DTP Full Form – DTP का पूरा नाम क्या है?

अगर आप फोटो एडिटिंग के शौक़ीन हैं तो आप जरूर जानते होंगे की DTP का फुल फॉर्म क्या है(DTP Full Form)?

आपको ये तो जरूर पता ही होगा की फोटोशॉप क्या है क्यूंकि इसके बगैर फोटो एडिटिंग बहुत ही मुश्किल काम है.

ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो फोटो एडिटिंग में सबसे लोकप्रिय है. लेकिन अगर इसे सीखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक कोर्स करना होगा.

आज इस कोर्स के बारे में ही यहाँ हम बात करने वाले हैं. आपको बताएँगे की डीटीपी का पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है?

DTP का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of DTP in Hindi?

DTP का फुल फॉर्म Desktop Publishing है.

इसे हिंदी में डेस्कटॉप पब्लिशिंग भी कहते हैं जिसका अर्थ है अपने पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग पब्लिशिंग के लिए करना.

डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) एक डिजिटल डेस्कटॉप के उपयोग के लिए होता है जो दस्तावेजों के ले आउट को बनने के लिए होता है.

इसके अलावा इसका मतलब होता है कंप्यूटर के मदद से प्रिंटिंग प्रेस में कागज़ की छपाई करना.

यह डेस्कटॉप पर डिजिटल दस्तावेज़ों को बनाने के लिए भी किया जाता है और उसमे सुधार करने के लिए भी किया जाता है.

डेस्कटॉप प्रकाशन को कंप्यूटर एडेड प्रकाशन के रूप में भी जाना जाता है.

अगर आप विस्तार से इस कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा लिखा आर्टिकल डीटीपी क्या है जरूर पढ़ें.

डीटीपी कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान

अगर आप भी इस कोर्स को कर के अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए हम यहाँ पर बेहतरीन इंस्टिट्यूट की लिस्ट दे रहे हैं:

  • अटलांटा इंस्टीट्यूट, नागपुर
  • मील का पत्थर PLM समाधान PVT। लि।, मुंबई
  • एरिना एनिमेशन, अहमदाबाद
  • DCS, इंदौर
  • बस इंजीनियरिंग पी.वी.टी. लि।, पुणे
  • आशावादी प्रौद्योगिकी, पुणे
  • या एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स, अहमदाबाद

DTP कोर्स स्कोप

डीटीपी कोर्स जब आप पूरा कर लेते हैं तो आपको कई प्रकार के मौके मिलते हैं अच्छी नौकरी मिलना के लेकिन आप को जो बेहतर लगे उस क्षेत्र में आप जा सकते हैं.

  • एनीमेशन कंपनियाँ
  • पत्रिका
  • विज्ञापन
  • समाचार पत्र
  • सॉफ्टवेयर कंपनियों

निष्कर्ष

ये एक बेहतरीन कोर्स है जिसके माध्यम से आप अपना करियर बना सकते हैं.

अच्छी नौकरी काकरने के लिए ये बहुत ही अच्छा कोर्स है. बस आपको ध्यान लगाकर पूरी रूचि के साथ इस कोर्स को करना है. फिर आप एक बेहतर जॉब हासिल कर सकते हैं.

इसीलिए हमने आपको यहाँ बताया की DTP का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of DTP in Hindi)?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “DTP Full Form – DTP का पूरा नाम क्या है?”

Leave a Comment