CPC Full Form – CPC का पूरा नाम क्या है?

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो ये जरूर मालूम होगा की CPC का फुल फॉर्म क्या है (CPC Full Form)? अक्सर हिंदी ब्लॉगर की कमाई की पहली पसंद गूगल अद्सेंसे कही होती है क्यूंकि इसी को पेमेंट मेथड के रूप में सभी इस्तेमाल करते हैं.

वैसे तो चलने के और भी तरीके है जैसे Media.net, Infolinks, Affiliate Mareketing इत्यादि लेकिन सबके पेमेंट करने का तरीका अलग अलग होता है जिसमे एक तरीका सीपीसी होती है.

चलिए जानते हैं की इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएँगे की इस शब्द का पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है.

CPC का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CPC in Hindi?

CPC का फुल फॉर्म Cost Per Click है.

इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम कॉस्ट पर क्लिक होता है जिसका अर्थ है (मूल्य प्रति क्लिक) हर क्लिक का मूल्य.

जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करता है, तो प्रकाशक को हर बार विज्ञापन के आधार पर राशि प्राप्त होती है.

उदाहरण के लिए एक पब्लिशर अपनी वेबसाइट पर टेक्स्ट या इमेज आधारित विज्ञापन रन कर सकता है. जब कोई विज़िटर किसी एक विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसे एडवरटाइजर की वेबसाइट पर री-डायरेक्ट कर दिया जाता है.

प्रत्येक क्लिक विज्ञापनदाता के ट्रैकिंग सिस्टम द्वारा दर्ज किया जाता है और प्रकाशक को सीपीसी के आधार पर एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है.

URL का फुल फॉर्म क्या है?

निष्कर्ष

ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसे कमाने तरीके होते हैं लेकिन भारतीय सहित कई भाषाओँ के ब्लॉगर गूगल एडसेंस का प्रयोग करते हैं.

ये सबसे बड़ा और पॉपुलर ऐड नेटवर्क है जो विज्ञापन पर वाले क्लिक आधार पर पब्लिशर को पैसे देती है. जिसे एक शब्द के द्वारा जाना जाता है.

आज हमने आपको बताया की CPC का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CPC in Hindi)?

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तों के करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “CPC Full Form – CPC का पूरा नाम क्या है?”

  1. जानकारी बहुत रोचक है जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment