अगर आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में रूचि रखते होंगे तो ये तो पता ही होगा की बीबीए का फुल फॉर्म क्या है (BBA full form) इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है.
अगर आप को अभी नहीं मालूम की इसका हिंदी अर्थ क्या होता है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. एमबीए क्या है ये तो मालूम होना चाहिए क्यों की बैचलर जहाँ एक बैचलर डिग्री होता है वही एमबीए इस पढाई का अगला स्टेज है यानि मास्टर डिग्री.
BBA क्या है इसके पहले ही एक पोस्ट लिखी जिसे आप पढ़ लें ताकि पूरी जानकारी मिल जाये जबकि यहाँ आप को हम बातएंगे की इसका फुल फॉर्म क्या है?
बीबीए का पूरा नाम क्या है – What is the full form of BBA in Hindi?
बीबीए का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration है.
इसका हिंदी में पूरा नाम बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है. जिसका अर्थ होता है व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक.
full form in English
Bachelor of Business Administration
In Tamil
இளங்கலை வியாபார நிர்வாகம்
In Telugu
బ్యాచిలర్ ఆఫ్ బిజినెస్ అడ్మినిస్ట్రేషన్
In Kannada
ವ್ಯವಹಾರ ನಿರ್ವಹಣೆಯ ಸ್ನಾತಕ ಪದವಿ
In Malayalam
ബിസിനസ് അഡ്മിനിസ്ട്രേഷനിൽ ബിരുദം
In Marathi
ബിസിനസ് അഡ്മിനിസ്ട്രേഷനിൽ ബിരുദം
In Bangla
ব্যবসায় প্রশাসন স্নাতক
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी कि ये कॉमर्स बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होती है और इसका कार्यक्रम 3 साल का होता है बटे हुए होते हैं.
इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों के लिए सिखाया जाता है कि एक कंपनी किस प्रकार से काम करती है और इंटरकनेक्शन के बारे में बताया जाता है.
इस कोर्स का खास मकसद होता है कि छात्रों को सिखाया जाए किसी कंपनी को कैसे मैनेज किया जाता है इसके साथ ही आदित्य नेतृत्व के गुणवत्ता के साथ किसी संगठन या कंपनी को मैनेज करके अपना करियर बना सके.
यह बहुत ही पॉपुलर अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है जो छात्रों के बीच में काफी चर्चित और 12वीं क्लास पूरी करने के बाद में इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं.
- आईसीटी का फुल फॉर्म क्या है?
- एसपी का फुल फॉर्म क्या है?
- MBA Full Form – MBA का पूरा नाम क्या है ?
- बीबीए क्या है और इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं?
इसके अंतर्गत पढ़ाये जाने वाले मुख्य विषय निम्नलिखित हैं.
- Business Law and Ethics Organizational Behavior,
- Economics,
- Marketing,
- Financial management,
- Operation management,
- Accounting,
- Human Resource management etc
ये कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों की स्किल डेवेलोप हो जाती है. जिससे की एक छात्र एक कंपनी के भीतर मैनेजमेंट और प्रशासनिक कार्य कर के अपना कर्तव्य निभाते हैं.
कोर्स के बाद मिलने कुछ पोस्ट ये हैं:
- Operations Manager,
- Finance Manager,
- CRM Manager Etc.
- Marketing Manager,
- Sales Manager,
- Human Resources Manager.
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया की बीबीए का फुल फॉर्म क्या है (full form BBA in Hindi) साथ ही आपने ये भी जाना की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.
हम उम्मीद करते हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आप इस ब्लॉग को विजिट करते रहेंगे.