गरीब से अमीर कैसे बनें? 7 तरीकों को अपना कर बनें मालामाल 

आज के समय में गरीब होना मानो कोई अभिशाप हो गया हो। गरीब होने से न केवल संसाधनों की आपूर्ति मुश्किल हो जाती है, इसके अलावे कई सारे अवसरों से भी लोगों को वंचित रहना पड़ता है। ऐसे में कई सारे लोग अपने गरीबी को खत्म करने के लिए काफी ज्यादा आतुर रहते हैं। अगर आपकी भी गिनती ऐसे ही लोगों में है, तो आप बिल्कुल उचित स्थान पर आए हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि गरीब से अमीर कैसे बनें और उससे जुड़ी सारी तरकीबों का भी उल्लेख करेंगे।

इस लेख के बताएं गए तरीकों आप अपने गरीबी पर विजय प्राप्त कर के अमीरी की ओर अपना कदम बढ़ा सकते हैं। खूब सारे पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन अपने दिमाग का उचित इस्तेमाल करके आप सफलता जरूर पा सकते है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और अपनी तकदीर बदलने को तैयार हो जाएं।

अमिर कैसे बनते हैं?

अमीर बनने के लिए पहले अमीर जैसा सोचना पड़ता है, उसके बाद ही अमीर बनना संभव हो पता है। जितने भी संसार में धनी व्यक्ति है, उनकी एक अलग ही सोच और एक अलग ही अप्रोच होती है। जो उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। जिस भी इंसान ने उस अप्रोच को अपने जीवन में उतार लिया और अमीरों जैसी सोच रखनी शुरू कर दी, तो वह भी अपने जीवन को सुख सुविधाओं से भर सकता है। 

एक मजदूर हमेशा बस यही सोचता है कि उसका जीवन मजदूरी से प्रारंभ हुआ और मजदूरी पर ही समाप्त हो जाएगा। क्योंकि उसकी मानसिकता ही ऐसी होती है, वह मजदूरी करता है, उसके बाद जो उस पैसे प्राप्त होते हैं।

अपने घर परिवार की जरूरत को पूर्ण करने में निवेश कर देता है। वहीं एक धनी व्यक्ति ऐसा नहीं करता है, वह अपनी इनकम को बड़े ही सही तरीके से मैनेज करता है। इससे उसकी ज़रूरतें भी पूरी हो जाती है, शौक की चीज भी वह खरीद लेते है और इसके साथ ही साथ वह अच्छा पैसे बचा भी लेते है।  

अमीर बनने के लिए क्या करना होगा?

आज हर कोई अमीर बनने की इच्छा रखता है, फिर वह चाहे कोई गरीब व्यक्ति हो या फिर अच्छा कमाने वाला। अमीर और अमीर होने की सोच रखता है, और इसमें वह सफल भी होता रहता है क्योंकि उसे अमीर होने की रणनीति और तरीका दोनों पता होता है। 

सबसे पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि अमीर होना व्यक्ति की किस्मत, कौशल, समय तथा धैर्य पर पूर्णतः निर्भर करता है। एक बार अगर आपको पता चल गया कि आखिर अमीर कैसे बना जाता है? तो फिर व्यवसाय या फिर नौकरी के पैसों से भी अमीर बना जा सकता है। अमीर बनने के लिए आपको अन्य लोगों से हट कर कुछ काम करना पड़ता है और खास तरीके अपनाने होते है। 

क्या अमीर बनना कठिन है?

अगर अमीर बनना एक चुनौती ना होती, तो फिर कोई भी राह चलता व्यक्ति अमीर बन जाता। अमीर बनने के लिए सबसे पहले तो आलस को त्यागना होता है और अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहना पड़ता है। मतलब की मन लगाकर पूर्ण निष्ठा के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जिसके बारे में भले ही सब कहते हो, लेकिन सबके बस की बात नहीं होती है। अर्थात प्रारंभ में जो लोग यह सब कार्य किया करते हैं, शुरुआती दौर में उनमें काफी ज्यादा जोश होता है और वह प्रारंभ में बड़ी अच्छी से तरह से सारे कार्यों को किया करते हैं। मनवांछित फल ना मिलने या फिर अधिक समय लगने की हालत में लोग अक्सर पीछे हट जाते हैं, और यहीं पर सबसे बड़ी गलती होती है। अमीर बनने की यात्रा ना तो दीर्घ है और ना ही लघु, यह पूर्णत आपकी मेहनत लगन और किस्मत पर निर्भर करता है। 

आपको हर स्थिति में खुद पर विश्वास रखना होगा और धैर्य के साथ कार्य करना होगा। इस कार्य में कुछ बातें आपको सदा सहायता प्रदान करेंगी। फिर भी यदि संक्षिप्त रूप से बताने का प्रयास किया जाए तो आपको जरूरत है – बुद्धि, communication skills, अनुशासन, Self control, Concentration, Analysis, और वर्तमान को स्वीकार करने और भविष्य के बारे में सोचने की मानसिकता।

अमीर बनने के 7 तरीके:-

अब हम आपको कुछ खास 7 तरीकों के बारे में बताने वाले है, जो आपको गरीब से अमीर बनने में मदद करेंगे। यदि आप इन्हें अपने जीवन में शामिल करते है, तो आपको कभी भी निराशा नहीं होगी। 

1.ज्ञान प्राप्त करने में निवेश करें

ज्ञान को हमेशा शक्ति का दर्जा दिया जाता है, जिसके बदौलत हम संसार के किसी भी समस्या से निपट सकते हैं। यदि आपके पास अच्छी खासी नॉलेज है, तो फिर आप इसके प्रयोग से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसका एक अन्य फायदा यह भी होगा कि आपको यह आइडिया भी मिल जाएगा कि आखिर पैसों को किस प्रकार से बचाया जा सकता है। क्योंकि पैसे कमाना तो सरल होता है, लेकिन उस पैसे को बचाना और सही जगह पर निवेश करना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। 

एक बात हम स्पष्ट कर दे कि ज्ञान का अर्थ स्कूल कॉलेज में दिए जाने वाले शिक्षा से नहीं है। वहां पर सिर्फ यही सिखाया जाता है कि कैसे लिखे? पढ़ाई कैसे करें? नौकरी कैसे प्राप्त करें? दूसरों के लिए काम करें, आदि। वहां पर आपको कोई नहीं बताएगा कि किस तरीके से ज्यादा पैसा कमा सकते हो या फिर उनकी बचत आप कैसे कर सकते है। यह सब बातें आपको खुद से सीखनी होती है और अनुभव से ही इसकी प्राप्ति होती है। 

2.लक्ष्य निर्धारित करें

बगैर किसी लक्ष्य के सफलता के शिखर तक पहुंच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लक्ष्य ही सफलता की नींव होती है। बिना नींव के इमारत को खड़ा करना खतरे से खाली नहीं होता है। अगर आपका लक्ष्य स्पष्ट नहीं है, तो फिर उसे छूना भी संभव नहीं हो। अगर आप युवा है और जोखिम लेने से नहीं डरते हैं, तो फिर आपके लिए बिजनेस एक अच्छा विकल्प होगा। 

लेकिन अगर आप इसे नहीं कर सकते हैं, तो फिर आपको साधारण सी नौकरी करनी है और फाइनेंशियल नॉलेज पर काफी ज्यादा ध्यान देना है। इस तरह से आप अमीर बनने के लिए अपना कदम बढ़ा सकते हैं। 

3.अच्छी मानसिकता वाले लोगों के करीब रहें

अच्छी मानसिकता वाले लोगों के साथ रहना अर्थात सदैव सकारात्मक लोगों के साथ रहना ही फायदेमंद होता है। जिस तरह से एक सड़ा हुआ आम टोकरी के सारे आमों को खराब कर देता है, इसी तरह से एक नकारात्मक सोच आपके संपूर्ण लक्ष्य को आपसे कोसों दूर कर सकती है। इसीलिए सदैव ऐसे लोगों के साथ ही रहना चाहिए, जो हमेशा सकारात्मक सोचते है और आपको हर तरह से सपोर्ट करें। अगर आपके जीवन में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, तो नकारात्मक लोगों के साथ रहने से बेहतर है कि आप अकेले रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करे। 

सकारात्मक व्यक्तियों के साथ रहने से आपको यह फायदा होगा कि बुरे समय में भी आपको उनसे हौसला मिलेगी। वहीं अगर आप नकारात्मक व्यक्तियों के साथ रहेंगे, तो वह आपकी बची कुछ हिम्मत को भी खत्म कर देंगे। 

4.अपने आप में निवेश करें

“Self investment is the best investment” यह कथन किसी भी तरह से गलत नहीं है। अगर आपका शरीर और आपका दिमाग पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा, तभी आप अपने लक्ष्य की और तीव्रता से बढ़ सकेंगे। Self investment का मतलब यह नहीं है कि आप अपने लिए महंगी महंगी वस्तुएं ले, तरह-तरह के पकवान खाएं या फिर उन वस्तुओं को खरीदें, जिनसे आपके मन को प्रसन्नता मिले। 

Self investment का अर्थ होता है, समय और पैसे को खुद में सकारात्मक रूप से निवेश करें, जिससे कि आप खुद में ही डेवलपमेंट कर सके। मतलब आपको हेल्दी फूड खाना होगा, एक्सरसाइज करनी होगी, मेडिटेशन करनी होगी इत्यादि। 

5.पैसों का हिसाब रखे

आप कितने पैसे कमा रहे हैं और कितने पैसे खर्च कर रहे हैं? इसके साथ ही साथ कहां खर्च कर रहे हैं? इसका भी पूरा ब्योरा आपको रखना पड़ेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर इसका नुकसान आपको काफी लंबे समय के बाद देखने को मिलेगा। अर्थात, अगर आप पैसे कमा रहे हैं और खर्च कर रहे हैं, इसके साथ ही साथ कितना कहां खर्च कर रहे हैं, इसका अच्छे से ब्योरा रखते हैं या इसे किसी जगह पर नोट करके रखते हैं। तो फिर आप आसानी से गणना कर सकते हैं कि आपको किन-किन चीजों पर अधिक ध्यान देना है। 

अगर दूसरे शब्दों में कहें कि अगर आप कम कमा रहे हैं, तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि और अधिक कमाने के लिए कौन सा कार्य करें? जिससे कि आपकी इनकम बढ़ जाए या फिर आप अगर ज्यादा खर्च कर रहे हैं, तो ऐसी कौन सी चीज है, जिस पर आप कटौती कर ले और आपके जीवन में इसका प्रभाव ना पड़े। 

6.संयम से काम ले

पैसे आने के बाद सबसे पहले लोग अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं और उसके बाद अपनी शौक को पूर्ण करते हैं। ऐसे में एक जरूरी बात का भी ख्याल रखना आवश्यक है। जब पैसे आए, तब संयम रखें और उसका प्रयोग सावधानीपूर्वक और सहजतापूर्वक करें। जिससे कि आगे चलकर आपको यह पछतावा ना हो कि आपने अपने पैसों को गलत जगह पर खर्च कर दिया है। 

लोग अक्सर पैसे आने के बाद लग्जरी आइटम्स को खरीदने लगते हैं। महंगे महंगे कपड़े और महंगी महंगी वस्तुओं को खरीद कर अपने घर में सजाते हैं, जो कि अनावश्यक होती है। आपको इन सारी चीजों से बचना होगा और सर्वाधिक आवश्यक वस्तुओं पर ही खर्च करें। फिजूल खर्ची से जितना हो सके उतना बचने की कोशिश करें। 

7.उधार लेने से बचें

बहुत सारे लोगों की ऐसी मान्यता होती है कि आवश्यकता पड़ने पर उधार ले लेना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होती है। लेकिन इसके काफी सारे नकारात्मक प्रभाव होते हैं। इस नकारात्मक प्रभाव को एक वाक्य में उल्लेखित करने का प्रयास किया जाए तो हम पाते हैं कि ” उधारी अमीरी की दुश्मन है।” 

सबसे पहले तो आपको उधारी लेने से पूर्णता परहेज करना चाहिए। जितना हो सके उतना बिना उधार के ही काम चलाने की कोशिश करें। अगर फिर भी आप किसी कारणवश उधार ले लेते हैं, उसे जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करें। उधारी एक ऐसा Black Hole है, जो आपके गुल्लक में होता है और आपको इसका एहसास काफी लंबे समय के बाद होता है। जब आपके बचाए हुए पैसे और कमाए हुए पैसे इस Black Hole में जाने लगते है।  

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने कुछ ऐसी आदतों और बातों को आपके सामने प्रस्तुत किया है। जिन्हें आप अगर सही ढंग से अपने जीवन में उतरते हैं, तो फिर आप गरीबी से अमीरी की ओर बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही साथ हमने यह भी बातें बताई है कि किस प्रकार से आप खुद में निवेश करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। हमने आपको बताया कि गरीब से अमीर कैसे बनें और सारे महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी अच्छे से साझा किया है। 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment