अगर आपके पास स्मार्टफोन या फिर मोबाइल है तो आपको जरूर मालूम होगा कि जीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है (GIF Full Form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है. अगर आपको नहीं पता कि यह एक का अर्थ क्या है तो इस पोस्ट से बने रहें.
इसमें हम आपको जिया यह से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मुहैया कराएंगे जिससे आपको हिंदी समझ में आएगा की फोटो इमेज के कई फॉर्मेट होते हैं जिनका इस्तेमाल करने के अलग-अलग फायदे हैं. और अगर आप इनके फॉर्मेट को अच्छी तरह से समझते हैं तो आप इसके फायदे को भी अच्छे से समझ जाएंगे.
यही वजह है कि इस पोस्ट में हमने यह इरादा किया है कि आपको इस के बारे में थोड़ी जानकारी दी जाए और साथ ही आपको बताया जाए कि इस का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है उसका अर्थ क्या होता है. शुरू कर दी और जानते हैं इसका फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of GIF in Hindi)?
जीआईएफ का पूरा नाम क्या है – What is the full form of GIF in Hindi?
GIF का फुल फॉर्म Graphics Interchange Format है.
इसका हिंदी में पूरा नाम ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट है जिसका अर्थ होता है ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप.
ये एक बिटमैप इमेज फॉर्मेट होता है जिसे बुलेटिन बोर्ड सर्विस प्रोवाइडर (bulletin board service (BBS) provider CompuServe) की टीम के द्वारा डिवेलप किया गया था.
जिसका नेतृत्व अमेरिका के कंप्यूटर वैज्ञानिक Steve Wilhite ने किया था. इस इमेज फॉर्मेट को 15 जून 1987 को पूरा किया गया था.
इस को कई सारे बिटमैप के बीच में फाइल्स को ऑर्डर में रखकर चैन बनाकर एक एनिमेटेड पिक्चर के रूप में तैयार किया जाता है. यह 8 बीट फॉर्मेट होता है इसका मतलब होता है ऐसा फॉर्मेट जो सबसे अधिक से अधिक अधिक 256 कलर को सपोर्ट करता है.
इस के 2 स्टैंडर्ड होते हैं.
- 87a
- 89a
प्रत्येक पिक्सेल में यह इमेज के 256 में से 1 रंग शामिल करता है. इस तरह की इमेज छोटे होते हैं और कंपैक्ट भी होते हैं जिन्हें आप किसी भी प्लेटफार्म में आसानी से शेयर कर सकते हैं.
यह एक डायनेमिक इमेज होता है जो एक वीडियो की तरह ही होता है जिसमें साउंड नहीं होता.
यह एक आईफोन के लाइफ पिक्चर की तरह होता है यह छोटा सा वीडियो क्लिप होता है जो बार-बार प्ले होता अपने आप जब तक कि इसे हम नहीं रोकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको आसानी से समझ में आ गई होगी और आप जान गए होंगे जीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है (Full form of GIF) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है.