केंद्र सरकार देश में स्वरोजगार और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के तहत देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का बहुत ही बड़ा मौका है.
भारत देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत ही बड़ी है. लोग पढ़ लिख कर भी बेरोजगार घूम रहे हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने स्वनिधि योजना की शुरुआत की है.
वर्तमान समय देश के अधिकतर युवा बिजनेस करने का सपना देखते हैं लेकिन बिजनेस करने के लिए संसाधनों की कमी के कारण और पैसों की कमी के कारण अपना सपना साकार नहीं कर पाते हैं.
इस योजना की मदद से हर कोई अपना सपना साकार कर सकता है. इस योजना का उद्देश्य कुटीर उद्योग से संबंधित रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को व्यापार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
इस योजना के तहत केंद्र सरकार लोगों को व्यापार शुरू करने के लिए 50000 रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज दर और चार्ज के दे रही है. इसके लिए आपको किसी तरह की गारंटी नहीं देनी पड़ेगी।
यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें इसमें हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं.
पीएम स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2020 में की गई थी. तब से लेकर सभी लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी तरह का भी प्रमाणित दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है.
इसके तहत छोटे व्यापारी बहुत ही आसानी के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी तरह का ब्याज दर चुकाने की जरूरत नहीं है.
अगर किसी कारण कोई लोन नहीं चुका पाता है तो इसके लिए किसी तरह का कोई जुर्माना भी नहीं रखा गया है.
आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लगभग 20 लाख करोड़ का लाभ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है इसमें पीएम स्वनिधि योजना भी शामिल है.
इस योजना के तहत लोग व्यापार शुरू कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं.
इस योजना की शुरुआत छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है. जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उसे बता दे की आवेदन करने की प्रक्रिया हमने आपको आगे बताई है.
अब घर में रखी बाइक से हर महीने होगी बंपर कमाई कैसे जानने के लिए यहां देखें पूरी जानकारी।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य?
जैसा कि सब लोगों को मालूम है देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बाद लॉक डाउन लग गया था.
जिससे कि वैसे लोग जो बहुत ही मुश्किल से एक वक्त की रोटी के लिए पैसे कमा कर लाते थे उनका रोजगार बंद हो गया था.
जिसके बाद उन लोगों को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ा उनका काम बंद हो गया और फिर दोबारा शुरू भी ना हो सका इसी परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है.
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी लोगों को जो सड़क के किनारे समान बेचते हैं और फल सब्जी बेच के अपना घर चलाते हैं उन्हें इस योजना से लाभ पहुंचाना है.
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है जिससे कि वह अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं और आत्मनिर्भर हो सकते हैं.
यदि लोन लेने वाला समय रहते इसे चुका देता है तो फिर केंद्र सरकार उसे 7% की सब्सिडी भी देगी।
चलिए हमारे साथ यहां से जानते हैं गांव में चलने वाला बेहतरीन बिजनेस, जिससे कमा सकते हैं पैसा ही पैसा।
इस योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना के तहत सब्जी बेचने वाला, फल बेचने वाला, किताब स्टेशनरी लगाने वाला, मोची, नाई, चाय बेचने वाला, पान दुकान चलाने वाला और फेरी लगाने वाला आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है.
इस योजना के तहत आवेदनकर्ता वित्तय संस्था जैसे सहरी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, माइक्रो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और एसएचजी बैंक और अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है.
प्रधानमंत्री सवनिधि योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत देश के 5000000 से अधिक लोग आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं.
इस योजना के तहत उम्मीदवार हर महीने अपना किस्त चुका देता है तो उसे 7% तक की सब्सिडी दी जाएगी और यह सब्सिडी उम्मीदवार के खाते में 6 महीने के अंदर ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यदि उम्मीदवार दिए गए समय से पहले किस्त नहीं चुका पाता है तो उस पर किसी तरह की जुर्माना या सजा का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है.
इस योजना का लाभ उम्मीदवारों को 2024 तक दिया जाएगा। इसके तहत अब तक 1667120 आवेदन कर्ताओं को लोन दिया गया है.
पीएम स्वनिधि योजना आवेदन प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठाने में दिलचस्पी रखते हैं, वह नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले उम्मीदवार को स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई फॉर लोन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, फिर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवाना होगा।
प्रिंट आउट निकालने के बाद उसे सही सही भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज के साथ अटैच करके सरकार के द्वारा जारी किए गए किसी भी वित्तीय संस्था में जाकर जमा करना होगा।
यदि आप योजना के लिए मांगे गए मापदंड को पूरा करते हैं तो आपके खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।
इस तरह से आप आसानी से पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीएम स्वनिधि योजना की ऐप कैसे डाउनलोड करें?
इस योजना के अंतर्गत पीएम स्वनिधि एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिससे आप चाहे तो गूगल या फिर प्ले स्टोर में जाकर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा और पीएम स्वनिधि एप्प सर्च करना होगा।
उसके बाद आपके होम स्क्रीन पर एप्लीकेशन दिखाई देगा जिस पर जाकर आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। अब आप फोन से ही इस योजना से संबंधित काम कर सकते हैं.
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आप सभी को स्वनिधि योजना के बारे में सारी बातें बताई है. इस योजना के तहत सब्जी और फल बेचने वाले और अन्य छोटे-मोटे कार्य करने वाले लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराइ जाती है, जिससे कि वह अपना व्यापार शुरू कर सकें।
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए पात्रता और प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह की गारंटी पेपर देने की आवश्यकता नहीं है.