बीएमडब्ल्यू का पूरा नाम क्या है – BMW full form

हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना बंगला हो और एक सुंदर सी गाड़ी हो जैसे कि बीएमडब्ल्यू और अगर आपको नहीं मालूम कि बीएमडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है (BMW full form) और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

इस कार की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इससे बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर आयु वर्ग के लोग इस कार्य को पसंद करते हैं.

यह देखने में जितना सुंदर लगता है उतना ही इसे चलाने का आनंद है जो कि कम ही लोगों को नसीब होता है इसके पीछे इतने लाजवाब है कि हम उस फीचर के बारे में बस सुनकर ही दंग रह जाएंगे.

इसीलिए मैंने निर्णय लिया कि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाए कि आखिर इस का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है (Full form of BMW in Hindi?) और इसका अर्थ क्या है तो चलिए विस्तार से समझते हैं.

BMW का फूल फॉर्म क्या है – What is the full form of BMW in Hindi?

full form of BMW in Hindi?
BMW Full form in hindi

BMW का फुल फॉर्म Bayerische Motoren Werke Aktiengesellschaft है.

इसका हिंदी में पूरा नाम बैरिस्के मोटरें वेरके है.

यह जर्मनी के म्यूनिख में स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो वाहनों का निर्माण करते हैं

ये कंपनी बीएमडब्लू मोटररेड डिवीजन के अंतर्गत लक्ज़री और स्पोर्ट्स कारों के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी बनाती है. इस कंपनी के पास मिनी और रोल्स रॉयस ब्रांड भी हैं.

कंपनी के Logo को एक विमान प्रोपेलर के जैसा ही तैयार कर डिज़ाइन किया गया है. इस कंपनी की टैग लाइन है “अल्टिमेट ड्राइविंग मशीन्स” और इसी की वजह से ये काफी प्रसिद्ध है.

मर्सिडीज-बेंज और ऑडी के बारे में में तो आपको अच्छे से मालूम होगा. यह मर्सिडीज-बेंज और ऑडी के अलावा सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स में से एक है.

यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियम कार निर्माता कंपनी है और बीएमडब्ल्यू मिनी की मूल कंपनी है, और रोल्स रॉयस कार ब्रांड, इसके पहले वो रोवर के निर्माण में भी शामिल थे. इस कंपनी की स्थापना 1916 में की गयी थी.

कंपनी दुनिया के विभिन्न देशों जैसे जर्मनी, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में कारों का उत्पादन करता है. इसने 2015 में बहुत बड़ी संख्या में गाड़ियों का निर्माण किया था जो करीब 2,279,503 गाड़ियों प्रोडक्शन के साथ, यह कंपनी गाड़ियों के निर्माण में दुनिया का बारहवां सबसे बड़ा उत्पादक कंपनी थी.

BMW का इतिहास

BMW की स्थापना 1916 में फ्रांज जोसेफ पोप ने की थी.

इस कंपनी की शुरुआत हवाई जहाज की इंजन बनाने से की गई थी, सामान्य तौर पर इस कमपनी अपने इस काम की शुरुआत जर्मन वायु सेना की मदद से की थी.

पहले विश्व युद्ध के दौरान 1918 ईस्वी में इस कंपनी के इंजन निर्माण को रोका गया इसलिए सन 1923 में इन्होने खुद की मोटरसाइकिल बनाने की शुरुआत कर दी.

1929 में, कंपनी ने फहरेज़ुगफैब्रिक एसेनच फैक्ट्री को खरीद लिया और उसके शामिल करने के बाद ऑटोमोबाइल के प्रोडक्शन शुरू कर दिया. इस कंपनी द्वारा जो पहली कार का निर्माण किया गया था उसका नाम डिक्सी रखा गया.

उसके बाद इन्होने 328 स्पोर्ट्स कार का उत्पादन किया, जिसने चमत्कारी ढंग से सफलता हासिल की. इसके अगले दशक में इन्होने अपनी 3, 5 और 7 श्रृंखलाएं लॉन्च कीं.

उसके बाद इन्होने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ मॉडल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसने रेगेन्सबर्ग में एक नया प्लांट खोला.

2013 में, इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक i3, नामक इलेक्ट्रिक कार का लांच किया.

आज बीएमडब्ल्यू अपनी कारों के डिजाइन और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है और यह दुनिया की सबसे विश्वसनीय और पॉपुलर ऑटोमोबाइल निर्माता में से एक है.

हैराल्ड क्रूगर 1992 में बीएमडब्ल्यू में शामिल हुए। वह 13 मई, 2015 से बीएमडब्ल्यू में प्रबंधन बोर्ड के सीईओ और अध्यक्ष हैं।

निष्कर्ष

पूरी दुनिया में कार बनाने वाली कई कंपनियां है लेकिन बीएमडब्ल्यू दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक कंपनी है क्योंकि उसकी कार की जो टीचर की डिजाइनिंग है उन लोगों का दिल मोह लेती है.

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की BMW का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of BMW in Hindi) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “बीएमडब्ल्यू का पूरा नाम क्या है – BMW full form”

  1. Wasim Akram सर् आपका लिखा हुआ सभी आर्टीकल लाभदायक होता है जानकारी देने के लिए ध्यानवाद

    Reply

Leave a Comment