आपने कई विभिन्न यूनिवर्सिटी का नाम सुना होगा जिसनमे से एक की चर्चा हम यहाँ आज करने जा रहे हैं और आपको बताएँगे की CUIMS का फुल फॉर्म क्या है (CUIMS Full Form).
यहाँ हम आपको ये भी बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ होता है.
तो चलिए अब इस शब्द के बारे जानते हैं.
CUIMS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CUIMS in Hindi?
CUIMS का फुल फॉर्म Chandigarh University Management System है.
इसे हिंदी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम कहते हैं जो की शिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता है.
Cuims एक यूनिक लॉगिन आईडी होती है जो Chandigarh university management द्वारा छात्रों को प्रदान किया जाता है.
इस लॉगिन आईडी का उपयोग छात्र Cuims Portals में लॉगिन करने के लिए करते हैं. जिससे की वो अपने जरुरी फाइल जैसे दस्तावेज, डेटाशीट और दूसरे इनफार्मेशन प्राप्त कर सके.
CUIMS क्या है – What is CUIMS in Hindi?
Cuims एक लॉगिन पोर्टल है जो चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की सुविधा के लिए बनाया गया है.
Chandigarh University भारत के सबसे ज्यादा पॉपुलर विश्वविद्यालयों में से एक है. इसकी स्थापना 2012 में की गयी थी.
यह एक ऐसा विश्वविद्यालय ही जिसने अकेले सबसे अधिक पेटेंट दाखिल करके एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने QS I-Gauge framework के द्वारा डायमंड रेटिंग भी प्राप्त किया है.
CUIMS चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की एक तरह से इनफार्मेशन ममानजमेंट सिस्टम है. CUIMS चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के वेबसाइट का ही एक अंग है जो UGC के द्वारा मान्यता प्राप्त है.
देखा जाये तो मुख्य रूप से इस विश्वविद्यालय के द्वारा इसमें पढ़ने वालों छात्रों और फैकल्टी को प्रदान की गई यह एक लॉगिन आईडी है. छात्रों और इसमें पढ़ाने वाले प्रोफेसर दोनों को एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म दिया गया जो बेहद आसानी से इन्हे हर प्रकार की बात करने की अनुमति देता है.
इसी उदेश्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक को यूजर आईडी और पासवर्ड भी दिया जाता है.
इस आईडी और पासवर्ड के जरिये छात्र अपने डेटाशीट, डाक्यूमेंट्स, और दूसरे एक्टिविटीज की जानकारी इकठ्ठा करते हैं.
CUIMS लॉगिन कैसे करें?
अगर आप इसमें लॉगिन करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करें:
Step 1 – Cuims Login Page ऑफिसियल साइट जाएँ जिसकी लिंक नीचे दिया गया है. जब आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक नए टैब में चले जाते हैं ताकि आप आगे के प्रोसेस को पूरा कर सके.
Step 2 – अब आपलोगिन डिटेल के साथ लॉगिन करें जो आपको Cuims Login Page द्वारा प्राप्त होता है.
Step 3 – जब आप लॉगिन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपको “successfully logged in” message दिखाई देगा.
Step 4 – अगर आप सफलतापूर्वक लॉगिन नहीं कर पाते तो आपको लॉगिन डिटेल्स चेक करने होंगे.
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं की अब आपको समझ में आ गया होगा की है CUIMS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CUIMS in Hindi)?
पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.