैं.
यदि आप भी मजदूर वर्ग से आते हैं और जॉब की तलाश में है तो आपको आसानीपूर्वक ई-श्रम कार्ड से कई प्रकार की नौकरियां प्राप्त हो सकती है.
सबको नहीं मिलेंगे इस योजना के तहत पैसे:
इस योजना के तहत अब सभी लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की जाएगी, क्योंकि सरकार के द्वारा ईकेवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है.
यदि आप इस प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं. तो आपको इस योजना के तहत फायदा मिलता रहेगा.
लेकिन अगर आपने इस प्रक्रिया को नहीं किया तो आपको जो आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, उससे आपको बेदखल कर दिया जाएगा. इसलिए जल्द से जल्द इस कार्य को कर ले.
किंतु एक बात का भी स्मरण रहे, कि इस योजना के तहत अब अपात्र लोगों को लाभान्वित नहीं किया जाएगा.
अगर आप आपात्र होते हुए भी इस योजना के तहत लाभान्वित किए जा रहे हैं और अब आपको फायदा नहीं मिल रहा है. तो आपको अब इस योजना के तहत दोबारा कभी भी लाभ नहीं दिया जाएगा, क्योंकि आप इसके अंतर्गत आपात्र सिद्ध हो चुके हैं.
पेमेंट स्टेटमेंट चेक करने की अन्य विधि:
पेमेंटस्टेटमेंट को चेक करने की और भी कुछ विधियां उपलब्ध है.
जिनके प्रयोग से आप अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं, कि योजना के तहत आप को पैसे दिया गया है या नहीं.
- बैंक ब्रांच में जाकर के
- नेट बैंकिंग
- पेमेंट एप्लीकेशन
- टोल फ्री नंबर
- बैलेंस इंक्वायरी नंबर
- एस एम एस
- ए टी एम कार्ड
अगर आप ई श्रम कार्ड धारक है तो सरकार के तरफ से भविष्य के सहारे के लिए पेंशन भी दिया जाता है. उसके लिए इस योजना के तहत ई-श्रम कार्ड धारकों को हर महीने कितने पैसों तक का लाभ कैसे लेनी है, उसके बारे में हमने पूरी जानकारी बताई है.
निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़ी जरूरी और आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है, कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा.