क्या आप जानते हैं की OEM का फुल फॉर्म क्या है (OEM Full Form)? हममे से अधिकतर जो जॉब हासिल करना चाहते हैं सभी का पहला लक्ष्य अच्छी कंपनी में जॉब करना होता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ये बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है?
तो चलिए जानते हैं इस शब्द के बारे में:
OEM का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of OEM in Hindi?
OEM का फुल फॉर्म “Original Equipment manufacture” होता है.
इसे हिंदी में “ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर” कहते हैं. इसका अर्थ “मूल उपकरण निर्माता” होता है.
OEM एक ऐसी कंपनी होती है जो ऐसी चीजें बनाती या डेवलप (Develop) करती है, जिन्हें दूसरी कंपनियों द्वारा बेचा जाता है. ज्यादातर कंप्यूटर्स में components की मैन्युफैक्चरिंग एक से अधिक (multiple) कंपनियों द्वारा किया जाता है.
उदाहरण के लिए जैसे :- Dell कंपनी, एक Dell laptop के लिए सभी कंपोनेंट्स नहीं बनाता है. इस कंपनी द्वारा अपने कंप्यूटर को डिजाइन किया जाता है, लेकिन इसके बहुत सारे कंपोनेंट्स जो यह अपने सिस्टम में इस्तेमाल करते हैं, वह अलग-अलग कंपनियों द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए होते हैं.
उदाहरण के लिए, एक Dell laptop में एक AMD processor और एक Samsung SSD होता है.
AMD एक processor OEM होता है एवं Samsung किसी storage device की OEM होता है. iMac में एक internal processor और Micron RAM शामिल हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में Intel और micron दोनों ही respective OEMs होते हैं.
यह जानना जरूरी होता है कि एक कंप्यूटर के कंपोनेंट्स के लिए कौन सी OEMs प्रदान करते हैं. जब किसी पार्ट्स को रिप्लेस या अपग्रेड करना होता है तो यह काफी हद तक मददगार साबित हो सकते है.
क्योंकि इससे ensure हो सकते हैं कि अपने device में Original part का सही match लगा रहे हैं या नहीं.
यदि इसमें किसी प्रकार का कोई फॉल्ट हो तो दूसरे कंपनी द्वारा मैन्युफैक्चर components का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर्फ यह पता लगाना होता है कि hardware specifications को सिस्टम द्वारा सपोर्ट किया जाता है या नहीं.
System information app का इस्तेमाल करके Windows और macOS दोनों में ही OEM information को देख सकते हैं. Windows में Start Menu की “Run” field में सिर्फ Msinfo32.exe typing करके इस App को ओपन कर सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर इस App को locate भी कर सकते हैं /programs\Acessories\System Tools\System Information.
निष्कर्ष
इस अतिक्ले में हमने एक ऐसे शब्द की चर्चा की जो की प्राइवेट सेक्टर में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
खासकर जॉब प्राप्त करने वाले लोगों के बीच ओईएम में नौकरी करने की इच्छा सबसे अधिक होती है.
यही वजह है की हमने यहाँ बताया की OEM का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of OEM in Hindi)?
हमने ये भी बताया की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें