भारत के हर निवासी को मालूम है की भारत में GST को सरकार द्वारा लागु किया गया लेकिन सभी को ये नहीं मालूम होता की GST का फुल फॉर्म क्या है (GST Full Form).
अगर आप नहीं जानते की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
भारत सरकार के द्वारा उठाये गए सबसे बड़े कदम से ये एक बहुत बड़ा कदम है जो पुरे देश में एक कर के रूप में लागु किया गया था.
अगर आप कर सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे लिखे पोस्ट GST क्या और इसके प्रकार क्या है जरूर पढ़ें.
GST फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of GST in Hindi?
GST का फुल फॉर्म “ Goods and service tax” होता है.
इसे हिंदी में “गुड्स एंड सर्विस टैक्स” कहते हैं. इसका अर्थ “वस्तु एवं सेवा कर” होता है.
यह एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर होता है जिसे वस्तुओं एवं सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है.
1 जुलाई 2017 से ही यह पूरे देश में लागू किया गया है.
यह एक संघीय कर है. कंज्यूमर्स के द्वारा इसका भुगतान किया जाता है.
यदि एक ग्राहक किसी भी वस्तु की खरीदारी करता है, तो वह बिक्री मूल्य के साथ साथ गुड्स सर्विस टैक्स का भी भुगतान करता है.
इसके हिस्से को एकत्रित करके सरकार को भेजा जाता है.
कुछ देशों में इसे वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) के रूप में भी जाना जाता है.
किसी भी देश की सरकार को अपने कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है. इस आवश्यकता की पूर्ति वह वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगाए गए कर की सहायता से करते हैं.
कर एक बहुत बड़ा स्रोत होता है जिससे पैसों की आदमदानी होती है.
सरकार इसी कर को एकत्रित करके जनता पर खर्च करती है.
GST अनेक प्रकार के होते हैं:
1. CGST
इसका अर्थ “ central goods and service tax” होता है.
इस कर के तहत एकत्रित की गई राशि केंद्र सरकार के नियंत्रण में होती है.
2. SGST
इसका अर्थ “ state goods and service tax ” होता है.
इसके अंतर्गत एकत्रित की गई राशि राज्य सरकार के नियंत्रण में होती है.
3. IGST
इसका अर्थ “ integrated goods and service tax ” होता है.
इस कर के तहत एकत्रित की गई राशि का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार दोनों को किया जाता है.
4. UTGST
इसका अर्थ “ Union Territory goods and service tax” होता है. यह भारत में सभी केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक समान कर को लागू करने के लिए जिम्मेदार होता है.
निष्कर्ष
भारत में एक कर को पुरे देश में 2017 में भारतीय सरकार द्वारा लागू किया गया. नोटबंदी के बाद ये एक सबसे बड़ा फैसला था जो भारीतय सरकार द्वारा लिया गया था.
लेकिन कम ही लोगों को ये मालूम है की GST का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of GST in Hindi).
उम्मीद करते हैं की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों भी जरूर शेयर करें.