IIS Full Form – IIS का फुल फॉर्म क्या है?

आज का वक्त इंटरनेट का है और अगर अभी भी आपने आईआईएस का फुल फॉर्म क्या है (IIS Full Form) यह नहीं जाना तो आपको जरूर जाना चाहिए.

इंटरनेट के माध्यम से हम अनेकों प्रकार के काम करते हैं और हमारी सहूलियत के अनुसार इससे हमें सेवाएं भी मिलती है और आज यह काफी सस्ता हो चुके हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हमारा इस पर लिखा हुआ पोस्ट जरूर पढ़ें.

यही आज हमने सोचा कि आपको बताया जाए कि आईआईएस का पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है तो चलिए जानते हैं कि IIS का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of IIS in Hindi).

IIS का पूरा नाम क्या है – What is the full form of IIS in Hindi?

IIS का फुल फॉर्म Internet Information Services है.

इसे हिंदी में हम इंटरनेट इनफॉरमेशन सर्विसेज भी कह सकते हैं. जिस का हिंदी अर्थ इंटरनेट सूचना सेवाएं होती हैं.

इस शब्द को पहले Internet Information Server के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर इंटरनेट इनफॉरमेशन सर्विसेज कर दिया गया.

इसका निर्माण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा Windows NT family के अंतर्गत किया गया था. आईआईएफ के अंतर्गत निम्न सेवाएं आती हैं.

  • HTTP,
  • HTTP/2,
  • HTTPS,
  • FTP,
  • FTPS,
  • SMTP और
  • NNTP

आईआईएस के कई वर्जन है जो समय के साथ विकसित होते गए और लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराते गए.

सबसे पहले IIS 1.0 को रिलीज किया गया था जोकि Windows NT 3.51 का एक भाग था.

बाद में इसे Windows NT 4.0 के साथ हुई शामिल किया गया.

अभी जो सबसे लेटेस्ट वर्जन है वह IIS 10.0 है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने यह जाना कि आखिर आई आई एस का पूरा नाम क्या है और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है.

आज के समय में अगर कोई इंटरनेट से जुड़ा नहीं है तो फिर वह जमाने से काफी पीछे हैं. हर इंसान के हाथ में टेक्नोलॉजी आ चुकी है और वह इसका इस्तेमाल भरपूर कर रहा है.

इसीलिए कुछ ऐसे शब्द हैं जिनको जाना हर किसी के लिए जरूरी है इसलिए हमने आपके पोस्ट में आपको बताया कि IIS का फुल फॉर्म क्या है (full form of IIS in Hindi). हम उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment