RSVP Full Form – RSVP का पूरा नाम क्या है?

हम और आप किसी की शादी, दूकान के उद्घाटन या फिर किसी अन्य समारोह के लिए इनविटेशन कार्ड किसी फ्रेंड या रिश्तेदार से रिसीव करते हैं.

इनविटेशन कार्ड के निचे में एक शब्द होता है तो क्या आप जानते हैं की RSVP का फुल फॉर्म क्या है (RSVP Full Form)?

ये शब्द खास तौर पर अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम को लिखने से पहले के लिए किया जाता है.

अगर आप नहीं जानते हैं की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

RSVP का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of RSVP in hindi?

RSVP का फुल फॉर्म Répondez s’il vous plaît है.

इसे हिंदी में “रेपोंडेज़ एस इल वॉउस भी कहते हैं जिसका अर्थ “कृपया प्रतिक्रिया दें”.

हमे यह अक्सर एक निमंत्रण कार्ड के अंत में लिखा हुआ दिखा देता है.

खासतौर पर तो किसी के विवाह के लिए छापे हुए एक निमंत्रण कार्ड के साथ RSVP शब्द जरूर रहता जो एक व्यक्ति को शादी के समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए भेजता है.

इसके अलावा भी इसे अन्य आयोजन जैसे जन्मदिन की पार्टी, सगाई समारोह के लिए किये जाने वाले निमंत्रण कार्ड में ये रहता है.

जो भी आयोजन करने वाला होता है उसे होस्ट के रूप में जाना जाता है और वो ये भी जानना चाहता है कि आप ईवेंट में शामिल होंगे या नहीं.

आसान भाषा में कहें तो जो होस्ट होता है वह सादर और विनम्रता से अपने निमंत्रण की कन्फर्मेशन पाना चाहता है.

इससे उसे एक अंदाज़ा लग जाता है की समारोह में कुल कितने मेहमान शिरकत करने वाले हैं.

इस प्रकार मेजबान अपने आयोजन के लिए बेहतर इंतेज़ाम कर पाने में सफल होता है. मेहमानों के लिए खाने की अच्छी व्यवस्था और डेकोरेशन की बेहतर तैयारी कर सकते हैं.

यह किसी को जवाब देने का भी एक बेहतर तरीका है जो आपको आमंत्रित करने के काम आता है.

अब आप समझ गए होंगे की जब आप एक निमंत्रण कार्ड पर ये शब्द लिखा हुआ पाएं तो फिर मेजबान को फ़ोन करें और ये जरूर कन्फर्म करें की आप कार्यक्रम में हिस्सा बनने जा रहे हैं या फिर आप अनुपस्थित रहेंगे.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं की आज ये समझ में आ गया होगा की शादी के हर कार्ड में निचे एक शब्द क्यों लिखा जाता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान चुके हैं कि RSVP का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of RSVP in hindi)?

अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment