अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको तो जरूर मालूम होगा कि पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है (PhD Full Form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है? अगर आपको नहीं मालूम कि इस शब्द का अर्थ हिंदी में क्या होता है तो फिर इस पोस्ट से बने रहे.
हर इंसान अपनी पढ़ाई को किसी सीमा तक लेकर जाता है लेकिन जब कोई विद्यार्थी सीमा से परे जाकर अपनी पढ़ाई को और आगे बढ़ाता है तो फिर उसे अपने रिसर्च वर्क के लिए इस की उपाधि दी जाती है.
आज के पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं और जानने वाले की आखिर इस शब्द का फुल फॉर्म यानी कि पूरा नाम क्या होता है.
पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है – What is the Full Form of Ph.D. in Hindi?
पीएचडी का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है.
इसका हिंदी में पूरा नाम डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है. इसे अलग-अलग देशों में अलग नाम से पुकारा जाता है जैसे D.Phil और DPhil इत्यादि. इसका हिंदी अर्थ होता है विद्या चिकित्सक.
Full Form in Tamil
முனைவர் பட்டம்
In Malayalam
ഡോക്ടർ ഓഫ് ഫിലോസഫി
In Bengali
দর্শনে ডক্টরেট
In Marathi
तत्त्वज्ञान डॉक्टर
तो क्या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी का मतलब ऐसे इंसान डॉक्टर होते हैं. तो आप की जानकारी बढ़ाते हुए मैं यह बताना चाहता हूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह कोई शरीर का इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं होते हैं.
बल्कि यह अपनी ज्ञान की वजह से अपने विषय में कुछ नया करने की वजह से डॉक्टर कहलाते हैं.
वास्तविक रूप से तो यह शारीरिक चिकित्सक नहीं होते हैं लेकिन यह पढ़ाई के मामले में किसी खास विषय पर थेसिस पूरा करते हैं और जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर की उपाधि मिलती है.
डॉक्टरेट उपाधि धारक अपने नाम के साथ Dr. का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें कोई हर्ज नहीं है. इसका कोर्स सबसे उल्लेखनीय प्रशिक्षण होता है और इसकी डिग्री हासिल करने वाले इंसान को अपने क्षेत्र में असाधारण रूप से योग्य माना जाता है.
यह एक विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम होता है और इसमें कई सालों का रिसर्च वर्क होता है और इसी वजह से इस की उपाधि से सम्मानित किया जाता है.
अधिकतर जो डिग्री के लिए रिसर्च करते हैं कम से कम अपने रिसर्च को पूरा करने में 3 साल का समय मिलता है. इस कोर्स का सबसे मुख्य उद्देश्य होता है अपने देश में वैज्ञानिकों और रिसर्च की अगली पीढ़ी को तैयार करना.
जिन विषयों में इसकी डिग्री दी जाती है वह निम्नलिखित है.
- इंजीनियरिंग – Engineering
- केमिस्ट्री – Chemistry
- अकाउंटिंग – Accounting
- इकोनॉमिक्स – economics
- बायो केमिस्ट्री – Biochemistry
- बायो टेक्नोलॉजी – Biotechnology
- फाइनेंस – Finance
- हेल्थकेयर – Healthcare
- मैनेजमेंट व्यवहार – Organizational behavior
- भौतिकी – Physics
- सांख्यिकी – Statistics
- गणित – Mathematics
निष्कर्ष
आज भी कई ऐसे लोग हैं जो इस के बारे में तो जानते हैं लेकिन इसके फुल फॉर्म के बारे में सच में नहीं मालूम होता है.
मैं उम्मीद करता हूं कि अब आपको समझ में आ ही गया होगा कि आखिर पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the Full Form of Ph.D). इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है एवं इसका अर्थ क्या होता है.
अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.