आपने यह शब्द तो जरूर सुना होगा क्योंकि इसी नाम से हाल ही में एक मूवी रिलीज हुए थे जो काफी ज्यादा लोगों को पसंद आई थी लेकिन क्या आपको पता है कि केजीएफ का फुल फॉर्म क्या है (KGF Full Form).
अगर आप इस शब्द के बारे में नहीं जानते कि इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है और इसका अर्थ क्या है तो इस पोस्ट से अंत तक बने रहे.
KGF का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of KGF in hindi?
KGF का फुल फॉर्म “Kolar Gold Fields” होता है.
इसे हिंदी में “कोलर गोल्ड फील्ड्स” कहते हैं. इसका अर्थ “कोलार सोने के खेत” है.
KGF भारत के कर्नाटक के कोलार जिले में बांगरपेट तालुक में स्थित एक सोने का खनन क्षेत्र है. जो कि भारत की सबसे प्रमुख सोने की खदानों में से एक थी.
सन 1900 से 2001 तक 800 टन सोना निकाला जा चुका है. इसे 2001 में उत्पादन लागत बढ़ने एवं सोने के उत्पादन कम होने के कारण बंद कर दिया गया था. कन्नड़ भाषा की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म K.G.F अध्याय 1 का केंद्रीय कथानक की यह जगह है.
उस कोलार जिले में आज के समय में 1, 70, 000 लोगों की आबादी है.यह दुनिया की दूसरी सबसे गहरी सोने की खदान थी एवं साथ ही यह अतीत में सोने के लिए एक प्रसिद्ध स्थल भी था.
यह सुखद वातावरण था एवं सुखद मौसम होने के कारण इसे तत्कालीन ब्रिटिश आबादी द्वारा “लिटिल इंग्लैंड” के रूप में भी जाना जाता था. आज भी इस स्थान पर ब्रिटिश बंगले, सुनियोजित सड़कों और संरचनाओं को देखा जा सकता है. बैंगलोर की तुलना में कोलार बहुत ही पुराना है.
भारत पर अंग्रेजों ने लगभग 200 साल तक राज किया था, एवं उन्हें यहां जो कुछ भी मिलता उसे उठाकर वे अपने साथ ले जाते थे और यही घटना केजीएफ के साथ भी हुई थी.
सन 1864 ई में Mishal Alfvela को पता चला कि इस कोलार जिले में बहुत सारा सोना है एवं उन्होंने यह जानकारी अपने बड़े अधिकारियों को दे दी. वे सब सोने की माइनिंग के लिए एक कंपनी को लगा दी. इससे अंग्रेजों को यह जानकारी मिली की केजीएफ में बहुत सोना है.
कंपनी द्वारा माइनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया. इसे Donnell Robinson ने माइनिंग का कार्य अपने हाथों में ले लिया. इन्होंने गोल्ड माइनिंग का प्रोडक्शन और तेजी से बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लगा दी. इससे गोल्ड की माइनिंग और तेजी से होने लगी.
निष्कर्ष
आज हमने यहाँ पर एक बहुत ही पॉपुलर शब्द के बारे में जानकारी दी है.
जिसका नाम तो सब जानते ही हैं लेकिन इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है ये नहीं मालूम होता है.
इसी बात का ध्यान में रखते हुए हमने आपको बताया की KGF का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of KGF in hindi)? अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.