अगर आप कभी भी अस्पताल गए होंगे तो ये शब्द जरूर सुने होंगे लेकिन शायद ही आपको मालूम होगा की OPD का फुल फॉर्म क्या है (OPD Full Form).
परिवार के सदस्य की अपेंडिक्स की ऑपरेशन के दौरान जब मैं हॉस्पिटल में कई दिनों तक था तो इस शब्द से अवगत हुआ तो सोचा की आपको भी बता दूँ की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.
इलाज़ करने वाले मरीज की अस्पताल में बिताये जाने वाले समय केआधार पर विभिन्न रोगी के बीच में अंतर समझा जाता है.
OPD का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of OPD in Hindi?
OPD का फुल फॉर्म Outpatient Department है.
इसे हिंदी में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट भी कहते हैं जिसका अर्थ है बाह्य रोगी विभाग.
एक ओपीडी को पेशेंट और मेडिकल डिपार्टमेंट में इलाज करने वाले प्रोफेशनल के बीच रोग को समझने और फिर उसके उपचार के तरीके को समझने का प्राथमिक बिंदु माना जाता है.
जब भी कोई मरीज अस्पताल जाता है तो सबसे पहले उसे ओपीडी में भेजा जाता है.
वहां से यह ये निर्णय लिया जाता है की रोगी के इलाज के लिए आगे क्या करना है या फिर किस यूनिट में रोगी को भेजना है या एडमिट करना है.
हर अस्पताल में ये डिपार्टमेंट अधिकतर ग्राउंड फ्लोर में रखा जाता है. या फिर हो सके तो फर्स्ट फ्लोर में इसे स्थापित किया जाता है जिससे की रोगी को यहाँ तक पहुँचने में आसानी हो सके.
फिर उसके बाद ही निर्णय के आधार पर पर रोगी को उसके इलाज के दूसरे इकाई में ट्रांफर कर दिया जाता है.
एक अस्पताल कई हिस्सों में बंटा हुआ होता है जैसे न्यूरोलॉजी विभाग, ऑन्कोलॉजी विभाग, सामान्य चिकित्सा विभाग, लेबर डिपार्टमेंट, ओटी डिपार्टमेंट, स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग इत्यादि.
जरुरी जानकारी के बाद ही मरीज यहां पर सभी कागजी कार्रवाई खत्म करके संबंधित विभाग में जाता है.
Outpatient और Inpatient के बीच अंतर
एक इन पेशेंट रोगी और एक आउट पेशेंट उपचार के बीच का अंतर यह है कि एक मरीज को कितने समय अंतराल तक अस्पताल में रखा जाता है.
समय के इसी फर्क को इन पेशेंट और आउट पेशेंट के माध्यम से समझा जाता है.
इसकी मदद से रोगी के प्रकार को बस एक शब्द से समझा जा सकता है.
Outpatient
आउट पेशेंट एक ऐसा व्यक्ति है जो 24 घंटे या उससे अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती नहीं होता है.
इस तरह के मरीज़ किसी रोग के इलाज के 24 घंटे से कम समय के लिए हॉस्पिटल में इलाज़ के लिए भर्ती होते हैं.
Inpatient
एक व्यक्ति जो लम्बे समय अंतराल जैसे कई दिनों या हफ्तों के लिए रात भर अस्पताल में भर्ती रहता है.
इसका प्रकार के मरीज़ को इन पेशेंट के रूप में जाना जाता है.
निष्कर्ष
हॉस्पिटल जाने वाले अधिकतर लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इसीलिए आपको हमने यहाँ बताया की OPD का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of OPD in Hindi)?
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.