हाउ आर यू इन हिंदी – जाने इस वाक्य के अलग-अलग मतलब

आम बोलचाल की भाषा में हम एक सवाल हर किसी से पूछते हैं “हाउ आर यू” लेकिन क्या आप जानते हैं की How are you in hindi क्या होता है यानि की इसे हिंदी में क्या कहते हैं.

अगर आप यही जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो फिर आप को इसके बारे में इस पोस्ट में हर प्रकार की जानकारी दी जाएगी. हाउ आर यू, इंग्लिश वाक्य है जिसे आजकल के लगभग सभी व्यक्ति अपनी इंग्लिश वार्तालाप में काफी ज्यादा प्रयोग में लाती है.

यह वाक्य इंग्लिश वार्तालाप में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि इसी वाक्य से लोग अपनी बोलचाल की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं. आज हम इस आर्टिकल के जरिए इस वाक्य का मतलब बताने जा रहे हैं.

हाउ आर यू का क्या मतलब है? 

हाउ आर यू बहुत ही जानी-मानी इंग्लिश वाक्य है जिसे हर कोई इंग्लिश बातचीत में इस वाक्य का प्रयोग अधिकतर करते हैं.

हाउ आर यू का मतलब “आप कैसे हो?” यह होता है.

आजकल जितने भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत कर रहे होते हैं उस दौरान व्यक्तियों के द्वारा यह वाक्य बोलकर अपने बातचीत की प्रक्रिया को आगे कंटिन्यू किया जाता है.

जब कोई दो लोग आपस में मिलते हैं और बातें करना शुरू करते हैं तो उस दौरान यह वाक्य काफी ज्यादा प्रयोग में लाई जाती है. लोग इस वाक्य को बोलकर अगले व्यक्ति से पूछते हैं कि आप कैसे हो?

यह वाक्य यह दर्शाता है कि अगला व्यक्ति आपकी केयर करते हुए आपसे या प्रश्न पूछ रहे हैं कि आप कैसे हो? उस समय दूसरे व्यक्ति के द्वारा इस प्रश्न का उत्तर देते हुए मैं ठीक हूं यह वाक्य बोली जाती है और फिर वह अन्य व्यक्ति पहले व्यक्ति से वही प्रश्न पूछते हैं कि आप कैसे हो?

इस प्रकार बातचीत की प्रक्रिया में यह वाक्य बहुत ही महत्व रखता है और लगभग सारे लोग इस वाक्य का उपयोग बातचीत के जरिए करते हैं.

आर यू देयर का मतलब क्या है?

लोग जब अंग्रेजी में बातें करना शुरू करते हैं तो उस समय लोग सवाल के जरिए इन शब्दों का काफी ज्यादा प्रयोग करते हैं जिससे उनकी बातचीत लंबी हो सके.

आजकल की जनरेशन में हर एक व्यक्ति जहां तक संभव हो इंग्लिश में बातें करते हैं और बात करने के द्वारा इंग्लिश से सवाल को भी पूछा करते हैं, यह सवाल उन दोनों के बीच का होता है जैसे आर यू देयर का मतलब क्या आप वहां है? इस तरह से अनेक सवाल है पूछी जाती है.

अंग्रेजी में ऐसे कई छोटे-छोटे वाक्य होते हैं जिनका प्रयोग लोग अंग्रेजी में बात करते वक्त काफी ज्यादा करते हैं.

बातचीत का मतलब ही होता है कि यह आपके बारे में पूछेंगे और आप इनके बारे में पूछेंगे इन सभी प्रक्रियाओं के द्वारा लोग बहुत से छोटे-छोटे ऐसे वाक्य होते हैं जो बातचीत के जरिए एक दूसरे से पूछा करते हैं:

जैसे हाउ आर यू?, आर यू देयर? आर यू स्योर? इत्यादि. लोग इस तरह के सवालों को पूछ कर अपने बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हैं.

अंग्रेजी में बोले जाने वाले वाक्य का मतलब हर जगह पर अलग अलग होता है क्योंकि अंग्रेजी में बोले जाने वाले एक वाक्य कई जगह पर इस्तेमाल किए जाते हैं जिसका मीनिंग हर जगह पर अलग अलग होता है.

जैसे आर यू देयर? का मतलब आप वहां है. या फिर क्या आप वहां है ? यह भी होता है. इसलिए बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी वाक्यों का मतलब हर जगह अलग-अलग होता है.

फोन से सर्च करें हाउ आर यू का मतलब

हाउ आर यू का मतलब आप अपने फोन से भी सर्च कर सकते हो जिसमें आपको इस वाक्य का अलग-अलग मतलब बताया जाएगा.

गूगल जानकारियों का स्रोत माना जाता है जिसके पास हर एक प्रश्न का उत्तर उपलब्ध होता है जो सेकंड में आपके सवाल का जवाब आपके सामने प्रस्तुत करने में सक्षम होता है. हाउ आर यू का मतलब भी आप गूगल से पता कर सकते हो.

यदि आपको हाउ आर यू का मतलब गूगल से सर्च करना है तो सबसे पहले आप गूगल के वॉइस सर्च को क्लिक करके बोले कि गूगल हाउ आर यू का मतलब बताओ.

उस वक्त गूगल आपको हाउ आर यू से संबंधित सारी बातें आपके सामने प्रस्तुत कर देगी जिससे आप इस वाक्य का मतलब जानने में सफल हो पाएंगे.

गूगल के अलावा क्रोम या गूगल असिस्टेंट से भी इस वाक्य का मतलब समझ सकते हैं. जिस प्रकार गूगल आपको इस वाक्य का मीनिंग समझाता है ठीक उसी प्रकार क्रोम और गूगल असिस्टेंट भी आपको इस वाक्य से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेगा.

हाउ को हिंदी में क्या कहते हैं? 

हाउ एक अंग्रेजी शब्द है जिसका उपयोग हर एक लोग के द्वारा इंग्लिश बोलने में की जाती है क्योंकि यह शब्द बहुत ही आवश्यक शब्द है जो लगभग इंग्लिश से संबंधित वाक्यों में की जाती है. लोग इस शब्द का प्रयोग वाक्यों में करके अपने बोलचाल की भाषा में बहुत ही ज्यादा उपयोग में लाते हैं.

हाउ शब्द अंग्रेजी भाषा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द माना जाता है क्योंकि यह शब्द बहुत से वाक्य में जुड़ कर आमतौर पर बोले जाने वाले वाक्यों में प्रयोग की जाती है. लोग हाउ शब्द को बहुत प्रकार के वाक्यों में जोड़कर बोलचाल की भाषा में प्रयोग में लाते हैं जैसे हाउ आर यू, हाउ डू यू डू, हाउ कैन यू डू, हाउ टू क्रिएट इट? इत्यादि.

इस प्रकार हाउ शब्द अंग्रेजी वाक्यों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द माना जाता है जिसका प्रयोग लोग अलग-अलग अंग्रेजी वाक्य में करके वाक्यों को बोलते हैं.

आई एम फाइन का मतलब 

जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से मिलते हैं और बातें करना शुरू करते हैं तो उस दौरान हाय हेलो बोलने के पश्चात प्रश्न करते हुए पूछते हैं हाउ आर यू उस दौरान अगला व्यक्ति इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहते हैं आई एम फाइन.

इस प्रकार बातचीत की प्रक्रिया में आई एम फाइन वाक्य का मतलब होता है कि मैं ठीक हूं. लोग अक्सर जब भी किसी से बात करते हैं तो इन सभी वाक्यों को आपस में बोलना अनिवार्य है, हमेशा इन सभी वाक्यों का इस्तेमाल बातचीत में करते हैं.

जब लोगों के बीच बातचीत की प्रक्रिया शुरू होती है उस वक्त लोग हाउ आर यू प्रश्न पूछते हुए उनके बारे में पूछते हैं क्या आप कैसे हो उस समय दूसरे व्यक्ति के द्वारा इस प्रश्न का उत्तर बहुत तरीके से बोला जाता है जैसे मैं ठीक हूं, मैं अच्छी हूं.

अभी ठीक ठाक हूं. इन सभी वाक्य को बोलकर व उसके प्रश्न का उत्तर देते हैं.

हाउ आर यू के जगह आई एम फाइन को और कितने तरीके से बोल सकते हैं? 

 जब कोई दो व्यक्ति के बीच में अंग्रेजी वार्तालाप होती है उस समय लोग अक्सर हाउ आर यू प्रश्न पूछते हुए उनके बारे में हालचाल पूछते हैं उस वक्त दूसरा व्यक्ति इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहता है आई एम फाइन, आई एम गुड, एम गुड वेल इत्यादि वाक्यों को बोला जाता है.

इन सभी वाक्यों का प्रयोग बहुत ही ज्यादा होता है इसलिए लगभग हर कोई को इन सभी व्यक्तियों का जानकारी होता है.

यदि आपको आई एम फाइन का मतलब नहीं पता होता तो आप इस वाक्य का मतलब अपने फोन में दिए गए सुविधाओं के अनुसार सर्च करके पता लगा सकते हैं.

जवाब गूगल में जाओगे तो वहां वॉइस सर्च का एक ऑप्शन रहता है जिसे आप क्लिक करने के दौरान पूछोगे कि गूगल आई एम फाइन का मतलब बताओ तब गूगल आपको इस वाक्य का सही सही मतलब आपको बताएगा.

हाउ आर यू के अलावा क्या बोले?

जो भी लोग इंग्लिश में वार्तालाप करते हैं वह अक्सर एक दूसरे से बात करने की शुरुआत में ही हाउ आर यू वाक्य का प्रयोग करते हैं जिससे वह उसके बारे में हालचाल जानने के लिए इस वाक्य को बोल कर अपने इच्छा को प्रकट करते हैं.

बहुत सारे लोग लगभग इसी वाक्य को हालचाल पूछने के लिए लोगों से बोलते है. लेकिन और भी ऐसे कई वाक्य है जो हाल चाल पूछने के लिए बोले जाते हैं.

यदि आप हाउ आर यू नहीं बोलना चाहते तो इसके स्थान पर बहुत से ऐसे वाक्य हैं जिसको बोलने के जरिए आप दूसरे व्यक्ति के हाल-चाल पूछ सकते हो जिससे आपका इंप्रेशन अन्य व्यक्तियों की अपेक्षा काफी बेहतर होगा.

आज की जनरेशन में जितने भी लोग अंग्रेजी में बातचीत करते हैं वह अक्सर शुरुआत में इसी बात की का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस वाक्य के अलावा और भी कई ऐसे वाक्य हैं जिसके जरिए आप किसी से उनका हाल-चाल पूछ सकते हो जैसे व्हाट्सएप, हाउ आर यू डूइंग, व्हाट इज न्यू? , इत्यादि.

इन सभी वाक्यों को हाउ आर यू के जगह पर बोलकर आप किसी अन्य व्यक्ति से उनका हाल-चाल पूछ सकते हो जिससे आपका इंप्रेशन और भी अच्छा बना रहे.

हाउ डू यू डू का मतलब हिंदी में क्या है?

हाउ डू यू डू का हिंदी मतलब “आप कैसे हो?” यह होता है. हाउ आर यू के अलावा इस वाक्य का भी इस्तेमाल हम अंग्रेजी बोलते वक्त कर सकते हैं क्योंकि इसका भी मतलब आप कैसे हो यही होता है.

लोग अक्सर इंग्लिश की बोलचाल भाषा में हाउ डू यू डू का प्रयोग करते हैं और अपने इंग्लिश वार्तालाप को जारी रखते हैं. यह वाक्य आमतौर पर बोले जाने वाली इंग्लिश वाक्य है जिसे लोग अक्सर बातचीत के प्रयोग में लाते हैं.

यदि आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर इंग्लिश बोलना सीखते हो तो उस इंस्टिट्यूट के जरिए आपको इन सभी छोटे-छोटे वाक्यों को सिखाया जाता है जो अंग्रेजी बोलने का प्रारंभिक वाक्य होता है.

इन छोटे छोटे अंग्रेजी वाक्य को बोलकर लोग इंग्लिश में धीरे-धीरे अपना कमांड बनाते हैं इसलिए जो भी व्यक्ति इंग्लिश सीखता है उन्हें इन सभी छोटे-छोटे वाक्यों को बोलने के लिए बताया जाता है जिससे उनके इंग्लिश अच्छी होने लगती है.

हाउ डू यू डू का हिंदी मीनिंग आप कैसे हो यही होता है. जब भी कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से बात करता है तो उसे सबसे पहले सम्मान देते वक्त हाउ डू यू डू शब्द का प्रयोग करते हैं जिससे उनकी बातचीत शुरू होती है इसलिए बातचीत की भाषा में यह वाक्य बहुत ही आवश्यक होता है.

हाउ आर यू डूइंग का मतलब क्या होता है? 

हाउ आर यू डूइंग यह एक अंग्रेजी वाक्य है जिसका इस्तेमाल लोग अक्सर बातचीत करने के लिए करते हैं. यह वाक्य बातचीत में प्रयोग में आने वाले महत्वपूर्ण वाक्य में से एक है जिसका मतलब होता है आप कैसे कर रहे हो?

इसके साथ साथ इसका एक और हिंदी मीनिंग होता है आप कैसे हो? इस तरह से हाउ आर यू डूइंग वाक्य का प्रयोग कर आप इंग्लिश में बातचीत करना शुरू कर सकते हो.

हाउ आर यू पूछे जाने पर क्या आंसर देना चाहिए?

जब भी आप किसी व्यक्ति से बातें करना शुरू करते हो तो अगला व्यक्ति आपसे हाउ आर यू का प्रश्न करता है जिसका जवाब आपको आई एम फाइन, आई एम गुड, आई एम वेल, इत्यादि अंग्रेजी वाक्यों को बोल कर देना चाहिए. इस प्रकार आप एक सवाल का अनेकों जवाब दे सकते हो जिससे आपकी पर्सनालिटी और भी बेहतर प्रदर्शित होगी.

निष्कर्ष

हाउ आर यू का हिंदी मतलब आप कैसे हो? होता है. अंग्रेजी में जब बातचीत की प्रक्रिया शुरू होती है उस वक्त इन सभी छोटे वाक्यों का प्रयोग बहुत ही अधिक किया जाता है.

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से हाउ आर यू इन हिंदी” से संबंधित सारी जानकारी आपको बताया है.

यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment