SOS Full Form – SOS का पूरा नाम क्या है?

SOS कई जगहों में देखने को मिलता है लेकिन क्या आपको पता है की SOS का फुल फॉर्म क्या है (SOS Full Form).

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

यह एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग काफी जगहों में किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे मे.

SOS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of SOS in Hindi?

SOS का फुल फॉर्म “ Save Our Souls” एवं Save Our Ship ”होता है.

इसे हिंदी में “ सेव आवर सोल्स” कहते हैं. इसका अर्थ “ हमें बचाओ ” होता है.

इसे “ Distress Code ” भी कहा जाता है.

SOS एक अंतरराष्ट्रीय मोर्स कोड होता है एवं इसे जहाज बचाने के रूप में जाना जाता है. इस मोर्स कोड का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय रेडियो टेलीग्राफिक कन्वेंशन में किया जाता है.

यह विकट परिस्थितियों में उपयोग किया जाने वाला एक सिग्नल होता है. जो किसी भी तरह के खतरे में एक परेशानी कोड के रूप में उपयोग किया जाने वाला एक मोर्स कोड होता है.

जब किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत होती है तब यह कोड सिग्नल देता है. जिससे यह पता चलता है कि व्यक्ति खतरे में है और उसे मदद की जरूरत है.

इसे लिखने से पहले इसके ऊपर बार लगाकर लिखना होता है ( जैसे -SOS). इसे थोड़ा अलग तरीके से लिखा जाता है.

यह Crisis Code बिना किसी स्थान के तीन बिंदुओं, तीन Dash एवं तीन बिंदुओं का अनुक्रम है.

एस का प्रतिनिधित्व International Morse Code में तीन बिंदु करते हैं, एवं तीन Dash अक्षर ओ का प्रतिनिधित्व करते हैं.

जहाज द्वारा खतरे को सिग्नल करने के लिए इस कोड को ऐतिहासिक रूप से इस्तेमाल किया गया था.

इस Distress कोड को भेजने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए इसमें पहले तीन डॉट्स फिर तीन Dash एवं फिर से तीन डॉट्स होते हैं. इसमें प्रथम एवं अंतिम तीन डॉट्स S को एवं बीच में जो तीन Dash होते हैं वह ओ को प्रदर्शित करते हैं (“… -…” ).

इसका नाम Save Our Souls, Save Our Ship एवं Save Out Succor इसलिए रखा गया है क्योंकि जब भी कोई मल्लाह(Seafaring) गुम हो जाता था तो उसे ढूंढने में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.

ऐसी परिस्थिति में SOS द्वारा सिग्नल देकर उनके जान बचाए जाते थे.

सबसे पहले जर्मन सरकार द्वारा इसे रेडियो नियमों में 1 अप्रैल 1905 को पेश किया गया था. यह विश्वव्यापी मानक दूसरे अंतरराष्ट्रीय रेडियोग्राफिक कन्वेंशन में शामिल होने के बाद बन गया.

वैश्विक समुद्री परेशानी एवं सुरक्षा प्रणाली द्वारा इस समुद्री रेडियो संकट संकेत को 1999 में प्रतिस्थापित किया गया था.

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की मिस शब्द के बारे में अब जान चुके हैं और समझ चुके होंगे की SOS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of SOS in Hindi?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment