HSN Full Form – HSN का पूरा नाम क्या है?

GST क्या है ये तो आपको मालूम होगा ही लेकिन इसमें उपयोग किये जाने वाले एक कोड की आपको जानकारी है? अगर आप नहीं जानते की HSN का फुल फॉर्म क्या है (HSN Full Form) यहाँ हम आपको इस विषय में जानकारी देने वाले हैं.

इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि यहाँ पर हम आपको जानकारी देंगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है?

HSN का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of HSN in Hindi?

HSN का फुल फॉर्म Harmonized System of Nomenclature है.

इसे हिंदी में हॉर्मोनीज़ेड सिस्टम ऑफ़ नोमेनक्लेचर भी कहते हैं जिसका अर्थ है नामकरण की सुरीली प्रणाली.

इस प्रणाली को पूरी दुनिया में चीज़ों के व्यवस्थित क्लासिफिकेशन के लिए पेश किया गया है. यह कोड 6 अंकों का एक समान कोड है जो 5000+ उत्पादों को वर्गीकृत करता है.

ख़ास बात ये है की इसे पूरी दुनिया में अपनाया गया है और इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

इस कोड को World Customs Organization (WCO) ने विकसित किया था. इसे सन 1988 के वर्ष में पूरी दुनिया के लिए लागू किया गया था.

जीएसटी में इसका क्या महत्व है?

एचएसएन कोड का उद्देश्य जीएसटी को व्यवस्थित करना है ताकि विश्व स्तर पर इस को स्वीकारा जा सके और इसका इस्तेमाल किया जा सके.

इसका सबसे बड़ा फायदा क्या है कि इससे समय मंगल बचता है एवं जीएसटी रिटर्न फाइलिंग करना भी बहुत ही आसान हो जाता है.

इस कोड की वजह से प्रोडक्ट की जो डिटेल होती है उसे अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती.

निष्कर्ष

हमारे देश में टैक्स को लेकर नए कानून बनाये हैं और इसे पुरे देश में एक सिंगल टैक्स के रूप में अपनाया गया है.

हम उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ चुके होंगे की HSN का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of HSN in Hindi)?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment