परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत के साथ किसी और भी तरीके से बताया जा सकता है यह पिछले कुछ वर्षों में किसी ने सोचा भी नहीं था.
लेकिन यह आज संभव है और उपयोग किया जा रहा है इसीलिए आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की CGPA का पूरा नाम क्या है (CGPA Full Form).
अगर आप नहीं जानते कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
CGPA का पूरा नाम क्या है – What is the full form of CGPA in Hindi?
CGPA का फुल फॉर्म “ Cumulative Grade point Average” होता है.
इसे हिंदी में “क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज” कहते हैं.
इसे औसत ग्रेड बिंदु के नाम से भी जाना जाता है.
CGPA एक शैक्षिक ग्रेडिंग प्रणाली होती है. जिसे स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन को मापने हेतु उपयोग किया जाता है.
इसका उपयोग कर छात्रों को ग्रेड (A,B,C,D or F) के साथ आवंटित किया जाता है.
इसकी मदद से दसवीं या 12वीं के छात्रों को परीक्षा में ग्रेड दिए जाते हैं.
यह एक छात्र के पूरे विषयों में हासिल किए गए नंबरों का फाइनल एवरेज होता है. सभी देशों में इसे देने का अलग-अलग तरीका होता है.
लेकिन भारत में इसकी ग्रेडिंग परसेंटेज बेस पर दी जाती है.
एक छात्र का परसेंटेज कैलकुलेट करने के लिए हमें प्राप्त किए हुए सीजीपीए में 9.5 से मल्टीप्लाई करना होता है.
इससे हमें कुल संकेतक प्रतिशत ज्ञात हो जाता है. उदाहरण के लिए यदि एक छात्र को 8 सीजीपीए प्राप्त हुआ है तो हम इसे 9.5 से मल्टीप्लाई कर देंगे.
जैसे: – 8*9.5=76%.
इस प्रकार हमें प्राप्त किए गए सीजीपीए के माध्यम से छात्र का परसेंटेज आसानी से निकाल सकते हैं.
वर्तमान में बहुत सारी परीक्षाओं के परिणाम निकालने में भी इसका उपयोग किया जाता है.
इसे हम साधारण भाषा में समझे तो हम कह सकते हैं कि यह एक निश्चित academic period के सिलेबस पूरा करने के बाद सभी सेमेस्टर में प्राप्त ग्रेड पॉइंट्स का एवरेज होता है.
निष्कर्ष
पढाई की पद्धति बदलती जा रही है. इसे विकसित किया जा रहा है.
परीक्षा की पद्धति भी काफी हद तक बदल चुकी है. पहले रिजल्ट दिखने के लिए परसेंटेज का प्रयोग किया जाता था वहीँ अब इसे नए तरीके से दिखाया जाता है.
जिसके बारे में हमने यहाँ चर्चा की और बताया की CGPA का पूरा नाम क्या है (What is the full form of CGPA in Hindi)?
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर करे.