Banana Powder Business Idea : शुरू करें केले के पाउडर का बिजनेस, होगी मोटी कमाई

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक जबरदस्त Banana Powder Business Idea लेकर आए हैं जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे। यह बिजनेस ऐसा है जिसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं। और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं या बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है? इसके लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है? पूरा बिजनेस आइडिया आपको इस आर्टिकल में हम देने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

कम निवेश में ज्यादा मुनाफा, आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं :-

जी हां दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं जिसे आप घर बैठे शुरू कर, कम निवेश के साथ आसानी से ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे। Banana Powder Business Idea इस बिजनेस को बहुत ही कम लोग करते हैं क्योंकि उन्हें इस बिजनेस के बारे में नहीं पता है। इसलिए मार्केट में इस बिजनेस की Competition भी बहुत कम है।

अगर Competitor कम होंगे तो आप आसानी से अपने बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे। आप केवल ₹50 निवेश करके 1000 रुपया तक कमा सकते हैं। इसलिए इस बिजनेस को बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि केला हमारे शरीर के लिए कितना उपयोगी है। यह प्रोटीन से भरपूर वाला पदार्थ है इसका उपयोग ज्यादातर GYM करने वाले लोग करते हैं। अपने Body, Muscle को बढ़ाने के लिए करते हैं। बच्चों के लिए भी यह बहुत उपयोगी होता है। Banana Powder की मांग मार्केट में हमेशा रहती है जिसकी खपत को आप पूरा करके आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

आपको Banana Powder Business क्यों करना चाहिए :-

हमारे देश में बेरोजगार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है हर बेरोजगार इंसान को नौकरी की चाह है। मगर ऐसा नहीं हो पाता है सभी बेरोजगार लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है, तो ऐसे में वे पैसा कमाने के लिए बिजनेस की तरफ रुख करते हैं।

बिजनेस करने से पहले वे बहुत सोचते हैं कि उन्हें कौन सा बिजनेस करना चाहिए? जिसके लिए वे अपने रिश्तेदारों में, दोस्त यारों में पूछताछ करते हैं एवं  इंटरनेट में पूरा सर्च करते हैं तब भी उन्हें कोई बिजनेस आइडिया समझ नहीं आता।

तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप Banana Powder Business की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आप प्रत्येक माह  ₹50000 से भी ज्यादा की कमाई कर सकेंगे इस बिजनेस में।

Banana Powder Business  करना चाहिए क्योंकि 

  • Banana powder की मांग बाजारो में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
  • इस बिजनेस में कंपटीशन बहुत कम है क्योंकि लोगों को इस बिजनेस की ज्यादा जानकारी नहीं है।
  • Banana Powder को सेहत से जोड़ा जाता है क्योंकि यह सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।
  • Banana Powder का उपयोग बड़ों से लेकर बच्चों तक करते हैं। खास करके GYM करने वाले लोग करते हैं।
  • इस  बिजनेस को बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है |
  • इस बिजनेस को आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
  • इस बिजनेस में आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
  • कच्चे Banana Powder Immunity को Boost करता है |

ये भी अवश्य पढ़ें:

Banana Powder Business के लिए कितना निवेश करना होगा :-

इस बिजनेस की शुरुआत  5000 रुपए से भी की जा सकती हैं। बस आपको कच्चे माल लगेंगे कुछ बर्तन एवम कुछ औजार। अगर आप छोटे मशीनों का उपयोग कर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको ₹20000 निवेश करना होगा।

यदि आप और भी ज्यादा बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको ₹50000  से ₹100000 तक निवेश कर सकते हैं। जिससे आप लाखों रुपए महीना मुनाफा कमा पाएंगे। 

Banana Powder Business में कितना लाभ हो सकता है :-

Banana Powder Business में लाभ ही लाभ है। मात्र ₹50 निवेश कर आप लगभग 700 रुपए तक कमा सकते हैं। किसी भी बिजनेस में कितना मुनाफा होगा यह आपके पूंजी पर निर्भर करता है। आप जितना निवेश करेंगे आपको उतना ज्यादा लाभ होगा। अगर आप ₹20000 तक निवेश करते हैं तो ₹50000 महीना कमा सकते हैं। 

अगर आप ₹50 खर्च कर कच्चे केले का 1 किलो पाउडर बनाते हैं तो आप मार्केट में 700 से ₹800 किलो बेच सकते हैं। अगर आप 1 दिन में 5 केलो पाउडर भी बेचते हैं तो आप 3500 रुपए से ₹4000 तक कमा सकेंगे। 

Banana Powder Business में किन-किन मशीनों की आवश्यकता होती है :-

यह बिजनेस बहुत ही कम लागत में शुरू किया जाता है इसलिए इसमें ज्यादा मशीनों की आवश्यकता नहीं है। अगर आप घर से छोटे पैमाने पर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको बस  Knife, Greater and Mixer Grinder की आवश्यकता होगी। जोकि सबके घरों में आसानी से मिल जाती है। कुछ भी अलग से खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। 

वहीं अगर आप थोड़े बड़े पैमाने पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी।

  • Banana Washing Line
  • Banana Slicing Machine
  • Dryer Machine या Oven
  • Grinder Machine
  • Packaging Machine

Banana Powder बनाने की विधी :-

  • बनाना पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले उसे Banana Washing Line अच्छे से धो ले |
  • अब इसे Banana Slicing Machine की मदद से छोटे-छोटे पैसों में काट ले |
  • Dryer Machine या Oven की सहायता से इन छोटे-छोटे कटे हुए केले के टुकड़ों को डालकर अच्छी तरह से उससे सुखाएं।
  • Grinder Machine इस मशीन की सहायता से इन सूखे हुए टुकड़ों को ग्राइंडर में डालकर इसका पाउडर तैयार करें।
  • अब Packaging Machine  की मदद से इस पाउडर को अलग-अलग ग्राम की पाउच में या डिब्बे में  इसकी पैकेजिंग कर ले।

Banana Powder की Marketing कैसे करें :-

Banana Powder को बेचना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इस  बिजनेस के बारे में और बनाना पाउडर के फायदे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। इसलिए आपको बनाना पाउडर बेचने के लिए जिम वालों के पास, बेकरी वालों के पास, बिस्कुट बनाने वालो को, आइसक्रीम बनाने वाले को,  फूड सप्लीमेंट एवं आसपास के दुकानों में जा जाकर बेचना होगा। अगर एक बार आपके ग्राहक बन जाएंगे तो आपके  Banana Powder की बिक्री होते रहेगी और आर्डर आते रहेगा | 

निष्कर्ष :-

Banana Powder Business Idea : बहुत ही कम पैसों में शुरू करें केले के पाउडर का बिजनेस हर महीने होगी ₹50000 से भी ज्यादा कमाई, जाने कैसे? इस आर्टिकल में हमने आपको बेहतरीन बिजनेस आइडिया दिया है और इस बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते हैं |

आपको हमारा आज का आर्टिकल आपके काम का होगा और आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको इस टॉपिक से जुड़े कोई भी सवाल का जवाब चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

लाभदायक पोस्ट पढ़ें


Important Links

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Post navigation

Ahmed Ruhul Amin

हिंदी भाषा के माध्यम से सरकारी योजना, परीक्षा, नौकरी, तकनीक और ट्रेंडिंग जानकारी लिखना मुझे बहुत पसंद है.

Leave a Comment