अब आज के समय में लोग अलग-अलग फील्ड में जाकर के अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं। ऐसे ही एक विकल्प पर आज हम चर्चा करने वाले हैं, जिसे सभी लोग इलेक्ट्रीशियन (Electrician) कहते हैं। वैसे इलेक्ट्रीशियन के बारे में सभी लोगों को थोड़ी बहुत जानकारी होती ही है, लेकिन इसके बारे में विस्तृत जानकारी सबके पास नहीं होती है। इसी के बारे में हम आपको आज बताने वाले है कि Electrician कैसे बनें, उसके लिए आपको क्या करना होगा और साथ ही इसके प्रकार के बारे में भी जानें।
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई घर, ऑफिस या दुकान हो, जहां पर इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ना हो। लेकिन इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन होना ही पर्याप्त नहींं होता है, समय-समय पर उसे मेंटेन भी करना होता है। जांच पड़ताल करने से संभावित दुर्घटनाओं से परहेज किया जा सकता है। इसी कार्यों के लिए हमें इलेक्ट्रीशियन की आवश्यकता पड़ती है और उन्हें इस कार्य के लिए अच्छा भुगतान भी किया जाता है।
Electrician क्या होता है?
सामान्य रूप से घर में जब कोई इलेक्ट्रिक चीज जैसे कि पंखा, टीवी, कूलर, फ्रिज, इंडक्शन इत्यादि खराब हो जाता है। तब उसे बनवाने के लिए बाजार ले जाया जाता है, या फिर कुछ लोगों को घर पर ही बुलाया जाता है। जो लोग इन उपकरणों को ठीक करते हैं, उन्हें ही इलेक्ट्रीशियन कहते हैं।
सबके घर में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन होता है। लेकिन इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन किस प्रकार से आप तक पहुंचेगी? यह सारी चीज एक इलेक्ट्रीशियन ही सुनिश्चित करता है। तार की मदद से बिजली का कनेक्शन आपके घर में तो आ जाएगा, लेकिन वह बिजली आपके बोर्ड, आपके फ्रिज, आपके टीवी, तक कैसे पहुंचेगा, यह सारी चीजों को एक इलेक्ट्रिशियन ही व्यवस्थित करता है। इलेक्ट्रीशियन एक पेशा है, जिसमें काफी सारे लोग कार्य करते हैं और इससे उन लोगों का घर भी चलता है।
इलेक्ट्रीशियन एक पेशेवर व्यक्ति को कहा जाता है। जो अपनी आजीविका के लिए अलग-अलग आवासीय, औद्योगिक या फिर वाणिज्यिक परिसरों में बिजली के तारों तथा उपकरणों को मेंटेन करता है या फिर उसकी मरम्मत करता है। हिंदी में इलेक्ट्रीशियन को बिजली मिस्त्री कहा जाता है।
Electrician कितने प्रकार के होते हैं?
वैसे तो Electrician को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जाता है। हम आपको उन्हीं के बारे में यहां विस्तार से बताने वाले है, ताकि आप भी इन दोनों में फर्क समझ पाएं।
1. Formal Electrician
अगर बात करें फॉर्मल इलेक्ट्रिशियन की तो यह अच्छी तरह से प्रशिक्षित किए हुए इलेक्ट्रीशियन होते हैं। जो बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम किया करते हैं, इन्हें हर महीने सैलरी भी मिलती है। फॉर्मल इलेक्ट्रीशियन को बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने यहां हायर करती है। बड़े-बड़े कंपनियों में बहुत बड़े-बड़े शॉर्ट सर्किट रूम होते हैं. जहां पर काफी बड़ी इलेक्ट्रिक सर्किट और वायर लगे होते हैं।
फॉर्मल इलेक्ट्रीशियन का काम होता है कि वह सारे वायर कनेक्शन और सर्किट्स को नियमित रूप से चेक करें और उन्हें मेंटेन करके रखें। जिससे कंपनी के कामों में कोई भी बाधा ना आ सके। फॉर्मल इलेक्ट्रीशियन को फिक्स्ड सैलरी दी जाती है।
2. Informal Electrician
घर में जब कोई इलेक्ट्रिक चीज खराब हो जाती है। तब जिन मिस्त्री को हम डिवाइस ठीक करने के लिए बुलाते है, उन्हें इनफॉर्मल इलेक्ट्रीशियन (Informal Electrician) कहा जाता है। इन्हें काम करने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।
ऐसे लोग इलेक्ट्रिशियन का काम किसी दूसरे इलेक्ट्रीशियन के साथ रहकर सीखते है और अपनी दुकान भी खोलते है। जिससे कि यह कुछ पैसे कमा सके, इन्हें इनफॉर्मल इलेक्ट्रीशियन कहा जाता है। इनफॉर्मल इलेक्ट्रीशियन की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती है। इन्हें जैसा काम मिलता है, उसी के अनुसार पेमेंट भी मिलती है।
Famous कैसे बनें? 7 टिप्स से खुद को बनाएं पॉपुलर
गोरा कैसे बनें? अपनाएं 15 घरेलू उपाय और पाएं गोरापन
इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए क्या योग्यता की आवश्यकता होती है?
बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि क्या इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए भी कोई डिग्री चाहिए होती है। तो इसका उत्तर हां भी है और ना भी है।यदि आप इनफॉर्मल इलेक्ट्रीशियन बनना चाहते हैं, तो फिर आपको डिग्री की कोई जरूरत नहीं है। आप थोड़ा बहुत काम सीख करके खुद की एक दुकान शुरू कर सकते हैं।
वही अगर बात की जाए फॉर्मल इलेक्ट्रिशियन की तो उनके लिए योग्यता काफी ज्यादा मायने रखती है। इसके लिए आपके पास क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, उसी के बारे में हम आपको यहां बताएंगे।
- यदि आप फॉर्मल इलेक्ट्रीशियन बनना चाहते हैं, तो आपको 10th के बाद ITI की डिग्री प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा आप इंजीनियरिंग भी कर के यह जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर कोई व्यक्ति फॉर्मल इलेक्ट्रिशियन जॉब लेना चाहते हैं, तो उसमें कुछ गुणवता कंपनियां पहले से ही देखना चाहती है। जिससे कि उन्हें भविष्य में चलकर के ज्यादा परेशानी ना हो। इसके लिए वह आपका प्रैक्टिकल टेस्ट भी ले सकती है, इसलिए इसके लिए तैयार रहें।
- अक्सर कंपनियां ऐसे इलेक्ट्रीशियन को ही हायर करती है, जिन्हें लाइटिंग की संपूर्ण रिपेयरिंग और रिप्लेसिंग की जानकारी होती है।
- अधिकांश कंपनियां यह भी देखती है कि आपके पास वायरिंग की भी अच्छी खासी नॉलेज हो और एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
- इलेक्ट्रिक सर्कल के काफी सारे ब्लूप्रिंट्स की स्टडी करनी भी जरूरी है। लेकिन ज्यादातर कंपनियां ऐसी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को नहीं फॉलो करती है। लेकिन कुछ बड़े कंपनियों में ब्लूप्रिंट रीडिंग आनी जरूरी होती है।
Electrician कैसे बनें? फॉलो करें कुछ स्टेप
आपने यह तो जान लिया कि इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए आपके पास क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। लेकिन आप असल में कैसे अपना काम शुरू कर सकते है, इसके बारे में हम यहां बताने वाले है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको फॉर्मल इलेक्ट्रीशियन बनना है या फिर इनफॉर्मल इलेक्ट्रीशियन, दोनों के ही बारे में हम बताएंगे।
1. कार्य अनुभव प्राप्त करें
अगर आपने पढ़ाई नहीं की है, तो इसमें कुछ सोचने की आवश्यकता नहीं है। आप किसी बिजली मिस्त्री के साथ रह कर काम कर सकते है, ताकि आपको सारी चीज़ें अच्छे से क्लियर हो जाएं। तारों को कैसे जोड़ा जाता है, कोई उपकरण खराब होने पर क्या चेक किया जाता है, नए घर में बिजली कनेक्शन कैसे दिया जाता है, इन सभी कार्यों का अनुभव प्राप्त करें।
2. आईटीआई करके डिग्री ले
यदि आपको कहीं अच्छी जगह काम करना है, तो आपको आईटीआई या पॉलीटेक्निक से पढ़ाई करनी होगी। यहां से आपको एक प्रमाण पत्र दिया जाता है कि आप अपने कार्य में निपुण है और कोई भी इलेक्ट्रिसिटी का काम कर सकते है। अगर आपके पास कोई सर्टिफिकेट रहता है, तो किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी जल्दी मिल जाती है। आईटीआई करने के लिए आपको 10th पास करना होगा, यह कोर्स दो सालों का होता है।
3. जॉब के लिए आवेदन दे
जब आप आईटीआई पूरी कर लेते है, तो NCVT की टेस्ट देकर आप आसानी से जॉब पा सकते है। आप चाहे तो किसी अन्य फील्ड में भी नौकरी की तलाश कर सकते है क्योंकि रेलवे, बिजली विभाग, हवाई अड्डे, आदि जगहों में भी इनकी जरूरत होती है। अपनी रूचि के अनुसार आप इनकी वेकेंसी निकलने पर अप्लाई कर सकते है। आगे आपकी योग्यता के अनुसार और अनुभव के आधार पर कार्य सौंपा जाता है।
4. अपना कार्य शुरू करें
अगर आपने अनुभव प्राप्त कर लिया है, तो आप खुद का भी काम शुरू कर सकते है। अपने आस पास से छोटे स्तर पर कार्य स्टार्ट करें, लोगों के घर जाकर आप बिजली से संबंधित कामों को कर सकते है। इन कामों के लिए आपको अच्छा भुगतान भी किया जाता है, जैसा आपका काम, वैसी उसकी कीमत। कभी कभी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भी आप कुछ महीनों के लिए काम करके अच्छा कमा सकते है।
5. खुद का टीम बनाएं
आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते है, इसके लिए अपनी एक टीम बनानी होगी। उन्हें इलेक्ट्रिसिटी या उसके उपकरणों से जुड़े सारे कार्य आते हो, ताकि अपने शहर में कहीं पर काम आने पर आप किसी को भी भेज सकें। अपने टीम के साथ आप कोई भी सरकारी या निजी कार्यों के लिए भी डील कर सकते है।
इलेक्ट्रिशियन (Electrician) की सैलरी कितनी होती है?
जैसा कि हमने बताया कि इलेक्ट्रीशियन मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं, पहला इनफॉर्मल इलेक्ट्रीशियन और दूसरे फॉर्मल इलेक्ट्रीशियन। इनफॉर्मल इलेक्ट्रीशियन की सैलरी फिक्स नहीं होती है। उनके पास जैसा काम आता है, उन्हें उसी के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
अगर बात करें फॉर्मल इलेक्ट्रिशियन की, तो इनकी सैलरी फिक्स होती है। अगर इन इलेक्ट्रीशियन ने ITI, B.Tech या फिर अच्छी कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है, तो इनकी एवरेज एनुअल सैलरी ₹200000 तक भी जा सकती है।
अगर इन्हें अनुभव प्राप्त हो जाता है, तो फिर इनकी सैलरी बढ़ करके ₹420000 तक जा सकती है। वहीं अगर प्रतिमाह सैलरी की बात की जाए, तो यह ₹13765 हर महीने से लेकर के ₹15226 प्रति महीने तक रहती है।
Electrician का क्या क्या स्कोप है?
अगर आपने अच्छे से इलेक्ट्रीशियन के लिए पढ़ाई की है, या फिर किसी अच्छे संस्थान से इसके लिए डिग्री ली है, तो आप कई फील्ड में आगे चल कर कार्य कर सकते है।
- आप चाहे तो किसी भी प्राइवेट कंपनी में इलेक्ट्रीशियन का काम शुरू कर सकते है। ऐसी कई कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक से संबंधित कार्य करती है, जैसे प्रोडक्शन फैक्ट्री, टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट सर्विस, इत्यादि। यहां आपको यह देखना होगा कि कहीं कोई कनेक्शन ना टूटा हो और उसे ही मेंटेन करने की जिम्मेवारी आपकी होगी।
- रेलवे लाइन में भी एक इलेक्ट्रीशियन की काफी अधिक मांग होती है। अब वो जमाना नहीं है कि कोयले या फिर भाप से ट्रेन चलती हो, अब सब बिजली पर आश्रित हो चुका है। सभी ट्रेन अच्छे से चले और उसके अंदर लगे पंखे, बल्ब, एसी, आदि का कनेक्शन भी सही हो, यह सब कार्य एक इलेक्ट्रीशियन का ही होता है।
- बिजली से जुड़ा काम हो और इलेक्ट्रीशियन की बात ना की जाएं, ऐसा असंभव है। आए दिन मौसम खराब होने की वजह से कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिसिटी की दिक्कत हो जाती है, उसे ठीक करने के लिए ही इलेक्ट्रीशियन को बिजली विभाग हायर करता है।
- कंस्ट्रक्शन कंपनी भी ऐसे इलेक्ट्रीशियन को हायर करती है क्योंकि जब जब वो लोग किसी बिल्डिंग का निर्माण करते है, तो उन्हें बिजली के लिए इन्हें ही बुलाना पड़ता है।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण कंपनी में भी आप कार्य कर सकते है। वहां जब भी नई उपकरण बनती है, तो उसकी टेस्टिंग के लिए इलेक्ट्रीशियन को ही रखा जाता है। जब किसी कस्टमर को उस उपकरण से संबंधित कोई सेवा भी चाहिए होती है, तो कंपनी इन्हें ही उनके घर में भेजती है। इन सभी कामों के लिए उन्हें हर महीने एक फिक्स सैलरी दी जाती है।
सहायक इलेक्ट्रिशियन किसे कहते है?
इलेक्ट्रीशियन बनने के दौरान सबसे पहले जो पोस्ट प्राप्त होती है, उसे सहायक इलेक्ट्रिशियन कहा जाता है। एक सहायक इलेक्ट्रीशियन निर्माण उद्योग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक कुशल इलेक्ट्रीशियन सभी आवश्यक स्थान पर उपयोगकर्ता की आवश्यकताओं के अनुरूप ही सभी इलेक्ट्रिक पॉइंट्स प्रदान किया करता है। इस तरह से बाद के चरणों में दोबारा से काम करने के लिए लागत भी बहुत कम लगती है।
सहायक इलेक्ट्रिशियन का काम मुख्यत: सीनियर इलेक्ट्रीशियन को उसके काम में मदद प्रदान करना है। इन्हें शुरूआत में यह पद इसलिए दिया जाता है, ताकि अपने कार्य में कुशल हो सकें। कुछ साल कार्य करने के बाद समय सहायक इलेक्ट्रीशियन भी सीनियर इलेक्ट्रीशियन बन जाता है।
इलेक्ट्रीशियन (Electrician) और इलेक्ट्रिक इंजीनियर में क्या अंतर होता है?
इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रिक इंजीनियर वास्तविकता में काफी अलग है। हालांकि यह दोनों अक्सर एक जैसे ही मालूम पड़ते हैं, लेकिन इलेक्ट्रीशियन का काम अलग और इलेक्ट्रिक इंजीनियर का काम अलग होता है।
इलेक्ट्रिशियन का काम बिजली की व्यवस्था करना है। अर्थात बिजली के उपकरण के रखरखाव और उसके नियमित उपयोग और परीक्षण का काम इलेक्ट्रीशियन करता है। अगर कोई इलेक्ट्रिक वस्तु खराब हो जाती है, तो उसे ठीक करने का काम भी इलेक्ट्रिशियन का होता है।
वही इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम इलेक्ट्रीशियन से बहुत अलग होता है। जहां इलेक्ट्रीशियन घर की मशीनों को सही करने और उसे मेंटेन करने का काम करता है। वही इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बिजली को घर तक कैसे पहुंचा जाए, इस पर काम करता है। उन्हें नए नए उपकरण बनाने की भी शिक्षा मिलती है और ऐसे ही वो आगे चल कर किसी ना किसी डिवाइस का अविष्कार भी करते है।
निष्कर्ष
आपको जानना था कि Electrician कैसे बनें, उसी के बारे में हमने आपको एक विस्तारपूर्वक लेख दिया है। यहां इलेक्ट्रीशियन बनने से लेकर उसकी सैलरी के बारे में भी बताया गया है। अगर आपको भी बिजली और उससे संबंधित उपकरणों को ठीक करना अच्छा लगता है, तो इसे फील्ड में अपना काम जरूर शुरू करें। आज आपको फॉर्मल, इनफॉर्मल और सहायक इलेक्ट्रीशियन के बारे में भी समझाया गया है, अब आपको फैसला करना है कि आप क्या करना चाहते है। इसी तरह के जानकारी भरे लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़ें रहे और अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।