Best Career Option : किसी भी देश के युवा उस देश के भविष्य माने जाते हैं। क्योंकि उनके सफलता पर ही देश , शहर जिला गांव कस्बा परिवार इत्यादि का भविष्य निर्भर करता है। क्योंकि आज के बच्चे तथा युवा ही हमारे कल के भविष्य होंगे। इस वजह से उनका सार्वजनिक विकास होना अति आवश्यक है।
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी प्रिय पाठक के प्रसाद कुछ ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्सेज के विषय में आवश्यक जानकारियां साझा करने वाले हैं जो कि कैरियर में सहायक सिद्ध होंगे। यदि आप चाहें तो इन शॉर्ट टर्म करियर कोर्स इसको करके अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
इन दिनों कैरियर कम समय में बनाने के उद्देश्य से छात्रों के द्वारा बहुत से कोशिश किए जाते हैं जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास भी हो सके और उन्हें जल्द से जल्द सफलता की प्राप्ति हो सके। हमने इस आर्टिकल की सहायता से कुछ शॉर्ट टर्म करियर ऑप्शंस नीचे में सूचीबद्ध किए हैं जिसकी सहायता से आप इस बात का चयन कर सकते हैं कि आप किस शॉर्ट टर्म कोर्सेज को कर सकते हैं।
एकेडमिक में करियर बनाना इन दिनों थोड़ा सारा टाइम कंजूमिंग हो चुका है। ऐसे में फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होने के बाद से युवकों की ओर से इन शॉर्ट टर्म करियर कोर्सेज को किया जाता है।
12वीं के बाद करियर ऑप्शन :-
12वीं पूर्ण करने के पश्चात छात्रों को अक्सर यह समझ में नहीं आता है कि उन्हें किन फील्ड में जाना चाहिए। हालांकि कुछ विशेष छात्र ऐसे होते हैं जो पहले ही निर्धारित कर लेते हैं कि उन्हें किन क्षेत्रों में जाना है। किंतु हमारे देश में 12वीं करने के पश्चात ज्यादातर छात्रों की मंशा यह होती है कि वे अपने खर्च तथा पढ़ाई में लगने वाले खर्चे को स्वयं ही उठा ले।
उसके बाद से उन्हें कुछ विशेष स्किल्स को सीखने की आवश्यकता होती है। जिनके जरिए आप साइड एड्मिशन कर सकते हैं और यदि अच्छा है तो इन्हें अपना करियर बना सकते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति कैरियर में बेहतर ग्रोथ हासिल करने हेतु अपनी ओर से पूरी मेहनत करता रहता है। किंतु कैरियर में तेरे से ग्रोथ करने के वास्ते समय-समय पर कुछ स्किल्स सीखने की आवश्यकता होती है। इस समय में शॉर्ट टर्म कोर्सेज बहुत ही ज्यादा सहायक सिद्ध होते हैं।
इसके साथ ही नौकरी में प्रमोशन दिलाने के साथ-साथ नई नौकरी दिलाने हेतु भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद सिद्ध होते हैं। इस वजह से इन दिनों लोगों के द्वारा इन कोर्स को बहुत ही ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।
ये भी अवश्य पढ़ें:
- Airtel :1 साल 2GB रोज और कॉलिंग भी एयरटेल बार बार रिचार्ज का झंझट खत्म
- Subsidy Offer: पपीता की खेती से टूट जायेंगे कमाई के सारे रिकॉर्ड, प्रति हेक्टेयर के खर्च पर पायें 75% सब्सिडी का ऑफर
- SAMSUNG Galaxy M32 ऑफर में मात्र 10499 रु में मिल रहा हैं, जल्दी करे
- जबरदस्त Exchange Offer 64MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM, 5000mAh
3 महीने से 1 साल तक का हो सकता है कोर्स :-
आपकी जानकारी के लिए हम आप को इस बात से अवगत करा दें कि ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्सेज को पूर्ण करने हेतु 3 महीने से लेकर के 1 वर्ष तक का समय लगता है।
बहुत से लोग शॉर्ट टर्म कोर्सेज करके करियर बनाने के इच्छुक होते हैं इसमें क्योंकि समय भी कम लगता है इसके साथ ही पैसे भी कम लगते हैं। शॉर्ट टर्म कोर्स करने के वास्ते उस फील्ड में योग्यता की भी बहुत ही अधिक आवश्यकता होती है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको एक बात से पूरी तरह से अवगत करवा दे कि दसवीं,12वीं या फिर स्नातक पास करने के पश्चात इन कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है।
आपके उत्साह में विराम लगाते हुए चलिए हम आपको बता देते हैं कि वह कौन से शॉर्ट टर्म कोर्स है जो कि आपके करियर बनाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
यह है वह शॉर्ट टर्म कोर्सेज :-
- जनरलिज्म ( Journalism )
- वेब डिजाइनर ( web designer )
- सर्टिफिकेट फाइनेंशियल प्लानर ( certificate financial planners )
- नरसिंह ( nursing )
- डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing)
- ग्राफिक डिजाइनिंग (graphic designing )
- वीडियो एडिटिंग ( video editing )
- कंटेंट राइटिंग कोर्स ( catened writing course )
- बिजनेस एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन प्रोग्राम ( business analysis certificate program )
- डाटा साइंस ( data science )
- नेल टेक्नीशियन ( nail technician )
- डिप्लोमा इन फोटोग्राफी ( diploma in photography )
- हेयर एक्सटेंशन कोट्स ( hair extenso course )
- एनिमेशन ( animation )
- जिम ट्रेनर ( gym trainer )
इन कोर्स इसको करने के पश्चात कितने की हो सकती है सैलरी :-
शॉर्ट टर्म कोर्स करने के वास्ते आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी किंतु हां इससे आपको बहुत ही अधिक इनकम प्राप्त हो सकती है। आप शॉर्ट टर्म कोर्सेज के माध्यम से नए स्किल देखकर के महीने में ₹30000 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
जैसा कि हम ने बताया कि इन्हें करना काफी किफायती होता है मार्केट की डिमांड के अनुरूप ही कोर्स का चयन आप कर सकते हैं। मौजूदा समय में लोगों की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति काफी बढ़ रही है ऐसे में किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन लेना ज्यादा फायदेमंद सिद्ध हो सकता है जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा हो रही है।
शॉर्ट टर्म कोर्स करियर सवारने में बहुत ही अधिक सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इस वजह से युवकों ने इन सभी कोर्स इसको लेकर उत्साह तथा लालसा देखने को मिलती है।
शॉर्ट टर्म कोर्सेज होने के फायदे :-
शॉर्ट टर्म कोर्स इस कार्य को लॉन्ग टर्म में लंबी उड़ान देने हेतु सहायक सिद्ध होते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन ऑनलाइन मोड में भी सीख सकते हैं। बहुत से शैक्षणिक संस्थाओं में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के ऑप्शन उपलब्ध होते हैं।
शॉर्ट टर्म कोर्सेज प्रैक्टिकल क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा नॉलेज प्रदान करते हैं। भारत सरकार ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2022 के बहुत बड़े बदलाव किए थे। उनमें से एक था स्किल बेस्ड एजुकेशन शॉर्ट टर्म कोर्स उसी हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं।
निष्कर्ष:-
इस आर्टिकल की सहायता से हमने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के विषय में आवश्यक जानकारियां साझा की है। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई है सभी जानकारियां आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो यह कार्य आप कमेंट कर जरिये आसानी से कर सकते हैं।
इसके साथ ही हम आप सभी प्रिय पाठक को से अनुरोध करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें।
दूसरे लाभदायक पोस्ट पढ़ें
- Small Business Ideas 2022: ₹50000 से शुरु करें बिजनेस, महीना ₹60000 कमा सकते हैं, जाने कैसे?
- पेपर बैग बिजनेस कैसे शुरू करें – How to start paper bag business in hindi?
- मुर्गी फॉर्म बिजनेस कैसे शुरू करें – How to start poultry farm business in hindi?
- Best Business Blogs in Hindi
- गांव के बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- कमाई अंधाधुंध, आप घर में बना सकते हैं LED बल्ब, सिर्फ 50 हजार करे शुरू
- मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस के लाभ तथा इसमें लगने वाली पूंजी
- पानीपुरी बिजनेस कैसे शुरू करें?
- बकरी पालन बिजनेस कैसे शुरू करें?
- दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस को शुरू करने की स्ट्रेटजी.
- ब्रिक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस को शुरू करने के सारे स्टेप
Important Links
WTechni Home | Click Here |
Other posts | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |