भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने भारत के श्रमिकों के कल्याण के लिए एक ई श्रम पोर्टल नाम से एक नया पोर्टल शुरू किया है. जिसमें की ई श्रम के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या(unique identification number) कार्ड मिलेगा.
इस पोर्टल के तहत सीएससी एनडीयूडब्लू (CSC NDUW) ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले यूपी बिहार एमपी और कर्नाटका के उम्मीदवारों को भविष्य में नौकरी मिल सकती है.
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने यह योजना असंगठित क्षेत्रों में मौजूद श्रमिकों का डेटा एकत्रित करने के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया है और एनडीयूडब्लू डेटाबेस का उपयोग भविष्य में नई नीतियां और श्रमिकों के लिए नई योजनाएं और अधिक नौकरियां पैदा किया जाएगा.
आप ई श्रमिक पोर्टल 2022 का पूरा विवरण नीचे देख सकते हैं. जैसे कि ऑफिशियल वेबसाइट, जरूरी कागजात, फायदे, सीएससी लॉगइन और कौन ई श्रम पोर्टल के लिए आवेदन दे सकते हैं और उसके स्टेटस देख सकते हैं और ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
E Shram card or labour card – details
Scheme Name | E Shram Card Yojana |
Total Budget | Rs. 404 Crore |
Age Limit | 16-59 Years |
Accidental Death Insurance | Rs. 2 Lakh |
Help Amount For Partial Handicap | Rs. 1 Lakh |
Registration fee | Rs. 20 (at CSC i.e. Common service Center) |
Purpose | To help migrant workers, small farmers, Vegetable and fruit vendors, mill workers |
Toll-Free Number | 14434 |
Official website | register.eshram.gov.in, eshram.gov.in |
E Shram card self registration Portal 2022 (ई श्रम पोर्टल)
देश के 38 करोड़ श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे है. निर्माण श्रमिक, रेडी पटरी वाले, लघु विक्रेता, कृषि मजदुर, घरेलू कामगार महिलाएं, बीडी मजदूर, ट्रक चालक, मछुआरे, दुग्ध विक्रेता, आशा और आंगनवाड़ी कर्मी, मनरेगा कर्मी, स्वरोजगारी और इसे ही अनेक कामगार असंगठित क्षेत्र में व्यापक रूप से कम कर रहे है.
देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ी भूमिका अदा करने वाले इन करोडो असंगठित कामगार भाइयो और बहनों के कल्याण और उनके सुरक्षित भविष्य की कल्पना के उद्देश्य से इस राष्ट्रीय स्तर के पोर्टल (e-SHRAM Portal) की रचना की गई है.
ई श्रम कार्ड पंजीकरण 2022 ऑनलाइन आवेदन (E Sharam card 2022 registration online apply)
भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए ई श्रम पोर्टल नमक एक योजना तैयार की है. भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्रों में मौजूद श्रमिकों की जानकारी और डाटा एकत्रित करने के लिए की है.
इस योजना का उपयोग कर असंगठित क्षेत्रों में मौजूद श्रमिकों के लिए ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करनी है नहीं नीतियां शुरू करने हैं. जो उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन देना चाहते हैं वाह सीएससी सेवा केंद्र के लिए भी आवेदन दे सकते हैं. और जो उम्मीदवार चाहते है वह आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर का उपयोग कर अपने से भी ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
जरूर पढ़ें:
- free Laptop 3rd Official List कल से लैपटॉप टैबलेट बांटने के आदेश जारी
- UP Scholarship 2022: UP scholarship status
ई-श्रम पोर्टल के अंदर आने वाले कामगार – Types of Workers Covered under the E- Shram Scheme
- कृषि मजदूर
- दूध डालने वाले मजदूर
- सब्जी और फल विक्रेता
- छोटी और सीमांत किसान
- प्रवासी कामगार
- बटाईदार ईट भट्ठा मजदूर
- मछुआरे और शो मिल के कर्मचारी
- पशुपालन कार्यकर्ता
- लेबलिंग और पैकिंग मजदूर
- सीएससी
- बिडली रेलिंग मजदूर
- भवन और निर्माण श्रमिक
- नमक कार्यकर्ता
- चमड़ा श्रमिक
- घरेलू मजदूर
- टेनरी कार्यकर्ता
- बढ़ाई रेशम उत्पादक श्रमिक
- आशा कार्यकर्ताओं
- ऑटो चालक
- सड़क विक्रेताओं
- घर की नौकरानी
- रिक्शा चालक
- नाइयों
- समाचार पत्र विक्रेता
ई-श्रम कार्ड के फायदे – Benefit of E Shram Card
भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक और मजदूरों के लिए हैं बहुत से कल्याण कार्य किए हैं. बहुत से लोग जानकारी ना होने के कारण या जागरूकता के कमी के कारण यह सारे लाभ प्राप्त करनी के अवसर खो देते हैं. आप ई-शर्म कार्ड पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण, स्टेटस देख सकते हैं और अपडेट और डाउनलोड कर सकते हैं.
- सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ(social security scheme benefits)
- वित्तीय सहायता(financial support)
- नौकरी के अवसर(more Job opportunities)
- 1 साल के लिए प्रीमियम लहर(premium wave for 1 year)
- बीमा योजना बीमा कवर(Bhima yojna insurance cover)
- प्रवासी मजदूरों के कार्य बल को ट्रैक करें(track migrant labourers workforce).
E Shram Card Apply करने के लिए जरूरी कागजात
ई श्रम कार्ड पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करने के लिए आपके पास जो जरुरी कागजात चाहिए उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है. आप को ये सभी दस्तवेज अपने पास रख लेने हैं जब आप इस योजना के लिए अप्लाई करने जा रहे हों.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
E Shram Portal के लिए योग्यता
वे लोग जो असंगठित क्षेत्रों में मजदूरी और श्रमिक कार्य करते हैं वही लोग ई-श्रम पोर्टल के लिए आवेदन देने के लायक है. नीचे दिए हुए जानकारी से आप जान सकते हैं किस क्षेत्र के लोग आवेदन दे सकते हैं.
- आवेदनकर्ता का भारत का स्थायी नागरिक होना.
- आपके पास भारत सरकार के विभाग Unique Identification Authority of India (UIDAI)द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड का होना.
- आपका आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता को EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता की उम्र 16-59 के बीच होना अनिवार्य है.
- CSC में रजिस्ट्रेशन करना है तो E Shram Portal में E Shram Card योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भरने में Rs 20 लगते हैं.
- आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in में जाकर Eshram scheme के लिए अप्लाई करना होगा.
- आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर.
E Shram के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online for e sharam registration)?
Step 1. ई-श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट @ register.eshram.gov.in पर जाएं.
Step 2. होम पेज के विवरण की जांच करें स्वयं रजिस्ट्रेशन के लिए जाएं.
Step 3. अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें.
Step 4. कैप्चा कोड को भरे.
Step 5. ईपीएफओ और ईएसआईसी के लिए हां/ नहीं विकल्प पर क्लिक करें.
Step 6. सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें
Step 7. एप्लीकेशन फॉर्म को खोलें और पूरी तरह से भरे.
Step 8. सभी जरूरी कागजात को अपलोड करें.
Step 9. सबमिट बटन पर दबाएं है और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.
E Shram Card registration 2021 online apply state wise
State | Registration Link |
---|---|
Andhra Pradesh | Check Here |
Bihar | Check Here |
Arunachal Pradesh | Check Here |
Assam | Click Here |
Chandigarh | Click Here |
Chattisgarh | Click Here |
Delhi | Click Here |
Goa | Click Here |
Jharkhand | Click Here |
Uttarakhand | Click Here |
Maharashtra | Click Here |
Punjab | Click Here |
Jammu & Kashmir | Click Here |
Kerala | Click Here |
Mizoram | Click Here |
Gujarat | Click Here |
Nagaland | Click Here |
Madhya Pradesh | Click Here |
Karnataka | Click Here |
Manipur | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Odisha | Click Here |
Haryana | Click Here |
West Bengal | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Telangana | Click Here |
Tamil Nadu | Click Here |
Himachal Pradesh | Click Here |
Sikkim | Click Here |
E Shram Card Self Registration 2022 [Video]
ये भी पढ़ें:
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?
- प्रधानमंत्री किसान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें?
- प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें?
- प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है और इसकी विशेषता?
E Shram Card Self Registration 2022 [FAQ]
यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जो देश भर में असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा करती है और उनकी पूरी जानकारी एक नेशनल डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) मैं रखा जाता है. इसके द्वारा सीधा लाभ कामगारों को दिया जाएगा.
असंगठित क्षेत्र को एक ऐसा क्षेत्र के रूप में समझ सकते हैं जो कि संगठित नहीं है यानी कि जिस में किसी भी प्रकार की सैलरी फिक्स नहीं होती. ऐसे कामगारों के पास में कभी काम होता है और कभी काम बिल्कुल भी नहीं होता जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती.
NDUW का फुल फॉर्म National Database of Uncategorized Workers है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय असंगठित मजदूरों को लाभ पहुंचाने के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस के रूप में इसका उपयोग करती है.
असंगठित कामगारों को कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा.
डेटाबेस के जरिए सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और नीति बनाने में मदद मिलेगी.
उनके लिए रोजगार के अवसर बनाने के कदम को आगे बढ़ाया जा सकेगा.
आवेदन कर्ता का भारतीय नागरिक होना, आयकर दाता नहीं होना चाहिए, ईपीएफओ और ईएसआई का सदस्य भी नहीं होना चाहिए, असंगठित क्षेत्र का मजदूर होना जरूरी है.
ई श्रम कार्ड के लिए कोई वैलिडिटी नहीं है और इस कार्ड को दोबारा बनाने की जरूरत भी नहीं है. एक बार बनवाने के बाद आप हमेशा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
अंतिम शब्द
भारत में हर राज्य के अंतर्गत रहने वाले मजदूरों के लिए श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एक योजना की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत कोई भी योग्य आवेदनकर्ता E Shram Card Self Registration 2022 की आवेदन के लिए register.eshram.gov.in वेबसाइट में जाकर कर सकता है और उसकी पूरी प्रक्रिया हमने यहाँ बताया है. इसके अलावा कार्ड बन जाने के बाद उसे डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं. उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. जितने भी जरुरत मंद लोग हैं उनके साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करें.