न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने और कोर्स, योग्यता और सैलरी क्या है?

हम हर दिन देश विदेश में होने वाली घटनाओं को न्यूज़ चैनल के माध्यम से जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने और एक पत्रकार को कितनी सैलरी मिलती है?

अगर आप में ही जुनून है कि एक न्यूज़ रिपोर्टर बनकर देश की सेवा की जाए और एक पत्रकार के रूप में काम करें तो इस पोस्ट में आपके लिए काफी कुछ है. आप ये भी जानना चाहते होंगे की इसके लिए 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करें?

आज के ज़माने में सोशल मीडिया भी न्यूज़ रिपोर्टर की बहुत सहायता कर रही है. आप हर रोज़ या कभी कभी टीवी पर न्यूज़ तो जरूर देखते होंगे और न्यूज़ रिपोर्टर को भी देखा होगा की वो कैसे किसी घटना के बारे में हमें बताता है.

हमारे देश के बहुत सारे युवा आज भी इस क्षेत्र में जाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. वैसे इसमें काफी टैलेंट की जरूरत होती है और खासकर बोलने में आपको बहुत ही तेज होना पड़ता है.

इसलिए आज की पोस्ट में हमने उन लोगों के लिए इस टॉपिक को तैयार किया है जो कम्युनिकेशन के क्षेत्र में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं और आगे आने वाले समय में अपना करियर न्यूज़ चैनल और रिपोर्टिंग में बनाना चाहते हैं.

न्यूज़ रिपोर्टर क्या है?

न्यूज़ रिपोर्टर को हिंदी में पत्रकार कहा जाता है जिसका काम होता है की वो कि वो पाने आस पास होने वाली घटनाओं को लोगो तक पहुँचायें.

एक न्यूज़ रिपोर्टर को निडर ईमानदार और साहसी होना चाहिए. अगर आप एक मीडिया में अपना नाम बनाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है. इनका काम बहुत चुनौती भरा होता है.

कभी कभी आपको इस जॉब में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कभी कभी न्यूज़ के लिए आपको बहुत मुश्किल उठानी पड़ती है. एक रिपोर्टर का मुख्य काम होता है कि वो ईमानदारी के साथ अपना काम करे और लोगो तक सही खबर पहुँचायें.

साथ ही जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचायें. पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है.

पत्रकारिता में बहुत शक्ति होती है वह किसी भी मुद्दे को समाज और सरकार के बीच लाकर उसका समाधान करा सकती है. ये सभी चीज़े पत्रकारिता पर निर्भर करती है.

अब क्योकि दुनिया में क्या-क्या चल रहा है इस पर सबकी नजर रहती है जिसके बारे में सभी जानने के लिए उत्सुक रहते है.

लेकिन इस उत्सुकता को दूर करने और दुनिया भर की जानकारी लोगो तक पहुंचाने के लिए एक संवाददाता और रिपोर्टर काफी मेहनत करता है.

तो चलिए अब यह अपना काम कैसे करते है और इस जॉब को पाने के लिए क्या करना होगा इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते है.

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने?

News Reporter kaise bane hindi

जिस तरह से किसी एग्जाम को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी होती है बैसे ही यहाँ आपको मेहनत करने के साथ कम्युनिकेशन स्किल के बारे में अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है.

अगर आप एक अच्छे रिपोर्टर बनना चाहते है तो आपको लोगो की बातों को समझ कर उनसे अच्छे से बात करने का तरीका आना चाहिए साथ ही आप किसी खबर को किस प्रकार अपनी बातों में व्यक्त कर लोगो के पास पहुंचाते हैं.

आप जानते है कि आज के समय में सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ता जा रहा है जिससे पत्रकारिता में भी प्रतियोगिता बढती जा रही है.

आपकी पत्रकारिता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप लोगो को अपनी बातों से किस प्रकार लुभा सकते हो ताकि लोग आपकी बात सुने.

अगर लोगो को आपकी बात अच्छी लगती है तो निश्चित ही आप एक अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हो.

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

जब कोई छात्र किसी परीक्षा की तैयारी करता है या फिर किसी सरकारी नौकरी जैसे पुलिस विभाग, डॉक्टर कुछ भी बनना चाहता है तो उसके लिए उसे एग्जाम को पास करने या उसके लिए आवेदन करने से पहले कई योग्यताओ से गुजरना होता है बैसे ही यहाँ इस पद पर जाने के लिए एग्जाम की तरह कई योग्ताओ से गुजरना होता है.

तो अब अगर अपने ये सोच लिया है कि आपको एक न्यूज़ रिपोर्टर ही बनना है तो आपको इस जॉब के लिए शैक्षिक योग्यता की जानकारी होनी चाहिए। तभी आप इस जॉब को पा सकते है –

1. 12वीं पास करें

एक न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वी पास करनी चाहिए इसके बाद आप पत्रकारिता में कोई प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है. 12th के बाद करने वाले कुछ अच्छे कोर्स है.

अगर आप ये कोर्स करना चाहते है आपको अपनी 12th में कम से कम 50% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है.

2. Journalism का कोर्स करें

अगर आप चाहे तो आप पत्रकारिता से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor of Art in Journalism) कीडिग्री कर सकते है।

इसके अलावा आप बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन (Bachelor of Journalism Mass Communication) में डिग्री ले सकते है.

उपरोक्त सभी कोर्स 3 साल के होते है आप 12th के बाद 3 साल में कोई भी एक डिग्री करने के बाद आप एक प्रोफेशनल न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते है.

ये कोर्स करने के बाद कुछ साल का एक्स्पेरेंस लेने के बाद आप एक अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हो.

अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद भी को और अच्छा कोर्स करने की सोच रहे हो तो आप निम्न में से कोई भी एक कोर्स कर सकते है.

3. न्यूज़ चैनल में इंटर्नशिप करें

रिपोर्टर के रूप में काम करने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी न्यूज़ एजेंसी, न्यूज़ चैनल इत्यादि में ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी.

इसके लिए आपको उसमें इंटर्नशिप ज्वाइन करना पड़ेगा और यह आपको 1 या 2 साल के लिए करना जरूरी है ताकि आप बेहतरीन ढंग से इसे प्रायोगिक तरीके से.सीख सकें.

न्यूज़ रिपोर्टर के लिए कोर्सेस (Journalism Courses)

12वीं (Undergraduation) के बाद किये जाने वाले पत्रकारिता कोर्सेस :

  • Bachelor of Art – Journalism
  • Bachelor of Science (Animation & Multimedia)
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • BA in Journalism
  • Bachelor of Journalism
  • BA in Mass Media
  • BA in Journalism and Communication Studies
  • B.Sc in Mass Communication, Journalism and Advertising
  • B.Sc in Mass Communication and Journalism

ग्रेजुएशन के बाद किये जाने वाले पत्रकारिता कोर्सेस:

  • Master of Art (Journalism)
  • Master of Art (Mass Communication)
  • Masters in Communication
  • Masters in Journalism and Mass Communication
  • Executive Diploma in Journalism
  • PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Print & Broadcast Journalism
  • PG Diploma in Radio and TV Journalism
  • Sports Journalism
  • Investigative Journalism
  • Fashion Journalism
  • Photo Journalism
  • Business and Financial Journalism
  • Editorial Writing

आप किसी अच्छे कॉलेज से ये कोर्स करने के बाद अपना एक बेहतर करियर बना सकते है। और फिर कुछ साल का एक्सेपेरेंस मिलने के बाद एक अच्छी जॉब और अच्छा पैसा कम सकते है.

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए विशेष बातें ?

अगर आप भी इस पद पर जाना चाहते है तो उसके लिए आपको बहुत सी तैयारी करनी पड़ती है.

जैसे कि आप किस प्रकार पत्रकारिता की पढाई कर सकते है, कैसे आप इसकी ट्रेनिंग कर सकते है, इसके अलावा आपको अपने अन्दर कुछ स्किल विकसित करनी पड़ती है जिसके बाद ही आप एक अच्छे न्यूज़ एंकर बन सकते हो.

हमने नीचे इसकी अच्छी तैयारी करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए है जिनके फॉलो करके आप इसके लिए अच्छी तैयारी कर सकते है और सफल न्यूज़ एंकर बन सकते है:

  • इस के लिए आपके पास किसी प्रॉब्लम को एक अच्छे तरीके से हल करने की क्वालिटी होनी चाहिए ताकि आप लोगो कर बीच बैठ कर उनकी बात को आसानी से समझ सको.
  • आप एक अच्छे रिपोर्टर तभी बन सकते है जब आपके पास किसी भी समस्या का सामना करने का साहस और किसी भी आने वाली चुनौती के लिए आपके पास धैर्य होना बहुत जरुरी है.
  • आपकी पत्रकारिता इस बात पर भी निर्भर करती है की आप किसी सवाल को किस तरह से पूछते है और जब कोई आपसे कोई सवाल पूछता है तो आप किस तरह रियेक्ट करते है और किसी कठिन सवाल (जिससे आपके सवाल से किसी को आपत्ति न हो) को एक नॉर्मल तरीके से किस प्रकार पूछ सकते है.
  • आपको अपनी बात सही तरीके से लोगो के बीच में रखने की कला आनी चाहिए जिससे लोग आपकी बात सुनना पसंद करे, इस से आप लोगो के बीच फेमस हो जायेगे और लोग आप की न्यूज़ और आप पर भरोसा करने लगेगे जो आपके करियर के लिए काफी अच्छा होता है.
  • आपको अपनी मात्र भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ताकि आप बेहतर तरीके से लोगो के साथ अपनी बात कर सको, लोगो से उनकी भाषा में बात कर सको।

न्यूज़ रिपोर्टर के कार्य

एक रिपोर्टर के बहुत से कार्य होते है जिसको उसे अपनी ड्यूटी और कर्तव्य समझ कर करते रहना चाहिए। इनमे से कुछ मुख्य कार्य दिए जा रहे है अगर आप एक रिपोर्टर बनना चाहते है तो आपको ये कार्य ज़रुर पढने चाहिए.

क्योकि अब आप इस पद पर जाकर क्या कार्य करने वाले है और किस प्रकार से करने वाले है इसके बारे में उचित जानकारी होना जरूरी जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है.

  • इन का मुख्य कार्य होता है की कि वो अपने आस पास होने वाली घटनाओ को देख कर अपने चैनल में दिखाए.
  • एक रिपोर्टर का कर्तव्य होता है कि वो अपने चैनल पर सिर्फ सही खबर दिखाए.
  • किसी भी प्रकार की कोई गलत न्यूज़ ना दिखाए जिससे लोगो की बीच में कोई गलत भावना न पैदा हो.
  • पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है.
  • मीडिया के द्वारा ही कोई निम्न वर्ग का व्यक्ति अपनी आवाज ऊपर तक उठा सकता है और कोई भी खबर जो किसी उपरी विभाग से जनता तक इसके माध्यम से ही आती है.
  • समाचार रिपोर्टिंग के जरिये हम सभी लोग अपनी आवाज सरकार तक पंहुचा सकते है.

न्यूज़ रिपोर्टिंग के प्रकार

जैसा की आप जानते है की समाचार कई प्रकार के होते है, किसी भी समाचार को कवर करने के लिए इसके विभाग बंटे हुए होते है और अलग अलग विभाग के लिए अलग अलग सम्पादक और रिपोर्टर होते है.

1. राजनितिक न्यूज़ रिपोर्टिंग

यह रिपोर्टे काफी उपयोगी होते है भारतीय राजनीती के बारे में लोग देखना सुनना सबसे ज्यादा पसंद करते है इसलिए इस तरह की रिपोर्टिंग में संसद, विधानसभा, प्रेस-कांफ्रेंस, किसी राजनीति पार्टी और अन्य देशों की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखकर उनकी न्यूज़ रिपोर्ट की जाती है।

 2. व्यापारिक रिपोर्टिंग

भारत के साथ – साथ दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर लोगो की पैनी नजर रहती है जिस कारण इससे जुडी पल-पल की खबर जानना चाहते है.

इस विभाग में व्यापारिक और आर्थिक न्यूज़ को लोगो तक पहुचने का काम किया जाता है. इस विभाग में देश में होने वाली सभी तरह की व्यापारिक खबरों और व्यवसाय से जुडी हुई खबरों का प्रसारण किया जाता है.

3. खेल-कूद की रिपोर्टिंग

दुनिया भार में समय-समय पर खेलो  प्रसारण किया जाता है. जिसे लोग देखना काफी पसंद करते हैं इसलिए ये विभाग खेल से जुडी हुई खबरों को रिपोर्ट करता है.

जैसे कि क्रिकेट, हांकी, फुटबाल, टेनिस जैसे फेमस खेलो को लोगों को दिखाया जाता है.

इस तरह का रिपोर्टर इन खेलो से जुड़ा हुआ होना चाहिए ताकि वो खेल को समझ कर अपनी भाषा में उसे प्रस्तुत कर सके.

4. आपराधिक न्यूज़

क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिस कारण आज इस तरह की सभी खबरों को दिखाना सभी न्यूज़ एजेंसी के लिए आम बात है.

इस विभाग से जुड़े हुए सभी न्यूज़ रिपोर्टर देश में हुए अपराध की जानकारी अपने चैनल पर दिखाते है.

5. फिल्म-सिनेमा जगत की न्यूज़

ये बहुत महत्वपूर्ण होते है क्योकि आप जानते ही है की आज बॉलीवुड इंडस्ट्री कितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है.

ऐसे में हर पल की खबर को लोगो तक पहुँचाना काफी जरूरी हो गया है. इसलिए ये विभाग फिल्मो से जुडी हुई सभी समाचार को कवर करता है.

लोगों के बीच अपने स्टार्स की ज़िन्दगी के बारे में जानने की बहुत इच्छा होती है.

न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है?

किसी भी रिपोर्टर का वेतन फ़िक्स नही होता है. ये उनके काम और उनके एक्स्पेरेंस पर निर्भर करता है लेकिन पत्रकारिता में शुरू से ही अच्छा वेतन मिलता है.

आपके काम और अनुभव के हिसाब से आपका वेतन बढ़ता रहता है. वैसे आम तौर पर इनकी सैलरी 15 हज़ार से 30 हज़ार तक होती है.

निष्कर्ष

जिस तरह से दुनिया भर की खबरों को दिखाने के लिए एक रिपोर्टर को काफी मेहनत करनी पड़ती है, उससे भी ज्यादा इस जॉब को पाने के लिए मेहनत करनी होती है. लेकिन अब यह एक ऐसी जॉब है जिसके बारे में लोगो को अधिक जानकारी नहीं होती है? इसका काम क्या होता है यह तो सभी जानते है.

लेकिन रिपोर्टर बनने के लिया क्या करना होता है इसके बारे में लोगो को नहीं होता है. लेकिन आज हमने इस बात को ध्यान में रखकर इससे जुडी सभी सम्पूर्ण जानकारी के बारे सरल भाषा में बताया है.

मैं उम्मीद करता हूँ की आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की एक न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने और एक रिपोर्टर की कितनी सैलरी होती है? जो की उन लोगो के लिए बेहद उपयोगी है जो की इस विभाग में जाकर इस जॉब को पाना चाहते है.

अगर फिर भी आपको इसमें कुछ समझ नहीं आया हो या फिर इससे जुड़ी अन्य किसी जानकारी के बारे में हैं तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है. हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

2 thoughts on “न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने और कोर्स, योग्यता और सैलरी क्या है?”

  1. मै जी न्यूज चैनल का रिपोर्टर बनना चाहता हूं

    Reply

Leave a Comment