PM Awas Yojana Update: प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा

आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग आवास योजना पर बातें करने वाले हैं. आवास योजना का पैसा किस प्रकार से चेक कर सकते हैं? इसका भी उल्लेख आपको हमारे इस लेख में प्राप्त होगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश में बेघर तथा कच्चे घर में रहने वाले लोगों को पक्का घर, किफायती मूल्य पर बना करके उपलब्ध कराना है. 

अब तक इस योजना के सकारात्मक प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से हमारे देश में देखे जा सकते हैं.

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास मिट्टी के बने घर ही हुआ करते थे. लेकिन इस योजना के पश्चात इस प्रकार के घरों की संख्या तेजी से कम होती चली गई.

प्रधानमंत्री आवास योजना:

इस पोस्ट के जरिए हम आप सभी लोगों को आवास योजना से जुड़ी बहुत सी जानकारियां प्रदान करेंगे. 

आप सभी जैसा कि इस बारे में जानते ही हैं कि सरकार देश के गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए आए दिन नई नई योजनाएं लाती रहती है.

इन योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना. जिसका मुख्य उद्देश्य देश में उपस्थित निम्नवर्गीय तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती मूल्यों में पक्का घर रहने के लिए उपलब्ध कराना.

जितने भी लोगों के पास पक्के मकान नहीं है उनके लिए खुशखबरी है की पीएम आवास योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं घर बनाना तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

कितने रुपए की मिलती है सहायता?

प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए 2022 तक सभी नागरिक जिनके पास पक्का घर नहीं है. उनको अपना घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य साधा गया है.

इस योजना में ₹120000 से लेकर के ₹130000 तक की धनराशि घर बनाने के लिए प्रदान की जाती है. जो कि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे सरकार के द्वारा ट्रांसफर की जाती है.

आवास योजना के सफल होने के परिणाम स्वरूप देश में उपस्थित करोड़ों परिवारों को इसका फायदा मिला और उन्हें पक्का मकान प्राप्त हुआ. 

धनराशि लाभार्थी को एक ही बार नहीं दी जाती है. जब घर बनाना प्रारंभ किया जाता है. तब पहली किस्त दी जाती है और उसके बाद 2 बार और इसी धनराशि को प्रदान किया जाता है. अर्थात यह धनराशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है.

आवास योजना का पैसा किस प्रकार चेक करें?

  1. यदि आप आवास योजना के पैसों की स्थिति का पता लगाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना पड़ेगा.
  2. इसके पश्चात आपके समक्ष इसका होम पेज खुल करके आ जाएगा.
  3. इसके पश्चात होम पेज में आपको ऊपर मेनू में कुछ विकल्प दिखाई पड़ेंगे. जिसमें से आपको Stakeholder के ऑप्शन को चुनना होगा. 
  4. इसके बाद आप को IAY/ PMAYG Beneficiary के विकास को भी सेलेक्ट करना पड़ेगा.
  5. अब आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होकर प्रस्तुत कर दिया जाएगा. जिसमें आप को Advance Search के विकल्प का चयन करना होगा.
  6. आगे के पेज में आपको अपना राज्य, जिला, तहसील, पंचायत, योजना का नाम और वर्ष सेलेक्ट करके प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है.
  7. अब यदि आप अपने नाम से सर्च करना चाहते हैं. तो आप अपना नाम यहां पर डाले तथा अपना बीपीएल नंबर यहां पर आपको डालना पड़ेगा.
  8. इसके पश्चात नीचे प्रदान किए गए Search के बटन को आपको सेलेक्ट करना होगा. 
  9. इस तरह से आपके सामने आपकी पूरी जानकारी खोल करके रख दी जाएगी. इसमें आपके आवास योजना के पैसों की भी जानकारी यहीं पर उल्लेखित होगी. 
  10. इस तरह से आप आसानी से आवास योजना के पैसों का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने का पैसा मिल चुका है तो आपके लिए खुशी की बात है कि सरिया और सीमेंट के दामों में भारी गिरावट देखने को मिला है. ऐसे में बजट का घर बनाना चाहते हैं तो तुरंत निर्माण सामग्री खरीद ले.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरूरी कागजात: 

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • यूटिलिटी बिल
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल

किन्हे प्रदान किया जाएगा इस योजना का फायदा?

निम्न आर्थिक वर्ग के लोगों के वास्ते सलाना घरेलू आमदनी ₹300000 के निर्धारित की गई है.

वहीं अगर कम आय वर्ग के लोगों की बात की जाए, तो उनकी सालाना आमदनी ₹300000 से लेकर ₹600000 के मध्य में होनी आवश्यक है.

अब 1200000 रुपए एवं 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं.

लेकिन फायदा प्राप्त करने से पूर्व इस योजना से लाभ प्राप्त के उद्देश्य से आवेदन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. उसके पश्चात ही लाभार्थी सूची को जारी किया जाएगा.

उस सूची में यदि आपका नाम होगा तब आपको इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा.

यदि आप भी नया घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आवास योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इसका फायदा सीधे सभी पात्र नागरिकों को होगा.

इस योजना को संक्षिप्त में जाने:

आपकी जानकारी के लिए हम आप को इस बात से अवगत करवा दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्र सरकार ने प्रारंभ किया है.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर आय वर्ग अर्थात ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कम किमत में पक्का घर का निर्माण उपलब्ध कराना है.

आपको यह बता दे कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण (PMAY-G) को पहले इंदिरा आवास योजना भी कहा जाता था.

वैसे तो मार्च 2016 में इसका नाम बदल दिया गया था. इसका लक्ष्य दिल्ली तथा चंडीगढ़ को छोड़कर के पूरे ग्रामीण क्षेत्रों के वास्ते किफायती और पक्के हाउसिंग को बढ़ावा प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत कब हुई?

इस योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को ही कर दिया गया था. इस योजना को महंगे रियल स्टेट सेक्टर की तुलना में सस्ते घरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 मार्च 2022 तक देश भर में दो करोड़ घरों का निर्माण कर के सब के वास्ते घर अर्थात हाउस फॉर ऑल के उद्देश्य को हासिल करना है. 

आपको बता दें, कि इस योजना ने लगभग सफलता भी प्राप्त कर ली है. देश में उपस्थित असुरक्षित और कच्चे घरों की संख्या बहुत ही ज्यादा कम हो चुकी है. इस प्रकार की घरों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र में अधिक थी.

जितने भी गरीब लोगों के पास कच्चा मकान है सरकार की तरफ से आवास उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आप चाहते हैं अपना खुद का मकान बनाना तो पीएम आवास योजना के तहत मुफ्त में आवेदन करें.

रहने के लिए भी सुरक्षित नहीं थे वे घर:

तस्वीर में या फिर किताब पढ़ते समय कहीं ना कहीं ऐसे घरों को सभी लोगों ने देखा है जिसमें मिट्टी के बने दीवार हुआ करते थे. लकड़ी के दरवाजे, छत के जगह पर छप्पर हुआ करते थे.

लेकिन इस प्रकार के घर रहने के लिए असुरक्षित थे. यदि ज्यादा बरसात हो तो इनके दीवारें गीली हो जाती है, और कई बार तो गिर जाती है. जिससे कि जान और माल दोनों की छाती होती है.

इसके अलावा जहरीले जीव जंतु जैसे कि सांप बिच्छू भी अक्सर ऐसे घरों में घुस जाया करते हैं. जो इंसानों के लिए कितने ज्यादा हानिकारक है. इसको उल्लेखित करने की आवश्यकता नहीं है.

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी जरूरी और आवश्यक जानकारियां साझा कि हैं. हमें आशा है कि हमारे यह प्रयास आपको पसंद आया होगा .

Ahmed Ruhul Amin

हिंदी भाषा के माध्यम से सरकारी योजना, परीक्षा, नौकरी, तकनीक और ट्रेंडिंग जानकारी लिखना मुझे बहुत पसंद है.

Leave a Comment