Mahadbt Portal: Mahadbt का पूरा नाम Maharashtra direct benefit transfer (महाराष्ट्र डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) होता है यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जो महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप प्रदान करने की सुविधा देती है. बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिन्हें यह नहीं मालूम होता है कि mahadbt scholarship 2020-21 last date कब है इसके अलावा उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अप्लाई करते हैं जिसके लिए mahadbt scholarship 2020-21 login करना भी जरूरी है. जिसकी जानकारी हमें इस पोस्ट के माध्यम से आपको देने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार हर साल बहुत सारे विद्यार्थियों को जो कि छात्रवृत्ति प्राप्त करके अपने शिक्षा को पूरा करते हैं, उन्हें जीवन को संवारने और प्रोत्साहित करने के लिए पढ़ाई में मदद करते हैं. जो जागरूक है उन्हें इस सुविधा के बारे में मालूम होता है लेकिन जो छात्र इसकी जानकारी नहीं रखते हैं वह किसी भी प्रकार का लाभ नहीं उठा पाते. Mahadbt Portal एक ऐसा प्लेटफार्म है जो विद्यार्थियों को पूरी तरह से जानकारी प्रदान करती है और जिसका फायदा उठाकर वह अपनी छात्रवृत्ति प्राप्त करते हैं. जिन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है वह mahadbt helpline number की मदद से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
Mahadbt Portal 2021 क्या है?
महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के निवासियों की भलाई के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई हैं जिनमें से एक योजना विद्यार्थियों के लिए है जो शिक्षा प्रदान प्राप्त करने में आर्थिक रूप से असमर्थ होते हैं. वैसे विद्यार्थियों को योजना का फायदा छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है. Mahadbt यानी कि (Maharashtra Direct Benefit Transfer) छात्रों को सीधे तौर पर छात्रवृति प्रदान करती है.
या ऑनलाइन पोर्टल विद्यार्थी के लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि इसका डिजाइन इस प्रकार से किया गया है कि सारे एप्लीकेशन से जुड़े काम इसी के अंतर्गत किए जा सकते हैं और किसी भी सरकारी दफ्तर में जाकर बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके तहत विभिन्न प्रकार के विद्यार्थियों को अलग-अलग पर छात्रवृत्ति दिए जाते हैं जो उनके श्रेणी और योग्यता पर निर्भर करते हैं.
चलिए अब जान लेते हैं कि इस प्लेटफार्म के अंतर्गत कितने प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाती है.
Mahadbt स्कॉलरशिप के प्रकार – Types of Mahadbt Scholarship
Mahadbt portal के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के post-matric scholarship schemes उपलब्ध हैं. नीचे दी गई है.
Department | Types of Scholarships |
Social Justice And Special Assistance Department | पोस्ट मैट्रिक ट्यूशन फीस, भारत सरकार पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, और परीक्षा शुल्क प्रोफेशनल कोर्सेस करने वाले छात्र के लिए मेंटेनेंस अल्लौंस, राजशिरी छत्रपति शाहू महाराज योग्यता छात्रवृत्ति विकलांग व्यक्ति के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति |
Tribal Development Department | भारत सरकारकी तरफ से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आदिवासी छात्रों के लिए ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क, प्रोफेशनल एजुकेशन फीस. |
Directorate Of Higher Education | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति मेधावी छात्रों को सहायता छात्रवृत्ति-वरिष्ठ स्तर डॉ पंजाबराव देशमुख वस्तिगृह निर्वा भट्ट योजना (डीएचई), एकलव्य छात्रवृत्ति राज्य सरकार गणित / भौतिकी रखने वाले मेधावी छात्रों को खुली योग्यता, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिष्यवृति योजना मेधावी छात्रों को सहायता देती है, छात्रवृत्ति-पूर्व सैनिकों के बच्चों को जूनियर स्तर की शिक्षा रियायत प्रदान करने की योजना, छात्रवृत्ति विद्या निकेतन छात्रवृत्ति सरकार राज्य सरकार दक्षिणा अधिकारी छात्रवृत्ति शिक्षा अनुसंधान अधिकारी स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों को रियायत, |
Directorate Of Technical Education | राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिक्षावृत्ति योजना (ईबीसी) डीआर पंजाबराव देशमुख वस्तिगृह निर्वाह भट्टा योजना (डीटीई) |
School Education And Sports Department | जूनियर कॉलेज में ओपन मेरिट स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए मेरिट स्कॉलरशिप |
OBC, SEBC, VJNT & SBC Welfare Department | राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मेरिट छात्रवृत्ति वीजेएनटी और एसबीसी श्रेणी ओबीसी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एसबीसी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, ओबीसी छात्रों को ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क एसबीसी छात्रों को ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क, वीजेएनटी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वीजेएनटी छात्रों को ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे वीजेएनटी और एसबीसी छात्रों को रखरखाव भत्ता का भुगतान और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए. |
Directorate Of Medical Education And Research | राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिक्षावृति योजनाडीआर पंजाबराव देशमुख वस्तिगृह निर्वाह भट्टा योजना |
Minority Development Department | प्रोफेशनल कोर्स (डीएमईआर) करने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्तिराज्य, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति भाग II (डीएचई) उच्च और प्रोफेशनल कोर्स (डीटीई) करने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति. |
Skill Development, Employment And Entrepreneurship Department | सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग और खुले वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के छात्रों के लिए vocational training fees सुविधा. |
Mahatma Phule Krishi Vidyapeeth, Rahuri | राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिक्षावृत्ति योजना (ईबीसी) डीआर पंजाबराव देशमुख वस्तिगृह निर्वाह भट्टा योजना. |
Directorate Of Art | डीआर पंजाबराव देशमुख वस्तिगृह निर्वाह भट्टा योजना (डीओए), राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिक्षावृति योजना (ईबीसी) |
Maharashtra Animal And Fishery Science University | डीआर पंजाबराव देशमुख वस्तिगृह निर्वाह भट्टा योजना (एमएएफएसयू), राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिक्षावृति योजना (ईबीसी) |
Mahadbt छात्रवृत्ति 2021 का उद्देश्य
Mahadbt Scholarhip 2021 का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो भी विद्यार्थी आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा प्राप्त कर पाने में असमर्थ होते हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके जिससे कि वह अपने कोर्स को पूरा कर सकें।
महाडीबीटी स्कॉलरशिप के सहायता से महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत पढ़ाने छात्र अपने शिक्षा को जारी रख सकते हैं और उन्हें पैसे की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सारी टेंशन महाराष्ट्र सरकार खत्म कर देती है. इसका एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि राज्य के अंदर जो साक्षरता दर है वह भी अपने आप बहुत अधिक सुधर जाएगी एवं उसके अलावा रोजगार की जो दर है वह भी बढ़ेगी।
इस योजना से दिन प्रतिदिन लाभ उठाने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जो अपने कोर्स को पूरा करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने सपनों को पूरा करते हैं.
Mahadbt Scholarship
Name | Mahadbt Scholarship |
Beneficiaries | Students |
Objective | Providing Scholarships |
Official Website | https://mahadbtmahait.gov.in/ |
Launched by | Government of Maharashtra |
Mahadbt Registration online 2021
Mahadbt के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति प्रोग्राम है. इन डिपार्टमेंट के अंतर्गत भी कई प्रकार के छात्रवृत्ति प्रदान किए जाते हैं जो इस प्रकार हैं:
- सामाजिक न्याय और स्पेशल असिस्टेंट डिपार्टमेंट 5 प्रकार के स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं.
- ट्राईबल डेवलपमेंट विभाग 4 प्रकार की स्कॉलरशिप देती है.
- डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन 13 स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं.
- डायरेक्टरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन के 2 अंतर्गत स्कॉलरशिप होते हैं.
- VJNT, OBC, और SBC welfare department 8 प्रकार के स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं.
- स्कूल एजुकेशन और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट 2 स्कॉलरशिप देते हैं.
- डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजूकेशन और रिसर्च विभाग 2 स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं.
- माइनॉरिटी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की तरफ से भी 2 प्रकार के स्कॉलरशिप दिया जाता है.
Mahadbt scholarship Eligibility criteria
Mahadbt की तरफ से छात्रों को पांच विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. Mahadbt के अंतर्गत SJSA scholarship post-matric scholarship के रूप में दिए जाते हैं और इनके लिए जो जरूरी योग्यता है वह है:
- छात्र महाराष्ट्र का नागरिक होना चाहिए
- परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए
- इस श्रेणी के अंतर्गत, उम्मीदवार सिर्फ दो प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.
- उम्मीदवार का SC कैटेगरी से होना अनिवार्य है.
Documents Required For Mahadbt Scholarship
Mahadbt Scholarship प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के पास नीचे दिए गए दस्तावेज का होना जरूरी है:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट (जाति प्रमाण पत्र)
- कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र)
- अंतिम परीक्षा का मार्कशीट
- बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र)
- रेजिडेंस सर्टिफिकेट (आवासीय प्रमाण पत्र)
- डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट डिटेल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Important dates for scholarship
2020-21 session के लिए Mahadbt scholarship के महत्वपूर्ण dat – 3rd December 2020
session 2020-21 की Mahadbt scholarship के अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि – 31st august 2021.
Maharashtra DBT Online Registration 2021
चलिए अब जान लेते हैं कि Mahadbt post मैट्रिक ट्यूशन फी और एग्जामिनेशन फी के लिए स्कॉलरशिप की योग्यता क्या होती है:
- परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए.
- उम्मीदवार महाराष्ट्र का नागरिक होना जरूरी है.
- उम्मीदवार का SC कैटेगरी का होना जरूरी है.
- उम्मीदवार को एसएससी पूरा किया हुआ होना या फिर इसके बराबर की कोई शिक्षा का जरूर होनी चाहिए.
- जी संस्थान से कोर्स कर रहे हैं वह संस्थान महाराष्ट्र में होना अनिवार्य है.
Mahadbt Scholarship Online Registration Procedure
Mahadbt Scholarship के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है जो कि बेहद आसान है. अगर आप नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आसानी से स्कॉलरशिप के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए अब जान लेते हैं कि Mahadbt Scholarship के लिए कैसे अप्लाई करते हैं:
सबसे पहले तो आप Mahadbt Scholarship ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें जिसके लिए हम यहां पर दे रहे हैं.
- New Registration बटन पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर डालें
- “Send OTP” पर क्लिक करें
- ओटीपी से अपना नंबर वेरीफाई कर ले
- यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें
- योजना का चुनाव करें
- एप्लीकेशन को सही ढंग से भरें
- Maha DBT Scholarship Application Form सबमिट करें
- इसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें
Portal MahaDBT Portal online UnderState Government of
Portal | MahaDBT Portal online |
Under | State Government of Maharashtra |
Registration | Maharashtra DBT Online Registration 2021 |
Category | To provide various schemes benefits online |
Official portal | mahadbtmahait.gov.in |
Login | MahaDBT Online Login |
MahaDBT Directorate of Technical Education (DTE) scholarship eligibility
महाडीबीटी डायरेक्टरेट टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत 2 योजनाएं हैं पहली योजना है राजश्री छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ती योजना और दूसरी योजना है डॉक्टर पंजाब राव देशमुख वस्तिगृह निर्माण भट्टा योजना तब बात कर लेते हैं इनके लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए तो दोनों योजनाओं के लिए जो आवश्यक योग्यता है वह एक समान ही है जो कि निम्नलिखित दी गई हैं:
- उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
- उम्मीदवार का महाराष्ट्र राज्य का भी नागरिक होना जरूरी है.
- परिवार का वार्षिक आय ₹800000 से अधिक नहीं होना चाहिए.
- अगर कोर्स के दरमियान कोई गैप है तो 2 साल से अधिक नहीं होना चाहिए.
- कोर्स में अटेंडेंस 50% से अधिक होनी चाहिए.
- जिस उम्मीदवार ने स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया है और वह भी सेंट्रलाइज्ड ऐडमिशन प्रोसेस के द्वारा तो उनके पास एक बोनाफाइड सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए.
Mahadbt school education and sports department scholarship
स्कॉलरशिप के अंतर्गत दो प्रकार की योजनाएं हैं पहला जूनियर कॉलेज के लिए और दूसरा है 19 में Economically बैकवर्ड क्लास छात्रों के लिए.
Scheme | Eligibility |
जूनियर कॉलेज के लिए | उम्मीदवार का क्लास 11 या 12 में एनरोल होना चाहिए. उम्मीदवार का SSC एग्जाम में कम से कम 60% स्कोर करना अनिवार्य है. |
Economically बैकवर्ड क्लास के लिए | छात्र का SSC एग्जाम में कम से कम 50% अंक लाना जरुरी है. बोर्ड की परीक्षा दुबारा न बैठे हों. |
Mahadbt minority development department scholarship
स्कॉलरशिप को खासतौर पर वैसे उम्मीदवारों के लिए दिया जाता है जोकि आर्ट कॉमर्स साइंस लो मेडिकल या फिर दूसरे कोर्स करते हैं इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत 3 योजनाएं हैं और सभी योजनाएं एक दूसरे से भिन्न एवं इसके लिए जो जरूरी योग्यता है वह भी अलग अलग है:
- माइनॉरिटी कम्युनिटी से जो भी विद्यार्थी बिलॉन्ग करते हैं और प्रोफेशनल कोर्स करते हैं उनके लिए यह स्कॉलरशिप उपलब्ध है (DTE).
- माइनॉरिटी कम्युनिटी से जो भी विद्यार्थी बिलॉन्ग करते हैं और प्रोफेशनल कोर्स करते हैं उनके लिए यह स्कॉलरशिप उपलब्ध है (DMER).
- स्टेट माइनॉरिटी स्कालरशिप भाग – 2
Documents required for scholarship
शैक्षणिक सर्टिफिकेट – S.S.C.(10th) और इसके ऊपर
इनकम सर्टिफिकेट(आय प्रमाण पत्र)
रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट (आवासीय प्रमाण पत्र)
इनकम सर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र)
Eligibility Criteria
- इस छात्रवृति के लिए Graduation and post-graduation वाले उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने (arts/commerce/science/Law/Education) से ग्रेजुएशन किया हो.
- महाराष्ट्र का नागरिक होना अनिवार्य है.
- वार्षिक आय 8 लाख रूपये होनी चाहिए.
- केवल 2000 फ्रेशर छात्र ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- महाराष्ट्र के विद्यार्थी जो महाराष्ट्र के बाहर पढ़ते हैं उन्हें ये स्कालरशिप नहीं मिल सकती है.
स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें – How to apply for Mahadbt scholarship?
स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए हर एक डिपार्टमेंट के लिए जो योग्यता है वह अलग अलग है जो हमने आपको बताएंगे एक बार जब आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस में कई चरण होते हैं और उनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है.
योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 लेवल है और यह लेवल निम्नलिखित हैं:
- रजिस्ट्रेशन
- कैंडिडेट लॉगिन
- प्रोफाइल बनाना
- अप्लाई
Mahadbt पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करे – How to Register online for Mahadbt Portal?
सबसे पहले आप महाराष्ट्र गवर्नमेंट के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें होम पेज पर आपको “Post matric scholarship” का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- अब “New applicant registration” पर क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- यहां पर अपना नाम, यूजरनाम, पासवर्ड, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर डालें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा तो आपको बस OTP डालना है और वेरिफिकशन पूरा कर लेना है.
- अब रजिस्टर बटन पर क्लिक कर लेना है.
- आपके credential जेनेरेट हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. आप उन्हें सेव कर लें.
Mahadbt scholarship में लॉगिन कैसे करें?
- जब आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लेते हैं तो लॉगिन करने के लिए Applicant Login पर क्लिक करें.
- अब अपना username और password प्रवेश करें.
- कॅप्टचा कोड वेरीफाई करे और उसके बाद Login Here पर क्लिक करें.
- आप पर्सनल डिटेल्स और अपना रेजिडेंशियल जानकारी सबमिट करें.
- सारी जानकारी सही सही डालें.
- आप अपना कोर्स का नाम और उससे जुड़ी जानकारी शेयर करें.
- अगर आप हॉस्टल लेना चाहते हैं तो hostel details चेक करें.
- अब आप “save” पर क्लिक करें.
Mahadbt scholarship scheme के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- जब आप इसमें लॉगिन करेंगे तो पूरी लिस्ट मिलेगी जिसमे सारी योजनाएं दिखाई देंगी.
- अब आपको बस कोर्स और योजना का चुनाव कर लेना है.
- अब आप Apply for scheme पर क्लिक करें.
- सारी जरुरी दस्तावेज अपलोड करें और submit पर क्लिक करें.
- इस प्रकार अप्लाई करने के बाद आपको स्कालरशिप का स्टेटस दिखाई देगी.
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Mahadbt portal की जानकारी शेयर की इसके अलावा आपको ये भी बताया की Mahadbt scholarship प्राप्त करने के लिए अप्लाई कैसे करें और mahadbt scholarship 2020-21 last date कब है.
इसके अलावा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें एवं mahadbt scholarship 2020-21 login करने की प्रक्रिया क्या है ये भी बताया. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.