मैग्निशियम क्लोराइड एक अकार्बनिक योगिक है, इन सभी यौगिकों की जानकारी केमिस्ट्री विषय की बेसिक जानकारी होती है. आज हम आपको बताएंगे की मैग्नीशियम क्लोराइड का रासायनिक सूत्र क्या है? इसके साथ-साथ इसके गुण तथा उपयोग भी बताएंगे.
केमिस्ट्री में ऐसे कई योगिक है जो कार्बनिक और अकार्बनिक दोनों प्रकार के होते हैं लेकिन इस आर्टिकल में जिस यौगिक की बात हो रही है
वह मैग्निशियम क्लोराइड है जो एक अकार्बनिक योगिक है. यह योगिक हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है.
मेडिकल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के स्रोतों में इस योगिक का उपयोग किया जाता है.
मैग्निशियम क्लोराइड क्या है?
मैग्निशियम क्लोराइड एक अकार्बनिक योगिक है इसमें मुख्यता मैग्नीशियम का एक परमाणु तथा क्लोरीन का दो परमाणु शामिल होता है. मैग्नीशियम तथा क्लोरीन के परमाणु के सम्मेलन को मैग्निशियम क्लोराइड कहा जाता है.
मैग्निशियम क्लोराइड के साथ-साथ ऐसे कई प्रकार के योगिक है जो अकार्बनिक योगिक होते हैं जिसकी जानकारी शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को कक्षा सेवन से दी जाती है.
इन सभी योगिक का निर्माण तथा गुण और उपयोग केमिस्ट्री के बेसिक जानकारी से संबंधित रहता है.
विद्यार्थियों को सभी विषयों के साथ साथ केमिस्ट्री विषय के बेसिक जानकारी को जानना आवश्यक है तभी वे उच्च स्तर के योगिक और परमाणु तथा अणु समझ पाने में सक्षम होंगे.
मैग्नीशियम क्लोराइड का रासायनिक सूत्र क्या है?
मैग्निशियम क्लोराइड का रासायनिक सुत्र MgCl2 होता है. जिसमें क्लोरीन के दो परमाणु एवं मैग्नीशियम के एक परमाणु शामिल होते हैं.
मैग्निशियम क्लोराइड समुद्र में उपलब्ध होता है जिसे अक्सर लोग समुद्र से निकाल कर अपने कार्यों को करने में इसका उपयोग करते हैं.
यह अकार्बनिक योगिक प्राकृतिक खनिजों के रूप में पाया जाता है जिसे kCl.MgCl2.H2O के रूप में प्राप्त किया जाता है.
मैग्नीशियम शुद्ध अवस्था में रंगहीन पाए जाते हैं तथा यह जल में घुलनशील पदार्थ है जो स्वाद में कड़वा लगते हैं.
मैग्नीशियम क्लोराइड को तैयार कैसे किया जाता है?
मैग्निशियम क्लोराइड एक विल क्षण योगिक के साथ-साथ सफेद ठोस योगिक होता है.
जब मैग्नीशियम धातु को दो अणु वाले क्लोरीन धातु से 714 डिग्री सेल्सियस के दौरान अभिक्रिया कराई जाती है तो अभिक्रिया के पश्चात हमें मैग्निशियम क्लोराइड प्राप्त होता है.
714 डिग्री सेल्सियस
Mg +Cl2 ————MgCl2.
इस अभिक्रिया के दौरान हमें मैग्नीशियम क्लोराइड प्राप्त होता है.
जब मैग्निशियम क्लोराइड को गर्म किया जाता है गर्म होने के पश्चात मैग्निशियम ऑक्साइड और हाइड्रोजन क्लोराइड गैस निकलता है.
मैग्नीशियम क्लोराइड के रासायनिक गुण:-
मैग्नीशियम क्लोराइड के रासायनिक गुण निम्नलिखित है:-
मैग्नीशियम क्लोराइड रंगहीन ठोस क्रिस्टल योगिक है जो पानी तथा अल्कोहल में आसानी पूर्वक विलय हो जाता है.
MgCl2 .6 H2O (डिस्को फाइट)मैग्नीशियम कार्बोनेट और हाइड्रोजन क्लोराइड के रिएक्शन से बनता है जिसे सफेद विलक्षण ठोस भी कहा जाता है. इस सफेद विलक्षण ठोस का उपयोग अग्निशामक तथा कीटनाशक के रूप में किया जाता है.
यह अकार्बनिक योगिक जानवर और पौधों के लिए एक आवश्यक तत्व होता है इस योगिक को मीट, सब्जी, फल ,अनाज तथा समुद्री खाद्य पदार्थों का एक प्राकृतिक घटक माना जाता है.
मैग्नीशियम मानव शरीर के लिए भी आवश्यक तत्व है इससे मानव शरीर के हड्डी में मजबूती आती है.
मैग्नीशियम ऊर्जा से हमारे शरीर की मांसपेशियां सुकड़ती है, शरीर को प्रोटीन और वसा मिलता है तथा हमारे तंत्रिका तंत्र में उत्तेजना इसी के कारण से आती है.
मैग्नीशियम के दहन के बाद क्या बचता है?
खुली हवा में जब हम मैग्नीशियम के रिबन को किसी चिमटा की सहायता से पकड़ कर उसे जलाते हैं तो अच्छे तरीके से जलता है और जलते वक्त इसके पीछे के हिस्से से सफेद कलर की राख निकलती है.
जब मैग्निशियम को हवा में जलाया जाता है तो यह मैग्निशियम ऑक्साइड का निर्माण करता है.
Mg + O2 ——- MgO
मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड एक घुलनशील पदार्थ है जिसे पानी में डालने के बाद यह अलग अलग हो जाता है.
जब इसे पानी से निकालकर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कराया जाता है तो अभिक्रिया के दौरान हमें मैग्निशियम क्लोराइड प्राप्त होता है.
मैग्नीशियम क्लोराइड का उपयोग:-
सोर्ल सीमेंट मैग्नीशियम क्लोराइड से बनाई जाती है. सीमेंट के उद्योगों में सीमेंट बनाने के लिए मैग्निशियम क्लोराइड का उपयोग काफी अधिक मात्रा में किया जाता है और फिर सीमेंट का निर्माण होता है.
सीमेंट घर को बनाने के लिए उसकी मजबूती का एक कारक है जिसे गिट्टी और बालू के साथ मिक्स करके पलस्तर करने का काम होता है.
मैग्निशियम क्लोराइड का उपयोग एमजी धातु के उत्पादन के लिए किया जाता है एमजी धातु के उत्पादन में मैग्निशियम क्लोराइड बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तभी हमें एमजी धातु प्राप्त होता है.
कपड़ा उद्योग तथा सीमेंट उद्योग में इस धातु का प्रयोग किया जाता है. उद्योग में मैग्निशियम क्लोराइड का प्रयोग कपड़ों को बनाने के लिए किया जाता है जिससे कपड़ा मजबूत रहता है और काफी दिनों तक चलता है.
मैग्निशियम क्लोराइड एंटीसेप्टिक के रूप में भी काम करता है सबसे पहले इसका उपयोग एंटीसेप्टिक बनाने में पियरले डेलबर्ट द्वारा 1915 ईस्वी में किया गया था.
इसका उपयोग स्थलों तथा प्रभावित सड़कों में धूल को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है इस प्रक्रिया में मैग्नीशियम क्लोराइड का प्रयोग डस्ट गार्ड लिक्विड के रूप में करते हैं. जिससे धूल कर नियंत्रण में रहता.
मैग्निशियम क्लोराइड का उपयोग मेडिसिन के स्रोत में किया जाता है, टेबलेट जो डॉक्टर के द्वारा दी जाती है उसमें मैग्निशियम क्लोराइड का मात्रा उपलब्ध होता है जो उस टेबलेट को घुलनशील बनाता है.
मैग्नीशियम क्लोराइड सोया दूध से टोफू बनाने के लिए कोगुलेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है.
इस अकार्बनिक योगिक का उपयोग रुई की सजावट में भी किया जाता है.
मैग्नीशियम के स्रोत क्या क्या है?
हमारे शरीर के लिए मैग्नीशियम बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जो हमारे शरीर के पाचन क्रिया अच्छी तरीके से कराने के साथ-साथ मांस पेशियों के दर्द को कम करता है.
हर एक व्यक्ति को अपने आहार के जरिए मैग्निशियम का सेवन करना आवश्यक है तभी उनका शरीर फिट रह सकता है, आजकल की जनरेशन में अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है
कई लोगों के लिवर प्रॉब्लम एवं अन्य कई तरह की बीमारियां होती है जिससे वह अपनी जिंदगी को अच्छी तरीके से नहीं जी पाते हैं इसलिए यदि आप अपने जीवन को खुशी पूर्वक जीना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना होगा.
मैग्नीशियम का सेवन करना हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह हमारे शरीर की क्रियाकलापों को अच्छे तरीके से करने में मदद करता है. इसलिए हमें मैग्नीशियम का सेवन करना चाहिए.
मैग्नीशियम हमें पोस्टिक आहारओं के माध्यम से मिलता है इसलिए हमें प्रत्येक दिन हरी सब्जियां ,ताजा फल, अंडे तथा मांस खाने चाहिए इन सभी भोजन से हमें मैग्नीशियम प्राप्त होता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ और फुर्तीला रहता है.
मैग्नीशियम का स्रोत, हरी-भरी सब्जियां, मांस मछली अंडे, बादाम, काजू, केला, सोयाबीन, तिल, टोफू तथा गेहूं इत्यादि है. हमें इन सभी अनाजों का सेवन करना चाहिए.
लोग अक्सर हरी सब्जियां बनाते हैं लेकिन जिस दिन हरी सब्जी घर में उपलब्ध ना हो उस दिन हम सोयाबीन की सब्जी बना सकते हैं क्योंकि सोयाबीन से हमें मैग्नीशियम प्राप्त होता है जिससे हमारा शरीर फिर रह सके.
मैग्नीशियम क्लोराइड का लाभ
कम पेट में एसिड बढ़ाना:-
मैग्नीशियम क्लोराइड हमारे पेट में एसिड एसिड को बनाने का काम करता है क्योंकि ग्रेस्टिक एसिड हमारे द्वारा खाए गए खानों को पचाने में मदद करता है.
यह एसिड खाने को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है जिससे खाना आसानी पूर्वक पच सके. ग्रेस्टिक एसिड हमारे पाचन की क्रिया में मदद करती है और इस एसिड को मैग्निशियम क्लोराइड की मदद से बनाया जाता है.
हमें अपने आहार के द्वारा इस योगिक को अपने शरीर में उपलब्ध रखना चाहिए.
एनर्जी बूस्टर और मसल रिएक्शन:-
मैग्निशियम क्लोराइड से कई प्रकार के दर्द के तेल बनाए जाते हैं जिनसे मांस पेशियों को मसाज करने के बाद आराम मिलता है.
आराम और बेहतर नींद:-
शरीर को आराम और अच्छी नींद के लिए हमारे शरीर में मैग्निशियम क्लोराइड का होना आवश्यक है तभी हमें अच्छी प्नींद मिल पाएगी.
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें नींद की परेशानियां होती है उन्हें नींद अच्छी पूर्वक नहीं आती तो डॉक्टर उन लोगों को मैग्नीशियम से संबंधित मेडिसिन लेने की सलाह देते हैं जिससे उन्हें अच्छी नींद आ सके.
मैग्निशियम क्लोराइड का दुष्प्रभाव:-
मैग्नीशियम के साथ-साथ मैग्निशियम क्लोराइड का सेवन करने से पेट खराब हो जाती है अर्थात एसिडिटी प्रॉब्लम होती है.
लोगों को मैग्निशियम क्लोराइड का उपयोग सभी प्रकार की जांच करने के बाद लेना चाहिए जिससे आपके स्वास्थ्य में इसका कोई साइड इफेक्ट ना पड़े और आप सुरक्षित रहें.
जब भी डॉक्टर आपको मैग्नीशियम से संबंधित मेडिसिन देता है तो आपकी स्वास्थ्य की अन्य जांच कर लेता है ताकि आपके शरीर में इसका साइड इफेक्ट ना हो.
मैग्नीशियम क्लोराइड के दर्द का तेल बनाया जाता है जिससे हमारी मांसपेशियों का दर्द कम होता है, लेकिन इस तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा में खुजली पन आ जाती है.
इसलिए जब भी मैग्निशियम क्लोराइड से संबंधित किसी भी मेडिसिन को लिया जाता है उस द्वारा सभी प्रकार की जांच कर लेनी चाहिए.
जब किसी अन्य मेडिसिन के साथ मैग्नीशियम के मेडिसिन को लिया जाता है तो उसके पहले अपने स्वास्थ्य की जांच कर लेनी चाहिए ताकि मैग्नीशियम का साइड इफेक्ट आपके शरीर में ना हो.
निष्कर्ष
मैग्निशियम क्लोराइड हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगिक है जिसे समुद्र से निकाला जाता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपने जाना की मैग्निशियम क्लोराइड का रासायनिक सूत्र क्या होता है?, इसके रासायनिक गुण ,उपयोग और इसका लाभ तथा दुष्प्रभाव भी आप जाने.
विद्यार्थियों को मैग्निशियम क्लोराइड की जानकारी लगभग पता नहीं होती है और वे मैग्नीशियम क्लोराइड की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं.
यदि आप भी मैग्निशियम क्लोराइड से संबंधित बातें जानना चाहते होंगे तो आपको इस आर्टिकल के जरिए पता चल गया होगा.
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर करें.