NHM UP Lab Technician Online Form 2021: National Health Mission Uttar Pradesh की तरफ से Lab Technician की पोस्ट के लिए 2021 के अंत में रिक्रूटमेंट शुरू की गई है. इसके साथ ही कई अन्य पदों की नियुक्ति भी इसी एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से की जाएगी. जितने भी योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा और उसे अच्छी तरह से पढ़ना पड़ेगा। UP NHM Lab Technician कुल मिलाकर 2980 पोस्ट की नियुक्ति करेगी और आप इसकी जानकारी इसका ऑफिशल वेबसाइट @upnrhm.gov.in पर भी जाकर ले सकते हैं.
यहां हम आपको NHM UP Lab Technician Online Form 2021 से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी हुए देने वाले हैं जिसके अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी बताया जाएगा और साथ ही आयु सीमा क्या होगी और एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए कितनी फीस लगेगी यह भी आपको बताया जाएगा। यहां हम आपको इस पद के लिए जो भी मुख्य अतिथियों होंगी उन सभी के बारे में हम आपको बताएंगे तो आप अंत तक इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
NHM UP Lab Technician Online Form Details
Post Name | Lab Technician |
Post Date | 18/12/2021 |
Application Mode | Online |
Total Vacancies | 2980 |
Job Location | Uttar Pradesh (UP) |
NHM UP Lab Technician Online Form मुख्य रूप से लैब टेक्नीशियन के पद के लिए जारी की गई है और इसमें एप्लीकेशन डालने की शुरुआती तारीख 18 दिसंबर से है. इसके अंतिम तारीख 7 जनवरी 2022 को सुबह 11:00 बजे तक है उसके बाद से रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को बंद कर दी जाएगी। कुल मिलाकर 2980 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाएगी जो कि उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लैब टेक्नीशियन के पद पर काम कर सकेंगे।
UP NHM Lab Technician Application Fee
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि लैब टेक्नीशियन के पद की एप्लीकेशन को भरने के लिए एप्लीकेशन फीस क्या लगेगी। आपको बताता हूं की General, OBC Candidate के लिए एप्लीकेशन फीस शून्य है. SC, ST उम्मीदवारों को भी एप्लीकेशन फीस बिल्कुल मुफ्त में भरने का अवसर दिया गया है.
- General, OBC Candidates : Rs. 0/-
- SC, ST Candidates : Rs. 0/-
UP NHM Lab Technician Important Dates
तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि लैब टेक्नीशियन के जॉब के लिए महत्वपूर्ण तिथियां क्या है.
इस पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख 18 दिसंबर 2021 से है और इसका फॉर्म आप 7 जनवरी 2022 तक भर सकते हैं जो कि इसके अंतिम तारीख है. इसके अलावा एडमिट कार्ड रिलीज होने की डेट और परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं की गई है जैसे ही इसकी जानकारी अपडेट की जाएगी हम भी आपको इसके बारे में नोटिफिकेशन डाल देंगे।
- Online Application Start Date : 18 December 2021
- Registration Process Last Date : 07 January 2022
- Exam Date : Will be declared Soon
- Admit Card Releasing Date : Will be declared Soon
UP NHM Lab Technician Age Limit
आयु सीमा की बात करें तो इसमें जो न्यूनतम आयु लैब टेक्नीशियन के पद के अप्लाई करने के लिए रखी गई है वह 18 वर्ष की है. इसके अधिकतम आयु की बात करें तो 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्र में छूट देने की जो सूचना है आप नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं और जो सरकारी नियमों के अनुसार दी जाती है.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 40 Years
- Age Relaxation: As Per Gov. Rules
- OBC के लिए 3 साल की छूट (Non-Creamy Layer)
- SC/ST के लिए 5 साल की छूट
Disabilities candidate:
- 10 Years for General (UR) 10 साल की छूट
- 13 Years for OBC (Non-Creamy Layer) 13 साल की छूट
- 15 Years for SC / ST के लिए 15 साल की छूट
UP NHM Lab Technician Vacancy Details
Post Name | Category | No. of Post |
Lab Technician | UR | 1200 |
EWS | 280 | |
OBC | 755 | |
SC | 727 | |
ST | 18 | |
Total | 2980 |
National Health Mission, Uttar Pradesh लैब टेक्नीशियन के पद के लिए लोगों को 2980 पोस्ट में भर्ती के लिए आमंत्रित कर रही है और जितने भी लोग योग्यता। रखते हैं वह ऑनलाइन अप्लाई करके इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं.
- Blood Cell (Blood Bank)– 64 Posts
- Blood Cell (BCTV) – 15 Posts
- Blood Cell (BSU) – 91 Posts
- Community Process – 1665 Posts
- NCD (NPPCF) – 04 Posts
- NCD (NPCDCS)– 224 Posts
- National Program (NTEP)– 17 Posts
- National Program (NTEP) LT IRL/C&DST– 05 Posts
- National Program (NTEP) LT+ CBNAAT LT – 171 Posts
- National Program (NTEP) Senior LT EQA- 04 Posts
- National Program (NTEP) Senior LT IRL – 21 Posts
- National Program (NTEP) Senior LT C&DST – 23 Posts
- NUHM Lab Technician (UCHC) – 175 Posts
- NUHM Lab Technician (UPHC) – 06 Posts
- National Program (NTEP) Senior Treatment Supervisor (STS– 293 Posts
- National Program (NTEP) STLS– 202 Posts
UP NHM Lab Technician के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- सिग्नेचर
- मार्क शीट
- डिप्लोमा डिग्री से जुड़ा हुआ सर्टिफिकेट
- UP State Medical Faculty से जुड़ा हुआ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.
UP NHM Lab Technician Eligibility Details (Education Qualification):
- Blood Cell – डिग्री या डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी और साथ में 6 महीना के काम का अनुभव
- Community Process- 12वीं पास या डिप्लोमा
- NCD (NPPCF) – 12वीं पास और साथमें मेडिकल लौटरी टेक्नोलॉजी में डिग्री
- NCD (NPCDCS) – 12वीं पास और साथ में मेडिकल लैबोरेट्री में डिप्लोमा या डिग्री
- National Program (NTEP) LT – 12वीं पास या फिर डिप्लोमा
- National Program (NTEP) Senior LT – मास्टर डिग्री/ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी / अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / जनरल माइक्रोबायोलॉजी/ बायो टेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री
- NUHM Lab Technician – यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के तौर पर लैबोरेट्री सर्विसेज के अंतर्गत प्रमाणित डिप्लोमा कोर्स
- National Program (NTEP) (STLS) – बैचलर डिग्री / मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और साथ में कंप्यूटर कोर्स 2 महीने का और टू व्हीलर की ड्राइविंग लाइसेंस
- National Program (NTEP) (STS) – बैचलर डिग्री सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स साथ में कंप्यूटर कोर्स 2 महीने का और टू व्हीलर की ड्राइविंग लाइसेंस
UP NHM Lab Technician Online Form 2021 के लिए कैसे अप्लाई करें?
- UP NHM Lab Technician Recruitment 2021 के अंतर्गत इसके ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें.
- इस के फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख 18 दिन तक 21 है और इसकी अंतिम तिथि 7 जनवरी 2022 है.NHM UP Lab Technician Recruitment के नोटिफिकेशन में इसके अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं.
- आपके पास पर्सनल ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है.
- एप्लीकेशन फॉर्म में सही नाम पता और जरूरी जानकारी भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें जिसमें फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट शामिल है.
- इस पद के लिए सिर्फ ऑनलाइन एप्लीकेशन ही भरी जा सकती है ऑफलाइन नहीं।
Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official website | Click Here |