SBI CBO Admit Card 2022 Check Circle Based Officer Exam Date on sbi.co.in: Download Via Direct Link Given Here

SBI CBO Admit Card 2022: Check Circle Based Officer Exam Date 2022, Download SBI CBO Exam Hall Ticket onlineVia Direct Link Given Here @ sbi.co.in (एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2022 सर्कल आधारित अधिकारी परीक्षा तिथि देखे)

अगर आप SBI CBO Admit Card 2022 का इंतज़ार कर रहे थे तो समय आ चूका है क्यूंकि भारतीय स्टेट बैंक सर्किल आधारित अधिकारी ने दिसंबर 2021 में 1226 पदों के लिए नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए बहुत बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था जिसके लिए अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2021 रखी गयी थी. SBI CBO की परीक्षा ऑनलाइन यानि की कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जायेगा और फिर इंटरव्यू लिया जायेगा और उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बस अब ज्यादा दूर नहीं लेकिन सभी आवेदन करने वाले छात्र परीक्षा की तिथि का इंतज़ार कर रहे हैं.

SBI Recruitment Department द्वारा SBI CBO Exam का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी SBI CBO Exam जनवरी के महीने में आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले ही जारी कर दी जाती है. इसीलिए इस वर्ष भी एसबीआई सीबीओ 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट @sbi.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि इसी के माध्यम से आपको SBI Call Letter करने के लिए लिंक मिल जाएगा.

SBI CBO Admit Card 2022

SBI ने परीक्षा तिथि के साथ SBI CBO एडमिट कार्ड की घोषणा की है. चूंकि एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड लिंक sbi.co.in पर उपलब्ध है, इसलिए हमने नीचे के भाग में भी सीधा लिंक अपडेट किया है. नीचे हम आपको एक टेबल दे रहे हैं जहाँ से आपको इस परीक्षा के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

Department NameState Bank of India (SBI)
Exam NameSBI CBO
Number of Vacancy1226
Application Date9th Dec-29th Dec 2021
Selection MethodOnline Test+Interview
SBI CBO Exam DateJanuary 2021
Official Websitesbi.co.in

SBI Circle Based Officer Admit Card 2022

एसबीआई की तरफ से सर्किल बेस्ड अफसर के लिए वैकेन्सी निकाली है जिसके माध्यम से SBI 1226 रिक्त पदों पर भर्ती लेने वाली है. वैसे अब आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है और जो आवेदन करने वाले छात्र हैं इसकी परीक्षा की तिथि का इंतज़ार कर रहे हैं.

आधिकारिक तौर पर बात करें तो SBI इन पदों की परीक्षा के लिए जनवरी महीने में आयोजित करेगी. इन पदों की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा का पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिये होगा और फियर इंटरव्यू लिया जाएगा।

एसबीआई सीबीओ परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट की होगी. परीक्षा को दो भागों में भागों में बांटा जाएगा। परीक्षा को Objective Type Test और Descriptive Test के रूप में लिया जाएगा। Objective Type Test कुल 120 नंबर का होगा वही Descriptive Test 50 अंको का होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट में इंग्लिश, बैंकिंग लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर एप्टीट्यूड जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में पेपर में दिए गए किसी भी टॉपिक पर 25 अंक और 25 मिनट के लिए बैंकिंग से संबंधित टॉपिक पर निबंध-250 शब्दों में लिखना होगा। Descriptive Test के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

अगर आप ने आवेदन किया है और परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं तो आपकप एसबीआई सीबीओ 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसकी एडमिट कार्ड इसके आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया जायेगा और आप आधिकारिक वेबसाइट @sbi.nic.in पर जाकर हॉल टिकट को डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करेंगे।

SBI CBO Admit Card Link

एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 11 जनवरी 2022 को sbi.co.in पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों का आवेदन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्वीकार किया गया है, उनके लिए एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2021 जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2022 आधिकारिक वेबसाइट @ https://sbi.co.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं. सीधा लिंक नीचे दिया गया है. एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Download SBI CBO Exam Hall Ticket 2022 Click Here
Official wbsite Click Here

विवरण एसबीआई सीबीओ प्रवेश पत्र पर उल्लेख किया गया है | Details Mentioned on SBI CBO Admit Card

जैसे ही उम्मीदवार अपना एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हैं, उन्हें उस पर छपे सभी विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए और किसी भी गलती के मामले में परीक्षा की तारीख से बहुत पहले परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करें.

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. लिंग
  3. रोल नंबर / पंजीकरण संख्या
  4. आवेदक फोटो.
  5. मुख्य परीक्षा तिथि और समय.
  6. उम्मीदवार की जन्म तिथि.
  7. पिता का नाम और माता का नाम.
  8. श्रेणी और उप श्रेणी.
  9. परीक्षा केंद्र का नाम.
  10. परीक्षण केंद्र का पता.
  11. पोस्ट एप्लाइड.
  12. परीक्षा का नाम.
  13. परीक्षा की समय अवधि. 
  14. परीक्षा केंद्र कोड.
  15. परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश.
  16. उम्मीदवार और परीक्षा परामर्शदाता के हस्ताक्षर

एसबीआई सीबीओ परीक्षा हॉल टिकट 2022 कैसे डाउनलोड करें | How to Download SBI CBO Exam Hall Ticket 2022

आवेदकों को अपने उपयोगकर्ता नाम या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि का उपयोग करके अपना एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करना होगा. जब आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि दाल देते हैं तो आपको कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाता है.

एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें:

स्टेप 1. सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-@sbi.co.in

स्टेप 2. होम पेज के बाएं ओर नीचे दिए गए केरियस ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जिसका यूआरएल है (https://sbi.co.in/web/careers.).

स्टेप 4. मैन्युबार पर जॉइन एसबीआई लिंक पर क्लिक करें और फिर करंट ओपनिंग टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 5. करेंट ओपनिंग सेक्शन में “रिक्रूटमेंट ऑफ सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स (विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/सीबीओ/2021-22/19)” खोजें और फिर उस पर क्लिक करें.

स्टेप 6. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर पर क्लिक करें तो फिर एक नया पेज खुलेगा.

स्टेप 7. प्रवेश पत्र की भाषा की चयन करें और पंजीकरण के समय अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 8. ऑनलाइन परीक्षा के लिए अपना एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना प्रिंटआउट रख ले.

इन्हे भी पढ़ें:

एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2022 [FAQs]

प्रश्न 1. कब एसबीआई सिविल परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 उपलब्ध होगा?

उत्तर – एसबीआई एडमिट कार्ड 2022 एसबीआई परीक्षा की तिथि से केवल 15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी हो जाएगा.

प्रश्न 2. एसबीआई सीबीओ परीक्षा 2022 परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर – जनवरी 2022 में एसबीआई सीबीओ परीक्षा होगा.

प्रश्न 3. क्या एसबीआई सीईओ एडमिट कार्ड 2022 आ चुका है?

उत्तर – हां, एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 11 जनवरी 2022 को रिलीज़ हो चूका है.

सीबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2022

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद की रिक्तियों को भरने के लिए vacancy निकाली है और कुल 1226 पदों के लिए आवेदन डालने के लिए छात्रों को निमंत्रित किया था जिसके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है और जिन छात्रों ने आवेदन किया था उनका इंतज़ार भी ख़त्म हो चूका है क्यूंकि इसक एडमिट कार्ड भी आ चूका है जिसे डाउनलोड करने की पक्रिया हमने आपको यहाँ बता दी है.

आशा है की इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस पद के आवेदन और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से जुडी जानकारी मिल गयी होगी।

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment