संगीत खुद की एक भाषा होती है जो समझ न आते हुए भी दिल को छू सकती है. अगर आप नहीं जानते की BTS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of BTS in Hindi? तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें
क्योंकि हम इसमें बताने वाले हैं की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.
यह एक कोरियन संगीत ग्रुप है. यह पुरे देशों में काफी पॉपुलर है तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं.
BTS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of BTS in Hindi?
BTS का फुल फॉर्म Bangtan Sonyeondan है.
इसे हिंदी में बंगटन सोयेंदान भी कहते हैं.
इसे दूसरी तरफ बंगटन बॉयज़ के नाम से भी पहचान मिली हुई है.
इस ग्रुप को सियोल में 2013 में बनाया गया था.
इस ग्रुप में साउथ कोरिया के सात लड़के हैं जिन्होंने इस बंद की रचना कीहै।
कोरियाई भाषा में इस शब्द यानि की बैंगटन सोनीएंडन का अर्थ है “बुलेटप्रूफ लड़का स्काउट्स.”
यही वजह है की कोरिया में उनको इस बंद के जरिये इसी नाम से बुलाते हैं.
लेकिन दूसरे सभी देशों में इस शार्ट नाम से पुकारा जाता है.
इस ग्रुप की बात करे तो इसमें कुल सात लड़के हैं जिनमे जिन, जिमिन और जुंगकुक को उनके असली नामों से जाना जाता है, जबकि दूसरे जो चार कलाकार हैं उनको उनके मंच नामों से जाना जाता है; आरएम, जे-होप, सुगा और वी.
शुरुआत में यह एक हिपहॉप ग्रुप हुआ करता था.
कुछ सालों में उनकी संगीत शैली में शैलियों की एक लगातार सीरीज शुरू हुई जिससे वो और पॉपुलर होते चले गए.
उनके गाने पर्सनल और सोशल कमेंट पर आधारित होते हैं और ऐसे ही टॉपिक पर जोर देते हैं.
वे सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के विषयों को पकड़ते हैं उदाहर के लिए स्कूल जाने वाले युवाओं के मुद्दों, अपने आप को प्यार करते हैं, और व्यक्तिवाद.
उनके गानों में अक्सर कोरियाई युवाओं के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में संदेश होते हैं.
निष्कर्ष
संगीत प्रेमियों की दुनिया में काफी भरी संख्या है.
संगीत की एक और खास बात ये हैं इसमें सीमा नहीं देखा जाता है.
लोग किसी भी देश के हो संगीत किसी के भी दिल को छू सकती है.
इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने एक सुत कोरियन संगीत ग्रुप के बारे में बताया और आपने जाना की BTS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of BTS in Hindi)?
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें.