आ गयी CBSE Board 10th, 12th Result 2022 – सीबीएसई रिजल्ट डेट घोषित, ऐसे करें चेक

CBSE Board Result 2022 : आज हम अपने इस आर्टिकल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी की सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट कि बात करेंगे l छात्र-छात्राएं अपने परीक्षाएं देने के बाद रिजल्ट के लिए बहुत ही उत्सुक रहते हैं l अभी फिलहाल कुछ परीक्षाएं चल रही हैं और कुछ खत्म हो चुकी हैं l 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 24 मई 2022 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी है और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 के बीच कराई गई है l जबकि पिछले साल 10वीं की परीक्षा 15 फ़रवरी 2021 से 20 मार्च 2021 तक और 12वीं की परीक्षा 15 फ़रवरी 2021 से 30 मार्च 2021 के बीच कराई गयीं थी l केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद में उत्तर पुस्तिकाओं को  जांचने के लिए केंद्र बनाना शुरू कर दिया है l जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरु हो चुका है l तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं के विद्यार्थियों का रिजल्ट कब तक घोषित होने की संभावना है l

CBSE Board 10th, 12th Result 2022

कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस बार सीबीएसई ने कक्षा दसवीं, कक्षा बारहवीं के परीक्षा दो टर्म के हिसाब से ली गई थी l इसमें टर्म -1 दिसंबर 2021 में और टर्म -2 की परीक्षा अप्रैल से जून 2022 तक आयोजित की गई थी l 10वीं और 12वीं की टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल को एक ही दिन से शुरू हुई थी और दसवीं की परीक्षा 24 मई और 12वीं की 15 जून 2022 को समाप्त हुई l 

कक्षा 12 की कॉपियों का मूल्यांकन प्रारंभ हो चुका है l  कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 12 मई 2022 से आरंभ कर दिया गया है l सीबीएसई बोर्ड 2022 परीक्षा परिणाम का मूल्यांकन कार्य 50 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है क्योंकि 173 विषयों के लिए लगभग 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है l

तो आप इस आर्टिकल में हमारे साथ आज अंत तक बने रहे,  हम आपको इसमें रिजल्ट कहां पर जाकर चेक करना है, ऑनलाइन कैसे चेक करना है यह सब विस्तारपूर्वक बताएंगे l

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 2022

जानकारी के अनुसार सीबीएसई की परीक्षा का परिणाम जुलाई महीने के मध्य में घोषित किया जा सकता है l फिलहाल तो कॉपीयों कि जाँच जून के अंत तक समाप्त होने की आशा है l आपको बता दें की सीबीएसई के सभी बोर्ड में इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा हुई है और सभी अपने रिजल्ट की इंतजार कर रहे हैं l

रिजल्ट किस वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा

सीबीएसई बोर्ड ने यह घोषित किया है  कि इस साल दसवीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा l यह रिजल्ट cbse.result.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा l सीबीएसई ने  मई के शुरुआत  से  ही कॉपियों की जांच शुरू कर दी है l

जिन विषयों की परीक्षा हो गई है l कॉपियों की जांच शुरू हो गई है l दसवीं कक्षा के मुख्य विषय गणित , अंग्रेजी और विज्ञान है   l केंद्र विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि स्कूल में हिंदी की कॉपियों का भी जांच शुरू हो गई है l जिन जिन विषयों की कॉपी आएंगे उनकी जांच शुरू हो  जाएगी  l कॉपियों की जांच करने के लिए राजधानी के सभी स्कूलों में परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है l जून के अंत तक सारी कॉपियां जांच की जाएगी l

मई के पहले सप्ताह से ही 10वीं और 12वीं की कॉपी जांचने एवं मूल्यांकन करने की प्रक्रिया चालू हो चुकी थी और कॉपी जांचने की प्रक्रिया 10 जून तक खत्म होने की संभावना है l

सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मई को समाप्त हो चुकी है और परीक्षा में बैठने वाले छात्र अब अपने परिणाम का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं l बता दे कि सीबीएसई में दसवीं की कॉपी मूल्यांकन की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो गई थी जल्द ही रिजल्ट आने की उम्मीद है l

सीबीएसई दसवीं कक्षा टर्म टू का रिजल्ट ऑनलाइन मोड के माध्यम से कैसे देखें

  • आपको अपना रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए  इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा l
  • पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाना होगा l 
  • आपको होम पेज पर सीबीएसई क्लास 10th टर्म टू रिजल्ट या सीबीएसई क्लास 12th टाइम टू रिजल्ट का लिंक दिखेगा  l
  • फिर आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा l
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे l
  • वहां पर आपको अपनी सारी जानकारियां भरनी होंगी l
  • सारी जानकारियां सही-सही भरने पर आप अपना रिजल्ट पा सकेंगे  l

10वीं परीक्षा की कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

  •  परीक्षा  शुरू होने की तारीख –  26 अप्रैल 2022
  •  परीक्षा समाप्त होने की तारीख – 24 मई 2022
  •  कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या – 5376
  •   कुल विद्यार्थी जिन्होंने अपना पंजीकरण कराया – 188 9878
  •  लड़कों की संख्या – 110 1664
  •  लड़कियों की संख्या – 788 195
  •  ट्रांसजेंडर की संख्या – 19
  •  विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या – 23844

12वीं परीक्षा की कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

  • परीक्षा  शुरू होने की तारीख – 26 अप्रैल 2022
  • परीक्षा समाप्त होने की तारीख – 15 जून 2022
  • कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या – 4983
  • कुल विद्यार्थी जिन्होंने अपना पंजीकरण कराया – 1206893
  • लड़कों की संख्या – 684068
  • लड़कियों की संख्या – 522819
  • ट्रांसजेंडर की संख्या – 06
  • विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या – 16103
 दसवींबारहवीं
परीक्षा शुरू टर्म 1 30 नवंबर 202101 दिसम्बर 2021
परीक्षा समाप्त टर्म 1 11 दिसम्बर 202109 दिसम्बर 2021
परीक्षा शुरू टर्म 2 26 अप्रैल 202226 अप्रैल 2022
परीक्षा समाप्त टर्म 2 24 मई 202215 जून 2022
कुल विद्यार्थी 110 1664 1206893
फुल एग्जाम सेंटर 53764983
आधिकारिक वेबसाइटcbse.gov.in  cbseresults.nic.in

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल दसवीं और बारहवीं की रिजल्ट पसंद आया होगा l इसमें हमने ज्यादा से ज्यादा जानकारियां आपको दी है इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं हुई है लेकिन यह जानकारी हमने सूत्रों के अनुसार दी है.

आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए  धन्यवाद

दूसरे लाभदायक पोस्ट पढ़ें

Important Links

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment