कुछ समय पहले तक जब इंटरनेट नहीं था उस वक़्त गाने सुनने और मूवीज देखने के लिए CD एवं DVD का काफी उपयोग किया जाता था. अभी भी इनका उपयोग किया ही जाता है लेकिन क्या आपको मालूम है की DVD का पूरा नाम क्या है (DVD Full Form)?
आज भी यह शब्द लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है और इसका इस्तेमाल किया जाता है.
इसीलिए आज की इस पोस्ट में बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है..
DVD का पूरा नाम क्या है – What is the full form of DVD in Hindi?
DVD का फूल फॉर्म “Digital Verstile Disc ” होता है.
इसे हिंदी में “डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क” कहते हैं.
इसे सामान्य रूप से “डिजिटल वीडियो डिस्क” (Digital Video disc ) के नाम से भी जाना जाता है.
DVD एक प्रकार का Digital Disc Storage Formate होता है. ऑपरेटिंग सिस्टम को स्टोर करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. उच्च क्षमता वाले वीडियो, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो एवं फिल्मों को स्टोर करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.
सन 1995 में फिलिप्स, सोनी, तोशिबा एवं पैनासोनिक नाम की चार कंपनियों द्वारा इसका आविष्कार एवं इसको विकसित किया गया था. सीडी ( कंपैक्ट डिस्क ) की तुलना में यह हाई स्टोरेज क्षमता प्रदान करती है.
क्योंकि CD में केवल 700mb तक ही डाटा को स्टोर किया जा सकता है और साथ ही यह डीवीडी प्लेयर जैसे कई प्रकार के प्लेयर्स में प्ले की जा सकती है.
DVD Disc वर्तमान समय में कई प्रकार के उपलब्ध होते हैं. डाटा स्टोर करने की क्षमता के आधार पर यह चार प्रकार की होती है.
जैसे: –
Single – Sided, Single Layer DVD – इसमें 4.7 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है.
Single – Sided, Double Layered DVD – इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8.5 जीबी से लेकर 8.7 जीबी होती है.
Double – Sided, Single Layer DVD – इस डीवीडी की स्टोरेज कैपेसिटी 9.4 जीबी तक होती है.
Double – Sided, Double Layer DVD – इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 17.08GB तक होती है.
DVD के प्रकार
DVD के कई प्रकार होते हैं.
1. DVD – R
इस प्रकार की डीवीडी में डाटा को केवल एक बार ही रिकॉर्ड किया जा सकता है. लेकिन इसमें एक बार रिकॉर्ड हुए डाटा को हटाया नहीं जा सकता है.
2. DVD -ROM
इस प्रकार की डीवीडी में मौजूद डाटा को केवल पढ़ा जा सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि यहां मौजूद डाटा में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.
3. DVD -RW
इस प्रकार की डीवीडी में डाटा को रिकॉर्ड करके रीड ( read) भी किया जा सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि इस डाटा को इरेज़ करके फिर से एक नया डाटा रिकॉर्ड किया जा सकता है.
निष्कर्ष
इस शब्द से ब्वाकिफ़ हर व्यक्ति जनता है की मूवीज देखने या गाना सुनने में इसका काफी इस्तेमाल होता था.
लेकिन जो नहीं जानते उन्ही के लिए इस पोस्ट में हमने ये जानकारी दी है ताकि आपको इसका ज्ञान हो सके और समझ सके की DVD का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of DVD in Hindi)?
अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.