हमारे देश में में कई बड़ी कंपनियां हैं जिनमें से एक कंपनी जिंदल जिसे आप भी बखूबी जानते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है (JSW Full Form).
हमारे देश के अंदर कई राज्यों में प्लांट बनाकर काम कर रही है और मुख्य रूप से स्टील और विद्युत ऊर्जा का उत्पादन करती है.
इसी वजह से हमने आज सोचा कि आपको बताया जाए कि आखिर इस शब्द का फुल फॉर्म क्या है इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है.
जेएसडब्ल्यू का पूरा नाम क्या है – What is the full form of JSW in Hindi?
जेएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म Jindal South West है.
यूं कहे तो इसका हिंदी में पूरा नाम जिंदल साउथ वेस्ट होता है जिस का हिंदी अर्थ है जिंदल दक्षिण पश्चिम.
इस ग्रुप की शुरुआत सन 1982 ईस्वी में की गई थी यानी कि 38 साल पहले इसकी स्थापना हुई थी और इसके संस्थापक सज्जन जिंदल हैं यह कंपनी सिर्फ भारत में ही सीमित नहीं है बल्कि यह विदेशों में भी अपना काम कर देना इसका सालाना बिजनेस ₹99,370 crore का है.
पहले इस ग्रुप का नाम Jindal South West ही हुआ करता था. बाद में इसका नाम बदलकर जेएसडब्ल्यू के रूप में ब्रांड बनाकर कर दिया गया.
इस कंपनी के पदचिन्ह कई अलग-अलग sector स्टील, ऊर्जा, मिनरल, बंदरगाह और इंफ्रास्ट्रक्चर इसके अलावा सीमेंट की भी कंपनियां है जो कि भारत, अमेरिका दक्षिणी अमेरिका, और अफ्रीका में स्थापित की गई हैं.
इसकी अन्य सब्सिडरी कंपनियां इस प्रकार है:
- JSW Steel Ltd.
- Energy Ltd.
- Holdings Ltd.
- Infrastructure & Logistics Ltd.
- Vijaynagar Minerals Pvt. Ltd.
- Jindal Praxair Oxygen Co. Ltd.
- JSoft Solutions Ltd.
- Building Systems Ltd.
- Haryana Steelers
- Ispat Steel Ltd.
- CIC Energy Corp
- Cement Ltd
- Haryana Steelers (Kabaddi franchise)
- Bengaluru FC (Football franchise)
- Delhi Capitals
वर्तमान में जेएसडब्ल्यू ऊर्जा के क्षेत्र में 4531 मेगा वाट बिजली बनाने की कैपेसिटी रखती है.
जेएसडब्ल्यू स्टील के पास दुनिया के सबसे बड़ी सिंगल ब्लास्ट फर्नेस है जिसकी कैपेसिटी 4.8 MTPA है.
जेएसडब्ल्यू स्टील भारत की लीडिंग प्राइवेट सेक्टर स्टील प्रोडक्शन करने वाली कंपनी है इस ग्रुप का हेड क्वार्टर मुंबई के कलिना में स्थित है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको भारत की 1 सबसे प्रमुख कंपनी के बारे में थोड़ी बहुत संक्षिप्त जानकारी दी है ताकि आप इसके बारे में ऊपरी तौर पर जान सकें. जिंदल स्टील का नाम आपने कभी ना कभी तो जरुर सुना ही होगा लेकिन इसकी ग्रुप का नाम जीएसडब्ल्यू के रूप में प्रसिद्ध है.
आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सच में नहीं मालूम कि जेएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है (Full form of JSW). इसीलिए इस पोस्ट को हमने आपके लिए तैयार की है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे जरूर अपने दोस्त के साथ में शेयर करें.