IBM Full Form – IBM का पूरा नाम क्या है?

दुनिया में कई सारी कंपनियां हैं जो बहुत प्रसिद्ध है लेकिन क्याको मालूम है की IBM का फुल फॉर्म क्या है (IBM Full Form)?

इस कम्पनी का नाम आपने कई बार सुना होगा और अच्छी तरह से इसके बारे में जानते भी होंगे लेकिन अगर आपको नहीं मालूम की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

इस कंपनी ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है और कई उत्पाद भी बनाये है जिसे इस्तेमाल करने लोग बहुत है. तो अब चलिए जान लेते हैं की इसका फुल फॉर्म क्या होता है.

IBM का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of IBM in Hindi?

IBM का फुल फॉर्म “International Business Machines Corporation” होता है.

इसे हिंदी में “इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कारपोरेशन” कहते हैं. इसका अर्थ “राष्ट्रीय व्यापार मशीन निगम” होता है.

इस कंपनी की शुरुआत 1911  में कंप्यूटररिंग टैबूलेटिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी के नाम से हुआ था.

लेकिन बाद में इसे सन 1924 इसवी में बदलकर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन रख दिया गया.

यह एक अमेरिकन इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी होने के साथ-साथ एक प्राइवेट कंपनी भी है.

इसका हेड क्वार्टर हारमोंस न्यूयॉर्क  यूनाइटेड स्टेट में स्थित है. यह पूरी दुनिया में अपना सर्विस उपलब्ध कराती है. 

यह कंपनी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने का कार्य करती है. यह कंपनी 170 देशों से भी अधिक स्थानों पर फैली हुई है.

इसका वर्तमान CEO Ginni Rometry है. यह basic infrastructure hosting और consulting services प्रदान करती है.

इसके उत्पाद इसके उत्पाद को विभिन्न श्रेणियों में भाजीत किया जाता है जैसे: cloud,cognitive,data और analysis IT इत्यादि.

साथ ही साथ business, mobility, flexibility services, networking,security services तकनीक भी देता है.

इसे बिग ब्लू के नाम से भी जानते हैं. कर्मचारियों की संख्या लगभग 380, 300 से भी अधिक है.

16 जून जून 1911 में Herman Hollerith द्वारा शुरू किया गया था.IBM ने बहुत सारे उत्पादों में invention  किया है जैसे:

  • The hard disk drive
  • The personal computer
  • The relational database
  • The magnetic stripe card
  • The floppy disk
  • The UPC barcode
  • The SQL programming language
  • Automated teller machine (ATM)

सन 1914  में थॉमस जे वाटसन नेशनल कैश रजिस्टर कंपनी से सीनियर CTR में शामिल हुए.

IBM एक भारतीय सहायक कंपनी है जिसका बेंगलुरु कर्नाटक  में मुख्यालय है.

यह एक पहली ऐसी कंपनी बन चुकी है जो अपंग या विकलांगों को भर्ती करना एवं उनको ट्रेनिंग देने का कार्य शुरू कर दिया है.

साथ ही महिलाओं को भी प्रशिक्षण देनी शुरू कर दी है जिससे कि वह आगे बढ़ सके.

निष्कर्ष

वैसे तो पूरी दुनिया में हज़ारों ऐसी कम्पनिया हैं लेकिन इस कंपनी की बात ही अनोखी है. अब आप समझ ही गए होंगे की IBM का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of IBM in Hindi)?

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment