रोपोसो एक शॉर्ट वीडियोस ऐप है जिसमें लोग टिक टॉक के जैसे शॉर्ट वीडियोस बनाकर अपलोड करते हैं. सभी शॉर्ट वीडियोस के जैसे इस ऐप के माध्यम से भी पैसा कमाया जाता है. कुछ लोग इस ऐप से पैसा कमाने के तरीके नहीं जानते इसलिए आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि Roposo App से पैसा कैसे कमाए?
सभी शॉर्ट वीडियोस ऐप की तरह आज इस ऐप के माध्यम से भी लोग अनेक प्रकार के तरीकों से अधिक से अधिक पैसा कमा रहे हैं. यदि आप भी इस ऐप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है.
रोपोसो एप क्या है – What is Roposo in Hindi?
रोपोसो एक ऑनलाइन फाइल वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसमें लोग टिक टॉक की तरह शॉर्ट वीडियोस बनाकर इस ऐप में अपलोड करते हैं और ज्यादा से ज्यादा व्यूअर और फॉलोअर्स होने के कारण अधिक से अधिक पैसा कमाते हैं इस ऐप के माध्यम से और भी कई तरीके हैं जिससे लोग पैसा कमा रहे हैं.
इस ऐप में लोग अनेक प्रकार के शॉर्ट वीडियोस जैसे फनी, एंटरटेनमेंट और मोटिवेशनल इत्यादि शॉर्ट वीडियोस बनाकर अपलोड करते हैं ताकि लोगों का इंटरटेनमेंट अच्छे तरीके से हो सके.
Roposo App की शुरुआत :-
हालांकि रोपोसो एप को 2020 में शुरू किया गया था, उस समय यह एप्प एंड्रॉयड और आईओएस दोनों सिस्टम में उपस्थित था. लेकिन इस पॉपुलर ऐप को 2013 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप का हेड क्वार्टर गुरुग्राम में स्थित है.
Roposo App का फाउंडर
इस पॉपुलर ऐप के फाउंडर अविनाश सक्सेना, मयंक भंगाडीया तथा कौशल शुभम हैं, यह तीनों आईआईटी स्टूडेंट भी रह चुके हैं. हालांकि इस फेमस एप के फाउंडर ये तीनो है लेकिन कुछ समय बाद इंडियन कंपनी जिनका नाम inmobi है , इस कंपनी के द्वारा इस ऐप को एक्वायर कर लिया गया.
रोपोसो के सीईओ
नवीन तिवारी रोपोसो एप के सीईओ है. इन्होंने इस ऐप को धैर्य और संयम के साथ-साथ बहुत ही कठिन परिश्रम के साथ संभाल कर रखा है. इस ऐप को अब inmobi कंपनी स्क्वायर कर लिया है.
रोपोसो ऐप इस्तेमाल करने का तरीका:-
रोपोसो ऐप का इस्तेमाल लोग अपना इंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ पैसा कमाने के लिए भी करते हैं. इसके साथ कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के वीडियोस को बनाकर इसमें अपलोड करने के लिए करते हैं ताकि इनका व्यूवर्स और फोल्लोवेर्स ज्यादा से ज्यादा बड़े.
यदि आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस पॉपुलर ऐप को आप अपने फोन में उपस्थित गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप में अपना आईडी बना ले और आईडी बनाने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार अलग-अलग तरह के वीडियोस बनाकर अपलोड कर सकते हैं.
जैसे ही आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करेंगे और अपना आईडी बनाने के बाद इस एप को ओपन करेंगे तो होम स्क्रीन पर नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें एक ऑप्शन वीडियो का होगा उस वीडियो पर आप क्लिक करके मनचाहे गाने पर अपना खुद का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.
रोपोसो एप की अधिकतम कमाई:-
रोपोसो बहुत ही पॉपुलर ऐप बन चुका है, जबसे टिक टॉक को बैन किया गया है तब से शॉर्ट वीडियो एप्स बहुत ही ज्यादा मात्रा में लांच हो रहे हैं जिसमें लोग अनेक प्रकार के वीडियो को बनाकर अपलोड करते हैं. और इस ऐप से अनेक प्रकार के कार्यों को कर अधिक से अधिक पैसे कमाते. गवर्मेंट जॉब वाले एक मंथ में सरकारी नौकरी में 30 से 45000 तक कमा पाते है वही इस ऐप के माध्यम से लोग एक मंथ में ₹100000 आसानी से कमा लेते हैं.
रोपोसो एप के क्रिएटर्स 1 महीने में आसामी पूर्वक 100000 तक की राशि कमा लेते है. रोपोसो एप बड़े क्रिएटर्स के साथ-साथ छोटे क्रिएटर्स को भी पैसे प्रदान करते हैं. इसलिए इस ऐप से बड़े क्रिएटर्स के साथ-साथ छोटे का क्रिएटर्स भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाए?
जैसा कि आपको पता है, जब से टिक टॉक बैन हुआ है तब से अनेक प्रकार का शॉट वीडियो एप्लीकेशन लॉन्च हो रहा है और यह सभी वीडियो एप्लीकेशन पॉपुलर होते जा रहे हैं ठीक इसी प्रकार रोपोसो एप भी एक शॉर्ट वीडियोस ऐप है जिसमें लोग इसका इस्तेमाल करके अनेक प्रकार से पैसे कमा रहे हैं.
रोपोसो ऐप के माध्यम से विभिन्न तरीके से पैसा कमाया जा सकता है जो निम्नलिखित है:-
1. गिफ्ट कॉइन:-
रोपोसो एप से पैसा कमाने का यह पहला तरीका है, गिफ्ट कॉइन के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं. यदि आपके द्वारा बनाए गए वीडियोस में दर्शक प्रतिक्रिया देते तो दर्शक द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया के कारण आपको वाइंस मिलेंगे इसके साथ साथ यदि आपके द्वारा बनाया गया वीडियोस रोपोसो स्टार चैनल पर फीचर होता है तो इसके बदले आपको 5000 सिक्के प्रदान किए जाते हैं. इन सभी सिक्कों को आप कभी भी पैसे में कन्वर्ट करके मनी प्राप्त कर सकते हैं.
2. प्रमोशन:-
इस एप से अच्छा खासा पैसा कमाने का प्रमोशन एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसके माध्यम से आप किसी भी ब्रांड को प्रमोट करके राशि कमा सकते हैं.
यदि आपके वीडियोस पर लाइक और फॉलोअर्स अधिक है तो ब्रांड आपसे कांटेक्ट करेगा और अपने प्रोडक्ट को आपको प्रमोट करने के लिए कहेगा. जब आप ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन करेंगे तो आपको इसके बदले पैसे मिलेंगे.
3. स्पॉन्सरशिप:-
रोपोसो ऐप से पैसा कमाने का यह तीसरा सबसे अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप स्पॉन्सरशिप लेकर पैसा कमा सकते हैं. आज की जनरेशन में ऐसे कई लोग हैं जो इस ऐप में स्पॉन्सरशिप के माध्यम से अच्छा से अच्छा रकम कमा रहे हैं.
यदि इस ऐप में आपका फॉलोअर्स अधिक है तो कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को आपको देगी जिसमें अपने वीडियो में आपको उस प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा. इतना करने के बाद आपको उस कंपनी के माध्यम से पैसे दिए जाएंगे. इस प्रकार आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं.
4. एफिलिएट मार्केटिंग:-
रोपोसो ऐप से पैसा कमाने का एफिलिएट मार्केटिंग चौथा सबसे अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप अधिक राशि कमा सकते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो इस तरीके का उपयोग कर रोपोसो एप्स से पैसा कमा रहे हैं.
यदि आप रोपोसो ऐप में एफिलिएटेड मार्केटिंग के माध्यम से पैसा कमाने का विचार विमर्श कर रहे हैं इसके लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट की पूरी जानकारी अपने वीडियो के माध्यम से देनी होगी या फिर इस प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर के आप पैसा कमा सकते है.
5. ब्रांडिंग:-
ब्रांडिंग के माध्यम से इस ऐप के जरिए धन कमाना बहुत ही आसान है. यदि रोपोसो ऐप में आपका अधिक फॉलोअर्स है तो आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब इत्यादि को बढ़ावा देकर आप अपने फॉलोअर्स को प्रमोट कर सकते हैं इससे भी आपकी अच्छी खासी इनकम होगी.
6. कॉलोबरेशन :-
इस ऐप से पैसा कमाने का यह आखिरी तरीका है जिसके माध्यम से लोग अधिक से अधिक धन कमा सकते है.
यदि इस ऐप में आपके फॉलोअर्स अत्यधिक है तो आप कोलोबोरेशन के माध्यम से छोटे क्रिएटर्स से पैसा कमा सकते है जैसे यदि आपके साथ कोई छोटा क्रिएटर वीडियो बनाता है तो आप उसका कुछ चार्ज ले सकते हो.
ठीक इसी प्रकार यदि अधिक संख्या में छोटे क्रिएटर्स आपके साथ वीडियो बनाते हैं तो उसमें आप उन सभी से चार्ज ले सकते हैं इससे आपको अधिक से अधिक राशि प्राप्त होगी.
रोपोसो एप के खास फीचर्स:-
रोपोसो एप की पापुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लोग इस ऐप के प्रति अपना आकर्षण दिखा रहे हैं इस ऐप के माध्यम से शार्ट वीडियो को देखकर अपना इंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं. सभी एप के अपने अपने कुछ खास फीचर्स होती है ठीक इसी प्रकार रोपोसो एप की भी कुछ खास फीचर्स है.
रोपोसो एप की खास फीचर्स निम्नलिखित है:-
- रोपोसो एप के यूजर इस ऐप के माध्यम से वीडियो बनाकर अन्य तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और उन पैसों को ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
- रोपोसो एप में शॉर्ट वीडियोस बनाकर अपलोड किया जा सकता है.
- इस ऐप में इंटरटेनमेंट वीडियोस देखने को मिलती है.
- रोपोसो एप में बहुत ही अच्छी एडिटिंग फीचर्स मिलती है जिससे बनाया गया वीडियो काफी अट्रैक्टिव दिखता है.
- इस ऐप में कुल 15 भाषाएं है जिसके माध्यम से लोग अलग-अलग भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- रोपोसो एक इंडियन ऐप है.
- इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें 25 से अधिक चैनल उपलब्ध है .
- इस पॉपुलर ऐप में वीडियो फिल्टर का ऑप्शन दिया गया है जिससे बनाए गए वीडियो को फिल्टर किया जा सकता है.
- इस ऐप में आहा टीवी का फीचर्स लोड किया गया है जिसके माध्यम से फनी वीडियोस देखा जाता है.
निष्कर्ष
टिक टॉक के बंद होने से अनेक प्रकार के शॉट वीडियोस ऐप लांच किए गए हैं जिसके माध्यम से क्रिएटर कई प्रकार के शॉट वीडियोस को क्रिएट करके अपलोड करते हैं और दर्शक इन सभी वीडियोस को देखकर अपना इंटरटेनमेंट करते हैं.
इस ऐप के माध्यम से सिर्फ इंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि पैसा भी कमाया जाता है, कई लोग इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं. तो आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि रोपोसो ऐप से पैसा कैसे कमाए?
उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इस ऐप से पैसा कमाने के सारे तरीके आपको समझ आई हो.