ऐसा कोई भी घर नहीं जिसमें चादर का इस्तेमाल ना किया जाता हो, भले ही वह घर वाले हैं कितना ही गरीब या अमिर क्यों ना हो. चादर एक ऐसा चीज है जो हर घर में इस्तेमाल होता है इसीलिए इसका मांग भी बाजार में काफी ज्यादा है.
इसलिए अगर आप चादर बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो फिर यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा. इस बिजनेस को आप कहीं भी रहकर कर सकते हैं, आप अपने घर से भी इसे शुरू कर सकते हैं. लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है.
इस लेख के माध्यम से आज हम आप सभी को चादर बनाने वाले बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. आज हम आप सभी को बताएंगे कि आप किस प्रकार चादर बनाने और बेचने का बिजनेस कर सकते हैं.
इसके लिए आपको कौन सी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी और कैसे इसे बाजार में बेच सकते हैं. अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
चादर बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें :-
अगर आप चादर बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि उसमें आपका ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो. तो मैं आपको बता देना चाहता हूं की आप चादर 3 तरीके से चादर बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप हमारे नीचे बताए गए कोई भी एक विकल्प को चुन कर चादर बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
- अगर आप चादर बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फिर आप इसे खुद से बना कर और उसे किसी को सप्लाई करके या फिर अपना खुद का दुकान खोल कर या फिर जगह-जगह जाकर आप चादर बेच सकते हैं.
- अगर आप चादर बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप खुद से बनाना नहीं चाहते हैं. तो फिर आप किसी भी दुकान से खरीद कर या फिर किसी सप्लायर से खरीद कर उसे अपने दुकान में लाकर बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.
- अगर आप यह दोनों भी नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप किसी भी चादर बनाने और बेचने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी खरीद कर आप उसे बेच सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
खुद से चादर बना कर बेचने का व्यापार :-
अगर आप खुद से चादर बनाकर बेचना चाहते हैं तो फिर आपको बता दें कि इसके लिए आपको सबसे पहले इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी. आपको जाननी होगी कि किस प्रकार चादर बनाया जाता है.
अच्छे और सुंदर चादर बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है. इसके लिए कौन से कपड़े की आवश्यकता पड़ती है और किस तरह की मशीनें की जरूरत होती है और साथ ही किस तरह से इसका डिजाइन प्रिंट किया जाता है.
कितने तरह की होती है चादर :-
अगर आप बाजार में अपना नाम बनाना चाहते हैं अपने प्रोडक्ट को सभी को बेचना चाहते हैं तो फिर आपको सभी तरह के चादर बनाने होंगे और वह भी सुंदर, अच्छी, टिकाऊ और मजबूत.
बाजार में ज्यादातर मांग में रहने वाले और बेचे जाने वाली चादर है सिंगल बेड चादर, डबल बेड चादर, सेमी डबल बेड चादर, क्वीन साइज, वाइट डबल साइज और किंग लॉन्ग बेड चादर.
इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी कई प्रकार के चादर बाजार में मिलते हैं वह सभी आप को बनाने होंगे और कुछ बच्चों के लिए अपने हिसाब से भी चादर बनाने होंगे जिससे कि बाजार में आपका नाम हो.
ये भी अवश्य पढ़ें:
- Ration Card Latest Update : ऐसे जोड़ें नए सदस्य का नाम, देखें ऑनलाइन प्रॉसेस
- Free Ration Card Beneficiary List 2022: राशन कार्ड की नई लिस्ट में लिस्ट चेक करें
- BPL Ration List 2022: बीपीएल राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी, फटाफट देखे
- E-SHRAM CARD : अभी तक नही आई ई-श्रम कार्ड की एक भी क़िस्त तो करें ये काम तुरंत आएगी क़िस्त
चादर बनाने वाले कपड़े :-
बाजार में कई तरह के कपड़ों का चादर मिलता है, लेकिन उनमें से बहुत से अच्छे होते हैं और बहुत घटिया कपड़े का भी होता है. लेकिन अगर आप खुद से बनाना चाहते हैं तो फिर आपको अच्छे कपड़े का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है जिससे कि आपका चादर ज्यादा समय तक चले और लोग उसे ज्यादा पसंद करें और ज्यादा से ज्यादा खरीदें.
बाजार में अधिकतर मिलने वाली चादर कोटन, पॉलिस्टर, रेशम, साटन, सिंथेटिक और कॉटन मिश्रण कपड़े के बने होते हैं. और इसके अलावा बहुत से चादर सूक्ष्म फाइबर और उनसे भी बनाए जाते हैं.
चादर के सेट :-
लोग बाजार में अपना नाम बनाने के लिए अपने चादर को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए चादर को कई प्रकार के सेट में पैक करते हैं और उसे बेचते हैं.
कुछ लोग चादर को दो तकिए के साथ मिलाकर सेट बना देते हैं और कुछ लोग दो तीन चादर को मिलाकर एक सेट बना देते हैं जिसमें की अलग तरह की वैरायटी पाई जाती है. और इस तरह लोग अपने चादर को ज्यादा से ज्यादा बेचकर मुनाफा कमाते हैं.
चादर बनाने का संसाधन :-
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है की आप जिस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं उसके लिए सही संसाधन होना बहुत ही जरूरी है.
अगर आप चादर बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फिर आपको आसानी से और सही कीमत पर चादर के कपड़े मिलना बहुत ही जरूरी है.
इसके साथ ही चादर बनाने वाले कारीगर का भी होना बहुत जरूरी है जोकि चादर पर अच्छा डिजाइन बना सकें उसे अच्छे से प्रिंट कर सके.
चादर बनाने के लिए मशीन :-
चादर बनाने के लिए आपको कई तरह की मशीनें की जरूरत पड़ेगी. चादर बनाने के लिए सबसे अहम कपड़ा और मशीन ही है. मशीन के द्वारा ही आप चादर पर तरह-तरह की कढ़ाईयों का डिजाइन बनाएंगे. उसके लिए आपको सभी मशीनों को खरीदना ही होगा. चादर बनाने के वक्त आपको निचे बताए गए मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी.
- कढ़ाई की मशीन
- सिलाई मशीन
- कार्डिंग मशीन
- यूनिफ्लोक मशीन
- फ्लैटलॉक सिलाई मशीन
किस तरह से बनाएं चादर :-
चादर आप दो तरह से बना कर भेज सकते हैं, पहला तरीका यह है कि आप कपड़े को खरीदे और फिर उसमें डिजाइन और प्रिंटिंग वगैरह करके उसे चादर बनाकर पैक कर दे और फिर उसे बेच दे.
इसके लिए आपको कपड़े थोक में उठाने होंगे आपको कोई अच्छी सप्लायर ढूंढना होगा जो कि आपको अच्छे कीमत पर अच्छी क्वालिटी का कपड़ा दे.
यदि आप चाहे तो आप पहले खुद का कपड़ा बनाकर फिर उसमें काम करके आप चादर बना सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. कपड़ा बनाने के लिए आपको कपास की जरूरत पड़ेगी.
किस तरह से बेचे चादर :-
चादर बनाने के बाद सबसे जरूरी सवाल यह उठता है कि आप उसे बेचेंगे कहां तो इसके लिए आपको बता दें कि आप अपने चादर को बेचने के लिए अपना खुद का दुकान खोल सकते हैं.
उसके एडवर्टाइजमेंट के लिए आप बैनर बनवाकर बैनर को जगह-जगह चौक चौराहे पर लगाना होगा जिससे कि लोग देखेंगे और आपके दुकान पर खरीदने के लिए आएंगे.
इसके अलावा आप एक छोटा सा ऑटो गाड़ी खरीद सकते हैं जिसमें आप बोर्ड लगाकर और माइक लगा कर गांव और शहर जाकर प्रचार करके अपनी गाड़ी के पास बुला कर आप अपने चादर को बेच सकते हैं. और इसके साथ ही अगर आप चाहे तो मेले पर जाकर अपना स्टॉल लगाकर चादर बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.
चादर बेचने का बिजनेस के लिए लाइसेंस :-
अगर आप छोटे स्तर पर चादर बेचने का बिजनेस कर रहे हैं तो फिर आपको किसी तरह का कोई लाइसेंस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
परंतु आप अपना खुद का कंपनी बनाना चाहते हैं तो फिर आपको चादर बनाने के लिए उससे जुड़े लाइसेंस बनवाने होंगे या फिर बनाने के लिए अप्लाई करने होंगे.
ताकि आपको भविष्य में कभी भी किसी तरह का कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और आराम से अपना बिज़नेस को कर सके.
निष्कर्ष :-
इस लेख के माध्यम से आज हमने आप सभी को चादर बेचने का बिजनेस के बारे में बताया है के किस प्रकार आप चादर बेचने का बिजनेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको खुद का चादर बनाना और उससे बेचने में ज्यादा फायदा है. और इसके लिए हमने आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी वह सभी बता दिए हैं.
उम्मीद करता हूं आप सब को हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपने इस लेख का लुफ्त उठाया होगा. आप आगे भी इसी तरह की न्यूज़ अथवा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो हमारे इस वेबसाइट पर हमेशा आते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों तक शेयर करें.
दूसरे लाभदायक पोस्ट पढ़ें
- Small Business Ideas : इस साइड बिजनेस से 10 गुना होगी कमाई
- Home Business Idea : कैसे करे किराना स्टोर का बिजनेस शुरू और कमाए महीने के 50000 रूपये?
- Tiffin Food Business Idea : घर से ही शुरू करें या बिजनेस और कमाए आवश्यकता से अधिक रुपए, हर जगह पर डिमांड है इस बिजनेस की
- Fish Farming Business Idea : मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें और कमाए महीने के 1-5 लाख रूपये?
- बिजनेसमैन कैसे बने?
- ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कैसे करे?
- कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
- मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस के लाभ तथा इसमें लगने वाली पूंजी
- पानीपुरी बिजनेस कैसे शुरू करें?
- बकरी पालन बिजनेस कैसे शुरू करें?
- दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस को शुरू करने की स्ट्रेटजी.
- ब्रिक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस को शुरू करने के सारे स्टेप
Important Links
WTechni Home | Click Here |
Other posts | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |