CPU Full Form – CPU का पूरा नाम क्या है?

अगर आप कंप्यूटर से वाकिफ होंगे तो आपको यह भी मालूम नहीं होगा कि CPU का फुल फॉर्म क्या है (CPU Full Form)?

अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि अंत तक होते-होते आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है और इसका अर्थ क्या है.

कंप्यूटर के इस युग में अगर आप कंप्यूटर से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी नहीं रखते हैं तो आप समझ लीजिए कहीं ना कहीं इस यंत्र को चलाने के लिए भी एक दिमाग की जरूरत पड़ती है और इसी के बारे में इस पोस्ट के जरिए बात करने वाले हैं.

CPU का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CPU in Hindi?

CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit है.

इसे हिंदी में हम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते हैं जिसका अर्थ होता है केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई.

केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (सीपीयू) में निम्नलिखित विशेषताएं हैं:-

  • CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क माना जाता है.
  • CPU सभी प्रकार के डेटा प्रोसेसिंग ऑपरेशन करता है.
  • यह डेटा, मध्यवर्ती परिणाम और निर्देश (प्रोग्राम) संग्रहीत करता है.
  • यह कंप्यूटर के सभी भागों के संचालन को नियंत्रित करता है.

सीपीयू में ही तीन घटक होते हैं:

  • मेमोरी या स्टोरेज यूनिट (Memory Unit or Storage Unit)
  • नियंत्रण विभाग (Control Unit)
  • अंकगणित तर्क इकाई ALU(Arithmetic Logic Unit)

मेमोरी या स्टोरेज यूनिट

यह यूनिट निर्देश, डेटा और इंटरमीडिएट रिजल्ट को स्टोर कर सकती है.

जब जैसी जरुरत होती है तो यह इकाई कंप्यूटर की के दूसरे भागों को सूचना भी पहुंचाती है.

इसे इंटरनल स्टोरेज के रूप में में भी काम करने के लिए पहचाना जाता है. इस भाग को प्राइमरी मेमोरी या रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) के रूप में भी जाना जाता है.

इसकी साइज गति, शक्ति और क्षमता को प्रभावित करता है. अगर आज के समय हार्ड डिस्क ड्राइव की जगह सॉलिड स्टेट ड्राइव का इस्तेमाल किया जाये तो स्पीड में काफी बढ़ोतरी देख सकते हैं.

आम तौर पर एक कंप्यूटर में दो तरह की मेमोरी होती है.

  • प्राइमरी मेमोरी
  • सेकेंडरी मेमोरी

मेमोरी यूनिट के कार्य हैं:

यह प्रोसेसिंग के लिए जरुरत पड़ने वाली सभी इंस्ट्रुक्शन और डाटा को स्टोर करता है.

यह प्रोसेसिंग के इंटरमीडिएट रिजल्ट को संग्रहीत करता है.

यह इन परिणामों को आउटपुट डिवाइस पर जारी करने से पहले प्रोसेसिंग के फाइनल रिजल्ट को स्टोर करता है.

सभी इनपुट और आउटपुट मुख्य मेमोरी के माध्यम से ट्रांसमिट किये जाते हैं.

नियंत्रण विभाग

यह इकाई कंप्यूटर के सभी भागों के ऑपरेशन को कण्ट्रोल करती है लेकिन कोई वास्तविक डाटा प्रोसेसिंग कार्य नहीं करती है.

इस इकाई के कार्य हैं:

  • यह कंप्यूटर की अन्य इकाइयों के बीच डेटा और निर्देशों के हस्तांतरण को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार है.
  • यह कंप्यूटर की सभी इकाइयों का प्रबंधन और समन्वय करता है.
  • यह मेमोरी से इंस्ट्रक्शन प्राप्त करता है, उनको डिटेल में एक्सप्लेन करता है और कंप्यूटर के संचालन को निर्देशित करता है.
  • यह स्टोरेज से डेटा या रिजल्ट के ट्रांसमिशन के लिए इनपुट / आउटपुट उपकरणों के साथ संचार करता है.
  • यह डेटा को प्रोसेस या स्टोर नहीं करता है.

ALU (अंकगणित तर्क इकाई)

इस इकाई में दो उपवर्ग शामिल हैं:

  • Arithmetic Section (अंकगणित खंड)
  • Logic Section (तर्क खंड)

Arithmetic Section (अंकगणित खंड)

Arithmetic Section का कार्य Arithmetic operations जैसे कि जोड़, घटाव, गुणा और भाग करना है.

सभी जटिल ऑपरेशन उपरोक्त कार्यों का दोहराव उपयोग करके किया जाता है.

Logic Section (तर्क खंड)

Logic section का काम डेटा की तुलना, चुनाव करना, मैचिंग और मर्ज जैसे तर्क संचालन करना है.

कंप्यूटर क्या है यह तो आपको मालूम ही होगा सीपीयू के बारे में अधिक जानकारी के लिए सीपीयू क्या है यह पोस्ट जरूर पढ़ें.

निष्कर्ष

कंप्यूटर व कई भागों से मिलकर बना होता है और प्रत्येक भाग का अपना एक अलग ही काम होता है.

ठीक उसी प्रकार केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई भी कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसके बिना कंप्यूटर नहीं चल सकते हैं.

इसीलिए आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है कि CPU का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CPU in Hindi) और इसका अर्थ क्या है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ऐसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment