ERP Full Form – ERP का पूरा नाम क्या है?

क्या आप जानते हैं कि ERP का फुल फॉर्म क्या है (ERP Full Form)?

अगर आपको नहीं मालूम कि इस शब्द का हिंदी में क्या मतलब होता है एवं इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.

अगर आपको इसके बारे में तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

ERP का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of ERP in Hindi?

ERP का फुल फॉर्म Enterprise Resourse Planning है.

इसे हिंदी में एंटरप्राइज रिसोर्स प्लैनिंग कहते हैं. इसका हिंदी अर्थ “उधम संसाधन आयोजन” होता है.

इस सिस्टम कॉमन कंस्ट्रक्ट और यूजर एक्सपीरियंस का उपयोग करते हुए एक्टिविटी सेंटर प्राइस डाटा एक्सेस प्रदान करते हैं.

इस सिस्टम में accounting, human resourses ,sales CRM और supply chain management के लिए एप्लीकेशन शामिल होते हैं.

हम अपनी आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए विभिन्न मॉड्यूल को जोड़ सकते हैं जैसे: ई-कॉमर्स, इन्वेंटरी और ऑर्डर मैनेजमेंट एवं फुलफिलमेंट के लिए इसके कंपोनेंट्स जोड़ सकते हैं.

इस सिस्टम “सिंगल सोर्स” के साथ डाटा इंटीग्रिटी भी प्रोवाइड करता है एवं डाटा डुप्लीकेशन को खत्म भी करते हैं.

एक कंपनी द्वारा इस सिस्टम का उपयोग अपने बिजनेस को मैनेज करने एवं किसी भी काम को कम समय में पूरा करने के लिए किया जाता है.

इसे हम “ बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर ” भी कहते हैं क्योंकि इसका उपयोग करके हम किसी भी इंस्टिट्यूशन हो या फिर इंडस्ट्री में होने वाले हर – एक कामों को आसानी से कर सकते हैं.

इसका उपयोग लगभग सभी स्थानों पर किया जा रहा है जैसे :school, bank

निष्कर्ष , factory, government office, private office इत्यादि.

हम अपने किसी भी क्षेत्र से जुड़े सभी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए ERP software का उपयोग करते हैं. डाटा को स्टोर एवं मैनेज करने के लिए भी erp सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं.

यह एक कॉस्टली सॉफ्टवेयर होता है. इसमें स्टोर डाटा एक स्थान पर मौजूद रहता है एवं किसी भी स्थान पर बहुत आसानी से हम इसे देख सकते हैं. इसका उपयोग पेपर वर्क में किया जा सकता है.

इसमें डाटा स्टोरेज लिमिट होती है, इसलिए हम लिमिट डाटा को ही स्टोर कर सकते हैं.

इस सॉफ्टवेयर में डाटा के एक स्थान पर उपस्थित रहने के कारण हमारे personal data को खतरा रहता है.

निष्कर्ष

हर कंपनी में अपने उद्योग को चलाने के लिए किसी ना किसी प्लानिंग सॉफ्टवेयर की उपयोग की जाती है प्रत्येक कंपनी अपने कार्य के क्षमता के अनुसार इस प्रकार के तरीकों को सॉफ्टवेयर के जरिए आकलन करती है.

इसीलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि ERP का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of ERP in Hindi?)और इसका हिंदी मतलब क्या होता है.

अगर आपको इसे समझने किसी प्रकार की दिक्कत हुई हो तो उसे हमें कमेंट के माध्यम से बताएं हम आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment